संवाददाता मनोहर लाल पंवार बायतु। भारतीय जनता पार्टी की और से राजस्थान के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचार की सरकार के खिलाफ निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा का सात सितम्बर को बायतु विधानसभा की विशाल जनसभा को लेकर भाजपा नेता बालाराम मूढ़ रविवार को क्षेत्र के पनावड़ा, अकदड़ा, खोथो की ढाणी, माधासर, सोमेसरा, नोसर, दोनोणीयों की ढाणी, भोजासर गांवों का दौरा करके परिवर्तन संकल्प यात्रा को को लेकर जनसंपर्क किया व पिला चावल बांटकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का न्योता दिया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व यात्रा संयोजक बालाराम मूढ़ ने संबोधित करते हुए कहा कि विशाल जनसभा में जनसंपर्क के दौरान मिल रहा अपार जनसमर्थन व जनता में उत्साह को देखते हुए बायतु विधानसभा में परिवर्तन तय है भाजपा का विजय सुनिश्चित है परिवर्तन यात्रा में आपका आगमन ही बायतु विधानसभा में परिवर्तन की आवाज को बुलन्द करेगा। विधानसभा संयोजक नारायण सिंह राजपुरोहित ने परिवर्तन यात्रा की जानकारी दी। बायतु मण्डल अध्यक्ष हिमथाराम खोथ ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार आमजन के साथ धोखा किया है चार साल तक सरकार ने कुछ नही किया अब केवल वोटो के लिए रेवड़ियां बांट रही है लेकिन जनता उनको कभी पसन्द नही करेगी। पंडित दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि ये परिवर्तन यात्रा में बायतु विधानसभा की ऐतिहासिक के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का निवेदन किया। इस मौके पर रहे मौजूद: जिला उपाध्यक्ष बालाराम मूंढ, विधानसभा संयोजक नारायणसिंह राजपुरोहित, मण्डल अध्यक्ष हिमथाराम खोथ, गणपतसिंह राठौड़, जालमसिंह, खेमाराम साईं, देवीसिंह पनावड़ा, गिरधारीलाल सैन, सवाईराम हुड्डा, नोसर सरपंच राजूसिंह, सोमेसरा सरपंच देवाराम धतरवाल, पूर्व सरपंच जबरसिंह, शंकर मेघवाल, पर्वतसिंह, भवसिंह, हनुमान जानी, भूराराम चोटिया, ललित बॉस, कुम्भसिहं सऊ, हीराराम सियोल, रेखाराम सऊ, सालूराम नैण, जोगाराम, रतन बाना, बगताराम जाणी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।