धमाकों से थर्राया थार रेगिस्तान, भारत ने अमेरिकी सेना संग मिलकर दिखाया दमखम
धमाकों से थर्राया थार रेगिस्तान, भारत ने अमेरिकी सेना संग मिलकर दिखाया दमखम
बीकानेर : जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बीते 9 सितंबर से भारत और अमेरिका की सेनाओं का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण 'युद्धा अभ्यास 2024' चल रहा है. शनिवार को दोनों देशों की सेनाओं ने मिलकर युद्धाभ्यास किया. इस दौरान फायरिंग रेंज हवाई मोटर बम के धमाकों से गूंज उठा. सेना प्रवक्ता कर्नल अभिताभ शर्मा ने बताया कि अंतर-संचालनीयता प्राप्त करने के उद्देश्य से दोनों सेनाओं को पिछले एक सप्ताह से वार कंडीशनिंग और सामरिक प्रशिक्षण में रखा गया था.
इसमें फायरिंग अभ्यास और 'बैटल हार्डनिंग' सत्र शामिल थे. भारतीय दल ने इस अवसर का उपयोग हथियारों और उपकरण प्रोफाइल, परिचालन प्रक्रियाओं और उसके विपरीत परिस्थितियों से परिचित होने का अभ्यास किया. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर तक इस युद्धाभ्यास का संचालन होगा. वहीं, आखिरी 48 घंटे सत्यापन अभ्यास होगा.
इस युद्धाभ्यास में दोनों सेनाओं के करीब 1200 सैनिक भाग ले रहे हैं, जिसमें भारत के 600 और अमेरिका के 600 सैनिक शामिल हैं. वहीं, युद्धाभ्यास के दौरान आतंकवाद निरोधी गतिविधियों को लेकर दोनों देश की सेनाओं ने एक-दूसरे के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को लेकर नई तकनीक के हथियारों और तकनीक के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं.
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0