जिला कलक्टर ने कहा जिला प्रषासन की पूरी मुस्तैदी से देख रही है मेले की व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर ने कहा जिला प्रषासन की पूरी मुस्तैदी से देख रही है मेले की व्यवस्थाएं
बाड़मेर : जिला कलक्टर टीना डाबी ने रविवार को चौहटन पहुंचकर यहां सुइंया पोषण मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां मेले में पार्किंग व्यवस्था , चिकित्सा व्यवस्था, कंट्रोल रूम, स्नान व्यवस्था और श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था सहित कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि पांडवों की तपोभूमि चौहटन में अर्द्ध कुंभ पोषण मेला प्रारंभ हो चुका है। मेले में श्रृद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सिद्धार्थ पलनीचामी को नोडल और अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह चांदावत को सह नोडल अधिकारी के रूप में लगातार मेला मजिस्ट्रों के साथ व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र मीना के नेतृत्व में पुलिस का पूरा जाब्ता लगा हुआ है, जो पार्किंग से लेकर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को संभाले हुए है। मठ परिसर में एक कंट्रोल रूम बना रखा है, जहां उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान निगरानी कर रही हैं। इसके साथ ही जिले के आधा दर्जन एसडरएम सहित प्रषासन के अधिकारी मॉनटरिंग कर रहे हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि यहां इस दो दिवसीय मेले में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है, जिसको देखते में रखते हुए मेला कमिटी के साथ पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं। मेले को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं हो इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था को भी शहर से बाहर किया गया है। जिला कलक्टर ने श्रद्धालुओं सहित आम लोगों से भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोगी की अपील की है।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सिद्धार्थ पलनीचामी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान का अर्द्धकुंभ सूईयां महादेव मेला शनिवार से भरना शुरू हो गया है। रविवार को देशभर से साधु संत अर्द्ध कुंभ में दर्शन और स्नान करने के लिए पहुंचे। इसी बीच शुभ मुहूर्त के साथ अग्निदंभ से सुईयां मेले की छाप लगाने की परंपरा भी श्रद्धालुओं ने निभाई। श्रद्धालुओं ने छाप को अपने बाजू पर लगवाया, ताकि वे अर्द्धकुंभ को सदैव अपने साथ सहेजकर रख सकें।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0