संवाददाता बालोतरा बालोतरा। नवगठित बालोतरा जिले में प्रथम बार आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में आमजन को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे। सोमवार को आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के टेनिस बॉल क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला पायला कल्ला और कल्याणपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कल्याणपुर टीम विजेता रही। पाटोदी और सिणधरी के बीच में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सिणधरी ने बाजी मारी। वही महिला वर्ग के टेनिस बॉल क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में बालोतरा में बायतु को पराजित कर विजेता बनी। इसी क्रम में फुटबाल खेल के पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबले में बायतु ने सिणधरी को हरा फाइनल में अपनी जगह बनाई। वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बायतु ने समदड़ी को पराजित कर विजेता बनी। कब्बड़ी के पुरुष वर्ग में पाटोदी टीम ने सिणधरी टीम को तथा बायतु टीम ने गिड़ा टीम को पराजित कर विजेता बनी। महिला वर्ग के कब्बडी खेल के फाइनल मैच में पायला कला ने गिड़ा को पराजित कर विजेता बनी। खेलो के अगले क्रम महिला वर्ग के खो खो का फाइनल मुकाबला गिड़ा और बालोतरा में बीच खेला गया जिसमें गिड़ा ने बाजी मारी। इस अवसर पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन से प्रदेश में खेलों का महत्व बढ़ा है। खेलों से एक स्वस्थ शरीर के साथ-साथ उत्कृष्ट व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इसके अलावा खिलाड़ियों में दूरदृष्टि एवं तत्काल निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है। हमें हार-जीत की चिंता ना करते हुए खेल भावना से खेलों को अपनाना चाहिए।
टिप्पणियाँ 0