संवाददाता मनोहर लाल पंवार बायतु। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के सात सितम्बर को बायतु विधानसभा में विशाल जनसभा को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व किसान नेता बालाराम मूंढ बायतु विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व बूथ बूथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनसभा में आने का निमंत्रण देकर आह्वान कर रहे है। शनिवार को मूंढ ने रतेऊ, झाख, खिंपसर, रेवाली, सिंगोड़िया, लुनाड़ा, सांईयो का तला, बाटाडू, भीमड़ा सहित गांवों का दौरा कर पीले चावल बांटकर आमजन को निमंत्रण दिया व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। मण्डल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के चार साल कुछ नही किया अब उनको काम याद आया है ये केवल चुनाव की रेवड़ियां है जनता इनको नकार चुकी है। बाटाडू मण्डल अध्यक्ष तगाराम गोदारा ने भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आह्वान किया। इस अवसर पर कुंभाराम सियोल, बाटाडू सरपंच प्रवीण सऊ, चिमाराम कड़वासरा, हरचन्दराम गोदारा, गोमाराम बेनीवाल, पोकरराम सऊ, उगराराम मेघवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता साथ उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0