पॉपलिन नगरी में खेलों के महाकुंभ का आगाज - जिला स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ

खेलकूद बिना समग्र विकास संभव नहीं - प्रजापत स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बढ़ेगा सौहार्द और भाईचारा - राजेंद्र विजय शौकत सोलंकी बालोतरा। मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की घोषणा संख्या-43 की अनुपालना में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का शुक्रवार को आगाज हुआ। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्टेडियम में विधिवत रूप से खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने ध्वजारोहण कर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलपिंक के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ की औपचारिक घोषणा एवं मार्चपास्ट की सलामी ली तथा खिलाड़ियो को खेल भावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत ने राज्य सरकार और खेल मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालोतरा जिला बनाने के बाद प्रथम बार राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आप ही खेलों में आगे बढ़ कर देश का प्रतिनिधित्व करे ऐसी कामना करता हूं। विधायक प्रजापत ने ब्लॉक स्तरीय खेलों में विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में सभी प्रतिभागीयों से आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ सभी खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान किया। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने बालोतरा जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में रिफाइनरी और कपड़ा उद्योग में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं, आप इसके लिए तैयारी करे और योग्य बने। विधायक ने युवाओं से अपील करते हुए योजनाओं का लाभ उठाने और दुसरो को भी योजनाओं से लाभान्वित करवाने की बात कही। हम सभी मिलकर जिले को प्रगतिशील और साफ सुथरा बनाएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने नवगठित जिले में पहली बार हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के शुभारंभ समारोह कार्यक्रम पर सभी को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से गांव गांव और ढाणी ढाणी में उमंग का माहौल तथा देश के प्रति कुछ भी कर गुजरने की भावना का विकास हो। खेल हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति का साधन है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जब हम जिले का प्रथम स्थापना दिवस मनाए उस समय सभी ग्राम पंचायत और विद्यालय स्तर पर खेल मैदान बने। उन्होंने जिले में खेलों के विकास हेतु आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर सौहार्द और भाईचारा की भावना को प्रोत्साहित करने और युवा पीढ़ी को एक नई राह और दिशा देने को कहा। कार्यक्रम के दौरान राधा द स्मार्ट स्कूल की छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, बालोतरा प्रधान भगवंत सिंह, नेता प्रतिपक्ष महबूब भाई सिंधी, सिवाना नगर पालिका सभापति रामनिवास आचार्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अध्यापकगण तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वरी चौधरी ने किया।

By Rajender Lahuaa | September 02, 2023 | 0 Comments

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का रोमांच जारी, ओलंपिक खेलों से बढ़ा खेलों का महत्व - राजेंद्र विजय

संवाददाता बालोतरा बालोतरा। नवगठित बालोतरा जिले में प्रथम बार आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में आमजन को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे। सोमवार को आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के टेनिस बॉल क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला पायला कल्ला और कल्याणपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कल्याणपुर टीम विजेता रही। पाटोदी और सिणधरी के बीच में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सिणधरी ने बाजी मारी। वही महिला वर्ग के टेनिस बॉल क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में बालोतरा में बायतु को पराजित कर विजेता बनी। इसी क्रम में फुटबाल खेल के पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबले में बायतु ने सिणधरी को हरा फाइनल में अपनी जगह बनाई। वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बायतु ने समदड़ी को पराजित कर विजेता बनी। कब्बड़ी के पुरुष वर्ग में पाटोदी टीम ने सिणधरी टीम को तथा बायतु टीम ने गिड़ा टीम को पराजित कर विजेता बनी। महिला वर्ग के कब्बडी खेल के फाइनल मैच में पायला कला ने गिड़ा को पराजित कर विजेता बनी। खेलो के अगले क्रम महिला वर्ग के खो खो का फाइनल मुकाबला गिड़ा और बालोतरा में बीच खेला गया जिसमें गिड़ा ने बाजी मारी। इस अवसर पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन से प्रदेश में खेलों का महत्व बढ़ा है। खेलों से एक स्वस्थ शरीर के साथ-साथ उत्कृष्ट व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इसके अलावा खिलाड़ियों में दूरदृष्टि एवं तत्काल निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है। हमें हार-जीत की चिंता ना करते हुए खेल भावना से खेलों को अपनाना चाहिए।

By Rajender Lahuaa | September 05, 2023 | 0 Comments

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलम्पिक खेल, टेनिस बाॅल क्रिकेट, फुटबाॅल एवं बाॅस्केटबाॅल की प्रतियोगिताएं पूर्ण

संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलम्पिक खेल के जिला स्तरीय मुकाबलों में सोमवार को कबड्डी, टेनिस बाॅल क्रिकेट, फुटबाॅल एवं बाॅस्केटबाॅल खेलों के मुकाबले हुए। मंगलवार को कबड्डी के फाईनल मुकाबलों के साथ जिला स्तरीय मुकाबले पूर्ण होंगे। 6 सितम्बर को समापन समारोह का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आज का परिणाम: मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवी सिंह ने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय खेलों में सोमवार को टेनिस बाॅल क्रिकेट, फुटबाॅल तथा बाॅस्केटबाॅल के फाईनल के मुकाबले हुए। टेनिस बाॅल क्रिकेट पुरूष वर्ग में बाड़मेर ग्रामीण की टीम ने धोरीमन्ना को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में फागलिया की टीम ने बाड़मेर को हराकर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फुटबाॅल महिला वर्ग में चौहटन ने बाड़मेर ग्रामीण तथा पुरूष वर्ग में कलस्टर 580 अंतरीदेवी कलस्टर की टीम ने चौहटन की टीम को हराकर प्रतियोगिता जीत ली है। वहीं बास्केटबाॅल पुरूष वर्ग के फाईनल में कलस्टर 584 बनाम कलस्टर 580 के मुकाबले में कलस्टर 580 अंतरीदेवी कलस्टर विजयी रही। कबड्डी पुरूष वर्ग में गडरारोड़ एवं गुडामालानी ने अपने सेमीफाईनल के मुकाबले जीतकर फाईनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं महिला वर्ग में गुडामालानी ने सेमीफाईनल मैच जीता।

By Rajender Lahuaa | September 05, 2023 | 0 Comments

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल 2023, जिला स्तरीय ओलंपिक खेलों का समापन, राज्य स्तर पर बालोतरा को अव्वल रखने का आव्हान

विधायक एवं जिला कलेक्टर ने किया विजेताओं को पुरस्कृत 158 खिलाड़ी करेंगे राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व संवाददाता बालोतरा बालोतरा। जिले में प्रथम राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के अन्तर्गत बुधवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं उनके राज्य स्तर पर विजेता बनने की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कहा कि जिला बनने के बाद तुरंत प्रभाव से खेलों का आयोजन करवाया। उन्होंने जिला स्तर पर विजेता टीम को राज्य स्तर पर भी परचम लहराकर जिले का नाम रोशन करने की कामना की। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर कहा कि इन योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा है। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ने महिला सशक्तिकरण में बड़ा कदम है। मोबाइल को लेकर महिलाओं में उत्साह का माहौल है। मोबाइल पाकर मातृशक्ति राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होगी। विधायक प्रजापत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री आज कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे और जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल के रूप में राजस्थान में अनूठी व अच्छी शुरूआत की गई है जिसमें सभी नौजवानों, युवाओं, छात्रों, हर आयु वर्ग के लोगों को खेलने तथा अपनी प्रतिभा तरासने का मौका दिया गया है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी एनजीओ, ट्रस्ट और संस्थाओं का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर पंवार के कहा कि खेलों के आयोजन में निर्णायक मंडल ने निष्पक्ष भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी छगनलाल राठौड़ ने बताया कि 01 सितंबर से 06 सितंबर तक राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 1281 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें 605 पुरुष खिलाड़ियों और 676 महिला खिलाडियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता टीमों के 158 खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल जिले का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, नेता प्रतिपक्ष महबूब खान सिंधी, शारीरिक शिक्षक समेत जनप्रतिनिधि,खेल प्रेमी, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

By Rajender Lahuaa | September 07, 2023 | 0 Comments

67वीं जिला स्तरीय प्रारम्भिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

संवानदाता भरत जाखड़ सिणधरी। उपखण्ड के राउप्रावि भलखाड़ी मोतीसरा में रविवार को 67 वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग बाक्सिंग एवं जूडो खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 14 आयु वर्ग की बालिकाओं की बाक्सिंग एवं जूडो की टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा के के विश्नोई ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व को बताते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक आरलेपी हरदाराम चौधरी ने भी भामाशाह, ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस पावन सानिध्य पारसमल महाराज जेतेश्वर धाम भलखाड़ी, बालकानंद मंहत जोगानंद मठ भलखाडी़, गोमाराम लेगा पूर्व प्रधान सिणधरी भाजपा मण्डल अध्यक्ष सिणधरी, ईश्वरराम जाखड़ ब्लाक शिक्षा पायला कल्ला, ठाकराराम सारण सरपंच प्रतिनिधि मोतीसरा, ताजाराम सियाग विधानसभा प्रभारी आरलेपी, मगाराम बेनिवाल ब्लाक अध्यक्ष, लाला राम माचरा उपसरपंच मोतीसरा, ठाकरा राम सांई श्याम एन्टरप्राईजेज सामख्यालि गुजरात, रणछोड़ माचरा, भोमाराम साऊ, सताराम सारण, मलाराम सारण सहित कहीं भामाशाह मौजूद रहें।

By Rajender Lahuaa | September 11, 2023 | 0 Comments

पदको का लगाया अर्ध शतक, कुश्ती में रतेऊ व पटाली नाडी स्कूलों को मिले 51 पदक। 30 गोल्ड,7 सिल्वर,14 कांस्य के साथ एक तरफा कब्जा

संवाददाता चंदन चौधरी गिड़ा। क्षेत्र के लापुन्दड़ा में चल रही 67 वीं जिला स्तरीय सीनियर वर्ग बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में रतेऊ व पटाली नाडी के छात्राओ के बाद लगातार छात्र पहलवानों का दबदबा रहा। जिसमे दोनो वर्गो में रतेऊ व पटाली को 12, 12 गोल्ड मेडल, रतेऊ को चार व पटाली नाडी को एक-एक सिल्वर वहीं रतेऊ को 10 व पटाली नाडी को एक कांस्य के साथ कुल 40 पदक हासिल कर चेम्पियन रहे। वहीं गिड़ा के मानपुरा गिड़ा में चल रहीं अंडर 14 वर्षीय छात्र छात्रा कुश्ती खेलकूद में बालक वर्ग में रतेऊ को 3 गोल्ड, एक सिल्वर व दो कांस्य वहीं पटाली नाडी ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर व एक कांस्य के साथ भी चेम्पियन रही। वही पटाली नाडी टीम प्रभारी कैलाश कुमार व कोच तेजसिंह, गोकल बाना ने बताया कि जूनियर बालिका व बालिका वर्ग में पंद्रह गोल्ड, दो सिल्वर व दो कांस्य पदक के चेम्पियन रहकर पंद्रह पहलवानों का स्टेट चयन होने पर खुशी जाहिर की। वही रतेऊ प्रभारी जेठा राम सहारण व कोच खुमाराम, दल प्रभारी नारायण ने बताया कि रतेऊ ने सीनियर वर्ग में बालक और बालिका वर्ग में कुल पंद्रह गोल्ड, चार सिल्वर व बारह कांस्य मेडल जीते। गोकुल बाना ने बताया कि कुश्ती भार वर्ग की जूनियर व सीनियर भर वर्ग की छात्र-छात्रा की चारों ट्रॉफी रतेऊ व पटाली नाडी का कब्जा रहा। इस जीत पर पटाली नाडी सरपंच चुतरा राम, रतेऊ सरपंच भूरा राम गोदारा, प्रिंसिपल हिमथाराम, अशोक कुमार, यशोदा कुमारी, भावना शर्मा, चैनाराम वाम्भू, दीपा राम, देव महिया, चंदन फौजी, भूराराम वाम्भू, देवेंद्र सहारण, कैलाश रिणवा, हुकमा राम जाखड़ ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। राज्य स्तर पर चयनित पहलवान बालक वर्ग सिरोही जिले में राज्य स्तर पर बालोतरा का प्रतिनिधित्व करेंगे और बालिका वर्ग के पहलवान बाली पाली में बालोतरा का प्रतिनिधित्व करेगी।

By Rajender Lahuaa | September 12, 2023 | 0 Comments

जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल, बालिका वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विजेता व बालक वर्ग में राउमावि नाथोनी जाणियों की ढाणी विजेता

संवाददाता बायतु बायतु। 67 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयुवर्ग नेटबॉल प्रतियोगिता राउमावि नाथोनी जाणियों की ढाणी बायतू में आयोजित प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुराना गांव बायतू विजेता व राउमावि भोजासर उपविजेता रही। बालक वर्ग में राउमावि नाथोनी जाणियों की ढाणी विजेता व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुराना गांव बायतू उपविजेता रही। फाइनल मैच पीईईओ रामाराम गोदारा, प्रधानाचार्य मोटाराम सऊ ने टॉस करवाकर प्रारम्भ किया। प्रतियोगिता संयोजक वरिष्ट शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र जाखड़ व राकेश बाना ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर वरिष्ट शारीरिक शिक्षक महादेव पंवार, दमाराम, मोटाराम गोदारा, इमियो ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहे। इस दौरान शिक्षक मूलाराम माचरा, भवानी गोदारा, प्रभुराम बेनीवाल ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

By Rajender Lahuaa | September 12, 2023 | 0 Comments

67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह संपन्न

संवाददाता पायला कला पायला कला। पंचायत समिति क्षेत्र के राउमावि पायला खुर्द द्वितीय में 9 सितम्बर शनिवार से शुरू हुए 67 वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग बॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का 12 सितम्बर मंगलवार को समापन समारोह संपन्न हुआ। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की छात्रा 17 व 19 आयु वर्ग की बालिकाओं की कुल 13 बॉलीबॉल की टीमों ने भाग लिया। इस खेलकुल प्रतियोगिता में छात्रा 17 वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान पर राउमावि धीरा समदड़ी और द्वितीय स्थान राउमावि सिलोर सिवाना एवं छात्रा 19 वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान पर राउमावि सिलोर सिवाना और द्वितीय स्थान पर राउमावि लोलावा पायला कला और तृतीय स्थान पर राउमावि गोदरियों की ढाणी बायतु टीमें रही। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाडियों एवं दर्शको के लिए भोजन, चाय- नाश्ता और रहने की उत्तम व्यवस्था सरपंच बतवंत सिंह पायला खुर्द की तरफ से रखी गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों के खिलाडियों को मोमेंटो एवं मैडल से सम्मानित किया गया जिसकी व्यवस्था भामाशाह इमाम खान पायला खुर्द की तरफ से की गई एवं रूपाराम सांई द्वारा मंच संचालन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल माचरा प्रधान पायला कल्ला, विशिष्ट अतिथि बलवंत सिंह सरपंच पायला कल्ला, दमाराम सरपंच रामदेवरा, बांकाराम जांगिड़ पंचायत समिति सदस्य, रणछोड़ माचरा ब्लाक अध्यक्ष आरएलपी पायला कला, इमाम खान भामाशाह अन्य लोग मौजूद रहे।

By Rajender Lahuaa | September 13, 2023 | 0 Comments

67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न

संवाददाता भरत जाखड़ सिणधरी। उपखण्ड के राउप्रावि भलखाड़ी मोतीसरा में 10 सितम्बर रविवार से शुरू हुए 67 वीं जिला स्तरीय छात्रा व छात्र वर्ग बाक्सिंग एवं जूडो खेलकूद प्रतियोगिता का 13 सितम्बर बुधवार को समापन समारोह संपन्न हुआ। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विजेता राउमावि पायला खुर्द मोतीसरा और उपविजेता स्थान राबाउप्रावि जानन मा का नाडा एवं जुडो खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में विजेता साथ राउमावि पायला खुर्द मोतीसरा व उपविजेता राउमावि मूल की ढाणी और साथ ही बाक्सिंग खेलकूद प्रतियोगिता मे विजेता राउमावि पुनियों की ढाणी व उपविजेता राउमावि पायला खुर्द टीमें रही। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाडियों एवं दर्शको के लिए भोजन की व्यवस्था ठाकराराम सारण सरपंच मोतीसरा, मोतीराम सऊ, पारसमल, भगाराम सियोल, थानाराम कासनिया, सताराम सारण, दीपाराम महाराज, खीयांराम लेघा, देवाराम देवासी, चेतनसिंह व टेंट व्यवस्था ठाकरा राम सारण सरपंच मोतीसरा, बैंग भेंटकर्ता रणछोड़ माचरा, साफा व माला ठाकराराम, सांई स्मृति चिन्ह भगवानाराम सारण, चाय व्यवस्था किस्तुराराम नामा सहित कहीं भामाशाह द्वारा राशि दी गयी। जोगा राम भाम्भु द्वारा मंच संचालन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि ताजाराम पूर्व प्रधान व पीसीसी सदस्य कांग्रेस, अध्यक्षता चुन्नीलाल माचरा प्रधान पायला कल्ला, बलवंत सिंह सरपंच पायला खुर्द, बांकाराम जांगिड़ पंचायत समिति सदस्य, रणछोड़ माचरा ब्लाक अध्यक्ष आरएलपी पायला कला, ठाकरा राम सारण सरपंच मोतीसरा, महंत पारस राम महाराज जेतेश्वर धाम भलखाड़ी, बालका नंद महाराज जोगानंद मठ, चेनाराम जीनगर भामाशाह अन्य लोग मौजूद रहे।

By Rajender Lahuaa | September 14, 2023 | 0 Comments

पाटोदी : वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रिछोली का दबदबा

शौकत सोलंकी पाटोदी। 67 वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 33 टीमों को पछाड़कर बालोतरा जिले का वॉलीबॉल खिताब रिछोली ने अपने नाम किया। इस दौरान टीम के गाँव में आने पर टीम प्रभारी शा. शि.केशरदेव, शा. शि. महिपाल सिंह, प्रधानाचार्य फरीद खान और समस्त खिलाड़ियों का गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच भंवरू खां, अध्यापक विक्रम सिंह, व. अ. सोहनलाल, युवा कांग्रेस बायतु उपाध्यक्ष यासीन राजड़, जमाल खाँ, रमजान खां, प. शि. युसुफ खान, इब्राहिम खां, जुसब खाँ, जमाल खां, एलियास खां, सलीम खां, अरबाज खां, नसीर खान, अनवर अली एवं समस्त ग्राम वाली मौजूद थे। टीम के तीन खिलाड़ियों रमजान खान, असरफ अली और फिरोज खान का राज्य स्तर पर चयन होने पर सरपंच भवँरू खान व समस्त ग्राम वासियों ने बधाई दी।

By Rajender Lahuaa | September 15, 2023 | 0 Comments

ट्रेंडिंग पोस्ट

Hot Categories

82
207
310
296