संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। खनन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए डीएमएफटी के कार्यो की सोमवार को जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य खनन क्षेत्रों में आधारभूत संसाधन जुटाना है ताकि खनिज श्रमिकों एवं इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इसलिए योजना की मंशा के अनुरूप स्वीकृत कार्य को समय पर पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है ताकि इसका सही मायने में लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने पिछले तीन साल के बकाया कार्यों को 30 सितंबर तक पूर्ण करने को कहा। साथ ही अपूर्ण कार्यों को लम्बे समय तक पूर्ण नहीं करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए बर्ष 2019 -20 के अधूरे कामों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने आगामी गत वर्ष में योजना के तहत शिव उपखंड मुख्यालय पर स्वीकृत कॉलेज भवन तथा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सीएचसी के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने गत 3 वितीय वर्ष में स्वीकृत कार्य की विस्तृत समीक्षा की एवं अपूर्ण कार्यों को इस माह की समाप्ति तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर बताया कि डी.एम.एफ.टी. के कार्यो को समय पर पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को अधिकतम रोजगार मिल सके। उन्होंने सभी विभागों से उन्हें आवंटित कार्य समय पर पूरा करने को कहा। इससे पूर्व खनन अभियंता भगवान सिंह भाटी ने विस्तृत एजेंडावार जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।