1 महीने बाद पुलिस ने जोधपुर से पकड़ा, 2 हमलावर जेल में..
1 महीने बाद पुलिस ने जोधपुर से पकड़ा, 2 हमलावर जेल में..
जैसलमेर । जैसलमेर के भणियाना इलाके में स्थानीय पत्रकार पर हमले के एक और आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की। हमलावर मूल सिंह जोधपुर में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे तकनीकी मदद से घटना के करीब 1 महीने बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी मूल सिंह से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि भणियाना इलाके के स्थानीय पत्रकार हीराराम मेघवाल पर 12 मई की रात एक गाड़ी में आए 4 युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर हालत में हीरा राम को जोधपुर ले जाया गया जहां आज भी हीरा राम अपना इलाज करवा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हमलावरों को पहले गिरफ्तार किया।
टीम बनाकर जोधपुर से पकड़ा आरोपी को
मामले की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर पुलिस ने टीम बनाई। भणियाना थाना के हेड कॉन्स्टेबल सुखराम के नेतृत्व में टीम लगातार आरोपियों के पीछे चल रही थी। पुलिस ने तकनीकी मदद से मूल सिंह को खोजने में सफलता हासिल की। मूल सिंह जोधपुर में ही जगह बादल बादल कर रह रहा था। भणियाना थाना पुलिस ने पुलिस थाना खेड़ापा, जोधपुर की सहायता से आरोपी मूलसिंह राजपूत (31) निवासी सिल्ली, पुलिस थाना खेड़ापा, जोधपुर को गिरफ्तार किया। इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी आरोपियों को लेकर मूल सिंह से पूछताछ जारी है।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0