बेनीवाल ने कहा कि अधिकारी किसी राजनेता या सत्ता के दवाब में काम नहीं करें लोकतंत्र में सबको समानता का अधिकार है।
बेनीवाल ने कहा कि अधिकारी किसी राजनेता या सत्ता के दवाब में काम नहीं करें लोकतंत्र में सबको समानता का अधिकार है।
जैसलमेर । जिला परिषद साधारण बैठक को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा समय समय पर बैठक का आयोजन करके जनसमस्याओं और मुद्दों पर तर्कसंगत चर्चा करके जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले इस पर हम सब जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को जवाबदारी के अनुसार बिना द्वेष्टापूर्ण व भेदभाव किए काम करने चाहिए, अधिकारी किसी राजनेता या सत्ता के दवाब में काम नहीं करें लोकतंत्र में सबको समानता का अधिकार है, इसलिए हमारा मकसद यह होना चाहिए आमजनता को हक और अधिकार कैसे मिले, मूलभूत सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले इसको लेकर कार्य करें। क्षेत्र को शिक्षा, चिकित्सा, नहरी क्षेत्र, पानी सहित सभी समस्याओं का निष्पक्षता और पारदर्शिता से समाधान कैसे हो जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और सुशासन संकल्प लेकर चलेंगे तभी क्षेत्र का विकास होगा। दरअसल जिला परिषद जैसलमेर की साधारण विषेश सभा का आयोजन शनिवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में जिला प्रमुख प्रतापसिंह सौंलकी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे टीम भावना से कार्य कर जिले के चहुमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें एवं इसमें जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लें। उन्होने विषेश रूप से पानी व बिजली विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र में समय पर लोगों को पीने का पानी मिले एवं बिजली सप्लाई सुचारू रूप से मिले इस पर विषेश फोकस रखें एवं तत्परता के साथ विभागीय कार्यों को सम्पादित करें। उन्होने जल जीवन मिशन के कार्य में भी पूर्ण पारदर्षिता रखते हुए यह सुनिश्चित करेें कि कोई भी घर नल कनेक्शन से वंचित नहीं रहे। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जा रही डामर सड़कों की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिये। इस विशेष साधारण सभा में महात्मा गांधी नरेगा के पूरक वार्षिक प्लान 2024-25 की विस्तार से समीक्षा की जाकर 8 हजार 615 कार्याें के लिए 412 करोड़ 61 लाख की कार्य योजना का सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। इसमें विषेष रूप से वृक्षारोपण के 4 हजार 121 कार्याें का अनुमोदन किया गया। विषेष साधारण सभा में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवत सिंह, फतेहगढ़ जनकसिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विष्नोई, यू.आई.टी. सचिव जितेन्द्रसिंह नरूका सहित जिला परिषद् सदस्यगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0