थाली बजाकर नन्ही परी का किया स्वागत
थाली बजाकर नन्ही परी का किया स्वागत
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
बाड़मेर । बेटी और बेटे में कोई भी फर्क नहीं होता। इस बात को सार्थक किया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी ने। भाटी की पत्नी ने एक नन्ही बेटी को जन्म दिया, जिससे पूरे घर मे खुशी का माहौल छा गया। रविवार को दोपहर बेटी के गृहप्रवेश पर बड़ी बेटी लाडो कायरा भाटी ने थाली बजा कर स्वागत किया गया और मिठाई बाँट कर खुशी मनाई गयी। बेटी के दादा भगवानाराम एवं दादी ने कहा कि हमारे परिवार में नन्ही परी ने जन्म लिया है पुरे परिवार में खुशिया छाई हुई है, उन्होंने लोगों को इस बात का संदेश दिया कि बेटे के जन्म पर हम खुशी से थाली बजाते है तो बेटी के जन्म पर भी उतनी ही खुशी मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार में हमेशा बेटे और बेटी को समान समझने के बारे में शिक्षा दी है। समाज में प्रत्येक व्यक्ति ऐसा कदम उठाए तो महिला को समाज में उसका योग्य सम्मान मिलने में देर नहीं लगेगी। इससे समाज की दशा और दिशा में निश्चित रूप से बदलाव आएगा। पूर्ण शिक्षित भाटी परिवार ने बताया कि वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं मानते। परिवार में दोनों की परवरिस समान रूप से की जाती है। राकेश भाटी ने बताया की लाडो के जन्म लेने के बाद खुशियां मनाई गईं, एवं पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है, घर में थाली बजाई गई, गोद में नन्हें मेहमान के आने का स्वागत किया गया ये खुशी कोई आम नहीं बेहद खास है, क्योंकि ऐसा समां बंधा है जो आमतौर पर बेटे के जन्म पर बंधता है, भाटी ने कहा की बेटियों के जन्म को खास बनाने के जिले में पधारो म्हारी लाडो कार्यक्रम के तहत विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर केक काटकर बेटियों का जन्मदिवस मनाया जाता रहा है । बेटियाँ है अनमोल इन्हें आगे बढ़ने दो, गगन चूमने दो।।
इस मौके पर संजय भाटी, दक्ष भाटी, पुष्पा भाटी, कैलाश, कायरा, प्रियंका, प्रभाष, अनीता, राजेश कुमार, मनीष कुमार, भगवानचंद, चैलाराम एवं सगे सम्बन्धी मौजूद रहे ।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0