न्यायिक अधिकारीगण की बैठक आयोजित
न्यायिक अधिकारीगण की बैठक आयोजित
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बालोतरा
बालोतरा । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 9 मार्च को आयोजित होने वाली इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में बालोतरा न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों के साथ एम.आर. सुथार, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में न्यायिक अधिकारियों के साथ न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित कर निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। डोर स्टेप काउंसलिंग व प्री काउंसलिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा बैठक में प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध मंे आने वाली कठिनाईयों एवं उनके व्यावहारिक समाधान हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए एवं पूर्व लोक अदालतों से मिले अनुभवों को साझा करते हुए निर्देश जारी किए गए।
बैठक में सिद्धार्थ दीप सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि न्यायालयों में लम्बित ऋण वसूली प्रकरणों, एनआई एक्ट प्रकरणों व मोटरयान दुर्घटना दावा अधिनियम के अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्ह्ति कर निस्तारण करवाने हेतु प्रेरित किया गया।
बैठक में एनआईएक्ट, एमएसीटी, धन वसूली के न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की गई एवं अधिकाधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित कर लोक अदालत में रखने व पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चत कर अधिकतम लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रेरित किया गया।
बैठक में बालोतरा मुख्यालय पर खगेन्द्र कुमार शर्मा न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, बालोतरा, राजन खत्री अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, बालोतरा, हेमलता धाणदिया, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01, बालोतरा, सागर माथुर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 बालोतरा व दिपांशु आर्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बालोतरा उपस्थित रहे तथा बाड़मेर, गुड़ामालानी, चौहटन, सिवाना, पचपदरा व सेड़वा, शिव व सिणधरी मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0