बालोतरा ब्युरो बालोतरा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय के निर्देशानुसार शनिवार को उपखंड अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों के आवास स्थल का निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को खिलाड़ियों के आवास स्थल माली समाज भवन, हनवंत सराय, अग्रसेन भवन का निरीक्षण कर खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन व रहने की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और बेहतर खेल दिखाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों को आवास स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन और शुद्ध पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास स्थल पर नियमित रूप से साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, सीबीईओ छगन लाल राठौड़ समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता मनोहर लाल पंवार बायतु। केंद्रीय मंत्री व बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी व पच्छिमी रेल मंडल जोधपुर के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ बायतु रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम का यह निरीक्षण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बायतु स्टेशन को डेवलप करने की योजना है। बायतु स्टेशन पर नए वेटिंग हाल का निर्माण का भी प्रस्ताव है। डीआरए ने पूरे बारीकी से स्टेशन पर एक-एक चीज का मुआयना किया। कैलाश चौधरी व डीआरएम करीब एक घंटे तक स्टेशन के सभी भाग का घूम-घूम कर जायजा लेते रहे। उन्होंने स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाली फुट ओवरब्रिज एवं पूरे सर्कुलेटिग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। डीआरएम के आगमन को लेकर स्टेशन मास्टर से व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद कैलाश चौधरी व डीआरएम का का स्वागत किया व अपनी मांगे रखी स्टेशन को सौंदर्यीकरण, स्टेशन का विस्तार एवं यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है। इस पर के केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर जल्दी पूरी की जाएगी। इस मौके पर व्यपार मण्डल से रूपाराम जाणी, बायतु भोपजी सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र चौपड़ा भाजपा मण्डल महामंत्री राकेश जैन, कुम्भाराम धतरवाल, हनुमान जाणी, शम्भु प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। बाड़मेर जिले में इंदिरा रसोई संचालित करने एवं नए स्थानो पर इसकी शुरूआत करने के लिए सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान इंदिरा रसोई संचालन से जुड़े विविध पहलूओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला कलक्टर अरूण पुरोहित एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट के निर्देशानुसार सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजीविका महिला सहायता समूह कलस्टर को नगरपालिका की संचालित इंदिरा रसोई का भ्रमण करवाकर उसके संचालन संबंधी सिस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आजीविका डीपीएम नरपतसिंह, विकास अधिकारी महेश चौधरी, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश जैन एवं नगर परिषद प्रतिनिधि गणपत विश्नोई ने इंदिरा रसोई संचालन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर इंदिरा रसोई को संचालित करने वाली महिला सहायता समूह कलस्टर और ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। खनन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए डीएमएफटी के कार्यो की सोमवार को जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य खनन क्षेत्रों में आधारभूत संसाधन जुटाना है ताकि खनिज श्रमिकों एवं इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इसलिए योजना की मंशा के अनुरूप स्वीकृत कार्य को समय पर पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है ताकि इसका सही मायने में लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने पिछले तीन साल के बकाया कार्यों को 30 सितंबर तक पूर्ण करने को कहा। साथ ही अपूर्ण कार्यों को लम्बे समय तक पूर्ण नहीं करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए बर्ष 2019 -20 के अधूरे कामों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने आगामी गत वर्ष में योजना के तहत शिव उपखंड मुख्यालय पर स्वीकृत कॉलेज भवन तथा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सीएचसी के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने गत 3 वितीय वर्ष में स्वीकृत कार्य की विस्तृत समीक्षा की एवं अपूर्ण कार्यों को इस माह की समाप्ति तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर बताया कि डी.एम.एफ.टी. के कार्यो को समय पर पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को अधिकतम रोजगार मिल सके। उन्होंने सभी विभागों से उन्हें आवंटित कार्य समय पर पूरा करने को कहा। इससे पूर्व खनन अभियंता भगवान सिंह भाटी ने विस्तृत एजेंडावार जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी एस गजराज के निर्देशन में सेन्ट्रल एकेडमी एवं प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में बच्चो को कृमि नाशक दवा खिलाकर किया गया। सीएम्एचओ डॉ गजराज ने बताया की बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण एवं बौद्धिक विकास के लिए उन्हें कृमि संक्रमण से बचाने को लेकर जिले में जिले में चार सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान एक से 19 साल तक की उम्र के लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। पेट में कीड़े कृमि से निजात दिलाने वाली यह दवा जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निशुल्क उपलब्ध होगी। वंचित बच्चों को 11 सितंबर को मॉपअप दिवस आयोजित कर दवा दी जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को आशाओ को जिला मुख्यलय पर प्रशिक्षण दिया गया। एडिशनल सीएम्एचओ डॉ हरेंदर भाकर ने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है, जिस कारण पेट की आंतों में कृमि उत्पन्न होने से शरीर के पोषक तत्वों को वे खा जाते हैं। इस कारण खून की कमी और कुपोषण के साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि संबंधित सभी विभाग आपसी समन्वय कर शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाना सुनिश्चित करें। लाभार्थी बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और किसी भी स्तर पर कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यदि अवकाश आदि के चलते दोनों दिवस पर बच्चे दवा से वंचित रह जाते हैं तो आगामी किसी दिवस पर वंचित बच्चों को दवा खिलाई जाए ताकि जिले में एक भी बच्चा दवा से वंचित न रहे। जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता या भूख नहीं लगती तो यह कृमि की समस्या हो सकती है। इसलिए दवा दी जानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली चूरा बना कर चम्मच में पानी साथ पिलाई जाएगी, जबकि दो से तीन साल के बच्चों को एक पूरी गोली चूर कर पानी के साथ और तीन से 19 साल के बच्चों व किशोर-किशोरियों को एक पूरी गोली चबा कर पानी के साथ दी जाएगी। बच्चो में कृमि नियंत्रण से खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, बोद्धिक विकास में सुधार, कार्यक्षमता में बढ़ोतरी आदि फायदे होते है। बच्चो को दवा व गोली खाली पेट नहीं खानी चाहिए। कार्यक्रम के दोरान डीपीसी राकेश भाटी, प्रिंसिपल जीएनएमटीसी शंकर भवानी, एनओ हुकम सिंह, पीएचएस भगवानचंद, चैलाराम, पीएचएम मूलशंकर दवे, प्रिंसिपल सेन्ट्रल एकेडमी प्रीति कोठारी, विनय दवे, चांदनी सूखानी, आशा सहयोगिनी लहरों, डाई, पुष्पा आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता भरत जाखड़ सिणधरी। उपखण्ड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर युएसएड मोमेंटम व धारा संस्थान के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करडाली नाडी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एड मानजी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नालो की ढाणी स्कूल में रखा गया। धारा संस्थान के सिणधरी ब्लॉक के कम्यूनिटी मोबिलाइज़र मोटा राम मेघवाल ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो के लिए टीकाकरण के महत्व को विस्तार से समझाया गया और उन्हें संदेश दिया गया कि कोई भी बचा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे सभी जरूरी टीके सही उम्र और समय पर लगने चाहिए। गर्भवती महिला को टीटी के दोनों टीके सही समय पर लगवा लेना चाहिए व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट्स आई. पी.400mg की टेबलेट खिलाई गई। कार्यकर्म में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करडाली नाड़ी के प्रधानचार्य उम्मेदाराम चौधरी ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है शरीर में थकावट बनी रहती है और संपूर्ण शारिरिक व मानसिक विकास में विपरीत प्रभाव पड़ता है इससे बचाव के लिए जरूरी है कृमि नाशक दवा एवं स्कूल के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तीजो देवी, आशा धापू, नेनु और बच्चे आदि मौजूद रहे।
आपातकालीन सेवाओ हेतु ममता एक्सप्रेस एवं 104 की सुविधा आपातकालीन स्तिथि हेतु कंट्रोल रूम स्थापित संवाददाता बालोतरा बालोतरा। प्रदेश में 108 एंबुलेस कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आमजन को आपातकालीन सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु जिले में आवश्यक व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है, ताकि किसी को परेशानियो का सामना नहीं करना पड़े। सीएम्एचओ डॉ ताराचंद ने बताया की जिले में वर्तमान में जिला बालोतरा में 104 एम्बुलेंस-8, ममता एक्सप्रेस-5 व 108-13 एम्बुलेंस संचालित है, 108 के कमचारियो के हड़ताल पर होने के कारण जिले 104 एम्बुलेंस व ममता एक्सप्रेस से आपातकालीन सेवाओ में सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, डॉ ताराचंद ने बताया कि जिले में आपातकालीन की स्तिथि नियंत्रण में है, आमजन को बेहतर सुविधा हेतु जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम नम्बर 7665627335 स्थापित किया गया है। कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय द्वारा 3 बेस एम्बुलेंस लगाने का आदेश जारी किया गया है। एम्बुलेंस की सुविधा हेतु संजय जांगिड मोबाईल नम्बर 8209033626 व ममता एक्सप्रेस हेतु श्रवण सिंह मेहता मोबाईल नम्बर 9587170295 से संपर्क कर सहायता ली जा सकती है। 108 एंबुलेस कर्मचारियों की हड़ताल के चलते नए कार्मिको को लगाने हेतु प्रक्रिया जारी है। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने चेतावनी देते हुए 108 एंबुलेंस की सर्विस देने वाली कंपनी जीवीके को पाबंद किया है कि वह टेंडर के प्रावधानों के अनुरूप सेवाओं का संचालन शुरू रखें। मेडिकल डिपार्टमेंट की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि 108 और 104 एंबुलेंस सेवा को सरकार ने रेस्मा एक्ट के तहत अति आवश्यक सेवाएं घोषित कर रखा है। हमने मरीजों की समस्याओं को देखते हुए 108 और 104 एंबुलेंस सेवा निरंतर जारी रखा है।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देश अनुसार बाड़मेर शैक्षणिक सत्र 2023-24 का पुरुष अध्यापको के प्रशिक्षण शिविर में स्काउट मास्टर महिला अध्यापिकाओं के लिए गाइड कैप्टन 10 से 18 साल के बालक बालिकाओं के लिए किस प्रकार योग्यता अभिवृद्धि करे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 01 सितंबर से 07 सितंबर 2023 तक डाइट बाड़मेर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में बाड़मेर व बालोतरा जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों से कुल 116 संभागी शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। माननीय शिक्षा निदेशक महोदय ने चरणबद्ध तरीके से सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधि को अनिवार्य किया है। प्रशिक्षण के इन दिनों में महिला और पुरुष शिक्षक शिक्षिकाओं को अनवरत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें - असुविधाओं को कैसे सुविधाओं में तब्दील किया जा सकता है, जंगल में रहना, स्काउटिंग का इतिहास, खेलो के माध्यम से विकास, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बीपी सिक्स, योगा, ग्रुप गठन प्रक्रिया, स्काउटिंग संचालन प्रक्रिया, प्राथमिक सहायता के विभिन्न तरीके, सिगनलिंग, दिशा ज्ञात करने के लिए विभिन्न तरीके, कंपास, दीक्षा संस्कार, नेतृत्व के गुण, प्रधानमंत्री प्रतियोगिता और आपदाओं के समय किस प्रकार खुद को सुरक्षित करते हुए जनहानि को कैसे रोका जा सकता है। अथवा जनहानि पर नियंत्रण किस प्रकार पाया जा सकता है इन समस्त विषयो पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सी ओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर के पंचम दिवस शिविर का निरीक्षण जोधपुर संभाग के asoc बाबु सिंह राजपुरोहित द्वार शिविर का अवलोकन किया गया, शिविर की व्यवस्था व संचालक टीम की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी की बाड़मेर जिले की टीम बहुत मेहनत से कार्य कर रही है और जिले की गतिविधियां पुरे राजस्थान में बेहतर है। इस शिविर में रात्रि में कैंप फायर का आयोजन किया गया, शिविर में अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के रोवर लीडर डा आदर्श किशोर जाणी ने की में शिविर संचालक स्काउट डूंगरा राम जाखड़ व गोपाल गर्ग, कब मास्टर का संचालन चम्पा लाल परिहार गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स का शकुंतला पाण्डे संचालन कर रहे हैं तथा सहायक संचालन मंडल में मनोहर लाल शर्मा, रघुनाथ वाघेला,दला राम,मनोज कल्याण, अर्जुन राम, रिडमल राम, दीपाराम, मोहिनी विश्नोई, विजेता चौहान, हीरानाथ गोस्वामी, सर्विस रोवर मुकेश सुथार व हनुमान राम उपस्थित रहे और विभिन्न मौकों पर अलग-अलग प्रशिक्षण इनके द्वारा दिया जा रहा है।
संवाददाता बालोतरा बालोतरा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय के निर्देशानुसार शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु उपखंड अधिकारी राजेश कुमार और पुलिस प्रशासन के साथ पार्किंग स्थानों का चयन करने हेतु शहर भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा, नगर परिषद अधीक्षण अभियंता योगेश कुमावत एवं सब इंस्पेटर शारदा विश्नोई साथ रहे। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा शहर के क्षत्रियों का मोर्चा, नाहटा चिकित्सालय के समीप, नया बस स्टैंड और द्वितीय फाटक के पास पार्किंग स्थानों का निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु पार्किंग स्थानों के चयन के साथ, शहर में बसों के ठहराव के लिए उचित स्थान सुनिश्चित किया जाएगा जिससे आमजन को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
पंचायत समिति सभागार में माननीय मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ जिला कलक्टर ने किया पॉलिसी का वितरण गुड गवर्नेंस का उत्कृष्ट उदाहरण है राजस्थानः मुख्यमंत्री संवाददाता बालोतरा बालोतरा। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ समारोह कार्यक्रम बुधवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को प्रतिबद्धता के साथ सुशासन देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। जनहितैषी योजनाओं को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारकर राज्य सरकार ने गुड गवर्नेन्स का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा देशभर में हो रही है। गहलोत बुधवार को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में भीलवाड़ा दुग्ध संघ के नवीन संयंत्र तथा अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया गया है। इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि लंपी के दौरान मृत गायों के लिए 40-40 हजार रुपए प्रति गाय की आर्थिक सहायता दी गई। पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन कुर्क होने से रोकने के लिए कानून बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से महिलाओं को इंटरनेट युक्त निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून बनाकर आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार दिया गया है। 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार तथा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अपने कुशल प्रबंधन से राज्य देशभर में अग्रणी रहा। राज्य सरकार का ‘भीलवाड़ा मॉडल’ भी पूरे देश में चर्चा का विषय रहा। मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं गहलोत ने इस दौरान पशुधन सहायक का पदनाम पशुधन निरीक्षक करने, प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सा अधिकारियों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह विशेष परियोजना भत्ता तथा पशुधन सहायक, पशुधन प्रसार अधिकारी का विशेष हार्ड ड्यूटी भत्ता 500 रुपए किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ इस दौरान गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है। इसमें प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इस दौरान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 18.33 लाख लाभार्थियों को जुलाई माह की 77.68 करोड़ रुपए की सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 173 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर राजेंद्र विजय द्वारा 20 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, प्रतिपक्ष नेता महबूब खान सिंधी, कामधेनु बीमा योजना के नोडल अधिकारी डॉ अविनाश पटेल समेत जनप्रतिनिधिगण और लाभार्थी उपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024