दो मुख्य आरोपियों को कोर्ट ने 27 मई तक भेजा जेल
दो मुख्य आरोपियों को कोर्ट ने 27 मई तक भेजा जेल
सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने वाले दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को कोर्ट ने 27 मई तक के लिए जेल भेज दिया है। यह इस मामले में दोनों आरोपियों की चौथी पेशी थी। दोनों बीते 16 अप्रैल से पुलिस हिरासत में हैं।
इससे पहले बीते 29 अप्रैल को हुई पेशी में दोनों को स्पेशल मकोका जज ए.एम पाटिल ने 8 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।
राजस्थान से हुई पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी :
मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद रफीक चौधरी के रूप में हुई, जिसे राजस्थान में हिरासत में लिया गया।
विडियो शूट करके अनमोल बिश्नोई को भेजा था :
चौधरी ने गोलीबारी से ठीक दो दिन पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने 12 अप्रैल को अभिनेता के आवास की रेकी करते हुए एक वीडियो भी शूट किया था और उसे अनमोल बिश्नोई को भेजा था।
शूट आउट के लिए बिश्नोई से मिला था फंड
अधिकारियों के मुताबिक, चौधरी को शूटआउट के लिए बिश्नोई से फंड मिला था। चौधरी ने शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को कई मौकों पर पैसे दिए थे। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि योजना को अंजाम देने के लिए गुप्ता और पाल को कितने पैसे मिले थे।
सूत्रों के अनुसार, चौधरी ने 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को कुर्ला में दोनों शूटरों से मुलाकात की थी। चौधरी के फोन से कुछ और वीडियो बरामद हुए हैं जिनकी पुष्टि की जा रही है।
पुलिस कस्टडी में अनुज ने की आत्महत्या :
1 मई को गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनुज के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई है। हालांकि, थापन के भाई अभिषेक ने दावा किया कि पुलिस ने उसकी हत्या कर दी है। वह ऐसा नहीं था, जो आत्महत्या करे।
मामले में मृतक के पैतृक गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की। उन्होंने कहा कि एक तरफ सुपरस्टार सलमान खान हैं और दूसरी तरफ मजदूर हैं। दबाव में आकर पुलिस ने उसे मार डाला और आत्महत्या का रूप दे दिया।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से पकड़ा था। दोनों ने इस घटना के लिए हथियार मुहैया कराए थे। दोनों कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
यह गोलीबारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के आदेश पर की गई थी।
14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग :
14 अप्रैल को बाइक सवार दो आरोपियों ने मौके से भागने से पहले बॉलीवुड अभिनेता के घर के बाहर चार राउंड फायरिंग की थी। जब गोलीबारी हुई तब सलमान खान अपने घर पर ही मौजूद थे।
दो दिन बाद गुजरात से पकड़े गए थे आरोपी :
इसके दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने सागर पाल और विक्की गुप्ता को मुंबई पुलिस ने गुजरात के भुज से हिरासत में लिया था। दो अन्य आरोपियों सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन को भी पिछले महीने के अंत में गिरफ्तार किया गया था।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0