हम सबका एक ही नारा हमें पढ़ाने दो-हमें पढ़ाने दो
हम सबका एक ही नारा हमें पढ़ाने दो-हमें पढ़ाने दो
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बाड़मेर । दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन हुआ। राजस्थान प्राथमिक एवं मध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन राबाउमावि.मालगोदाम रोड़ बाड़मेर में जिला अध्यक्ष घमण्डाराम कड़वासरा की अध्यक्षता, प्रदेश महिला मंत्री शैलजा शर्मा के मुख्य आतिथ्य, वजिला मंत्री मुकेश केला, प्रदेश महामंत्री दीपक ठक्कर, हरिराम कुकणा के विशिष्ट आथित्य में आयोजित हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कड़वासरा ने शिक्षकों को अपने अधिकारों, अपने हकों की आवाज बुलंद करने के साथ अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देने व सदैव छात्र हित में बेहतर कार्य करने की सीख दी। संगठन की प्रदेश महिला महामंत्री शैलजा शर्मा ने महिला शिक्षकों को भी संगठन में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अपने हक में आवाज बुलंद करने की बात कही।अतिरिक्तमहामंत्री दीपक ठक्कर ने शिक्षकों से चुनाव के अतिरिक्त गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की बात कही, शिक्षकों को जनगणना व चुनाव के अतिरिक्त अन्य कार्यों में नियोजित नहीं किया जावें, शिक्षकों को बीएलओ नियिक्त नहीं किया जावें।संगठन के जिला प्रवक्ता मूलाराम माचरा बताया कि संगठन ने अपने मांगपत्र में शिक्षकों से सम्बंधित समस्याओं यथा शिक्षकों से संबंधित समस्त कैडरों की बकाया पदोन्नतियां तत्काल करने, खेमराज कमेटी की सिफारिशें तुरंत लागू करने, राज्य सेवा के अधिकारियों की तर्ज पर अन्य संवर्गो के कर्मचारियों के लिए एसीपी 9-18-27 के स्थान पर 8-16-24 वर्ष पर करना, अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पद भरने के साथ ही एनटीटी शिक्षकों के कार्यग्रहण से अधिशेष हुए लेवल प्रथम के शिक्षकों को उसी विद्यालय में प्रत्यावर्तन फॉर्म भर चुके शिक्षकों के स्थान पर समायोजित करने, प्रबोधकों का पदनाम शिक्षक करते हुए उनकी वेतन विसंगति दूर करने, उपप्रधानाचार्य का ग्रेड पे 6000 करने, विद्यालयों स्मार्ट क्लास सहित अन्य भौतिक सुविधाएं बढ़ाने सहित शिक्षकों के खाली पदों को भरना, विद्यालयों की क्रमोन्नति व अन्य कारणों से अधिशेष हुए शिक्षकों की वेतन व्यवस्था व उनका खाली पदों पर तत्काल समायोजन, राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 2021 के संदर्भ में शिक्षकों से से सुझाव प्राप्त कर उनके हित में निर्णय करना आदि मांगे प्रमुखता से रखी गई। सम्मेलन में सभी शिक्षकों ने एक राय होकर सरकार से गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने की मांग करते हुए एक ही नारा बुलंद किया हमें पढ़ाने दो-हमें पढ़ाने दो।
इस दौरान सम्मेलन में गडरारोड से कैलाश बालाच, हरचंदसिंह, सिणधरी से मगाराम, जसवंत सोनी, चोहटन से बाबूलाल, बीरबलराम, बायतू से साजनराम, रावताराम घाट, बालोतरा से अजय चंदानी, लक्ष्मीनारायण सोनी, पुखराज सोनी, जितेंद्र जोशी, महेश व्यास, अशोक गौड़, राकेश जोशी, फताराम, कादर खान, रोशन अबड़ा, हेमलता माहेश्वरी, मंजू चौधरी, चंद्रा चौधरी सहित सैकड़ों शिक्षकों ने दो दिवसीय सम्मेलन में शिरकत कर अपने हक व हुकूक की आवाज बुलंद की।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0