संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलम्पिक खेल के जिला स्तरीय मुकाबलों में सोमवार को कबड्डी, टेनिस बाॅल क्रिकेट, फुटबाॅल एवं बाॅस्केटबाॅल खेलों के मुकाबले हुए। मंगलवार को कबड्डी के फाईनल मुकाबलों के साथ जिला स्तरीय मुकाबले पूर्ण होंगे। 6 सितम्बर को समापन समारोह का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आज का परिणाम: मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवी सिंह ने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय खेलों में सोमवार को टेनिस बाॅल क्रिकेट, फुटबाॅल तथा बाॅस्केटबाॅल के फाईनल के मुकाबले हुए। टेनिस बाॅल क्रिकेट पुरूष वर्ग में बाड़मेर ग्रामीण की टीम ने धोरीमन्ना को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में फागलिया की टीम ने बाड़मेर को हराकर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फुटबाॅल महिला वर्ग में चौहटन ने बाड़मेर ग्रामीण तथा पुरूष वर्ग में कलस्टर 580 अंतरीदेवी कलस्टर की टीम ने चौहटन की टीम को हराकर प्रतियोगिता जीत ली है। वहीं बास्केटबाॅल पुरूष वर्ग के फाईनल में कलस्टर 584 बनाम कलस्टर 580 के मुकाबले में कलस्टर 580 अंतरीदेवी कलस्टर विजयी रही। कबड्डी पुरूष वर्ग में गडरारोड़ एवं गुडामालानी ने अपने सेमीफाईनल के मुकाबले जीतकर फाईनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं महिला वर्ग में गुडामालानी ने सेमीफाईनल मैच जीता।