बालोतरा ब्युरो बालोतरा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय के निर्देशानुसार शनिवार को उपखंड अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों के आवास स्थल का निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को खिलाड़ियों के आवास स्थल माली समाज भवन, हनवंत सराय, अग्रसेन भवन का निरीक्षण कर खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन व रहने की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और बेहतर खेल दिखाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों को आवास स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन और शुद्ध पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास स्थल पर नियमित रूप से साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, सीबीईओ छगन लाल राठौड़ समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0