डेंगू रोकथाम: एक सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी है
डेंगू रोकथाम: एक सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी है
बाड़मेर । राष्ट्रीय डेंगू दिवस हर साल 16 मई को मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को डेंगू बुखार के प्रति जागरूक करना है, डेंगू वायरस संक्रमित मादा मच्छरों मुख्य रूप से एडीज मच्छर के काटने से लोगों के बीच फैलता है, गर्मी के दिनों में सबसे अधिक लोग डेंगू के शिकार होते हैं | आमजन में जागरूकता के लिए स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव मितल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया | डॉ मितल ने बताया कि हर वर्ष 16 मई को नेशनल डेंगू दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य डेंगू जैसी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है, यह दिवस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से मनाया जाता है, क्योंकि आज भी लोगों के बीच डेंगू जैसी गंभीर बुखार के प्रति जागरुकता की कमी है, इसलिए डेंगू डे को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इस खतरनाक बीमारी से जागरूक करना है, इस साल 2024 के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम “डेंगू रोकथाम एक सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी है”, वहीं साल 2023 में डेंगू दिवस की थीम का नाम डेंगू को हराने के लिए समझदारी का उपयोग करें था, गौरतलब है कि हर साल डेंगू दिवस की अलग-अलग थीम रखी जाती है | डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रेमचंद दीपन ने कहा कि नेशनल डेंगू दिवस का महत्व खास है, डेंगू के बारे में जागरूकता बढ़ाने और निवारक उपायों को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है, डेंगू बीमारी को नियंत्रित करने और खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति लोगों को जागरूक करना है, यह बुखार एडीज मच्छरों के काटने के 5 से 6 दिन बाद लोगों के बीच देखने को मिलता है, डेंगू मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है तो इसकी रोकथाम के लिए सबसे पहले मच्छरों से बचाव जरूरी है । मच्छरों से बचने के लिए लंबी बाजू वाले कपड़े पहनें, पैरों को भी ढककर रखें, लाइट कलर के कपड़े गर्मी से तो बचाते ही हैं साथ ही मच्छरों से भी, मच्छर डार्क कलर की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। नियमित रूप से नालियों, गमलों और अन्य जगहों की जांच करते रहें, उनमें पानी न जमा होने दें, इसमें डेंगू के लार्वा पैदा हो सकते हैं । मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी, स्प्रे का प्रयोग करें । घरों में कुछ खास तरह के पौधे लगाने से भी मच्छर दूर रहते हैं। इस दोरान डीपीसी डॉ जावेद, डीपीएम एनयुएचएम अरविंद सांगवा, योगेश रामावत, प्रवीण संखलेचा, नरेश सोनी, प्रेंम नामा तथा बाड़मेर शहरी क्षेत्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित रहे |
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0