संवाददाता सिवाना सिवाना। भील समाज के तत्वावधान में मंगलवार शाम को थान माता हिंगलाज मंदिर परिसर में भील समाज विकास समिति सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष बंशीलाल राणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी 8 अक्टूबर को राणा पूंजा जयन्ती मनाने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष राणा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी थान माता हिंगलाज मंदिर प्रांगण में राणा पूंजा की जयंती मनाई जाएगी। वही अजय मेहना ने बैठक में उपस्थित समाज के लोगों को न्यौता देते हुए बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राणा पूंजा जयंती समारोह 2023 सिणधरी में ब्लॉक स्तरीय विशाल जयंती समारोह कार्यक्रम मेला मैदान सिणधरी में रखा गया है जिसमे समाज के लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। इस दौरान भील समाज विकास समिति ब्लॉक अध्यक्ष बंशीलाल मिठौड़ा, उपाध्यक्ष चेतन राणा मूठली, बिटीटीएस अध्यक्ष चम्पत भील, अजय मेहना सिणधरी, रमेश सिवाना, फूलाराम थापन, मंगलराम सिणधरी, कालूराम सिणधरी, फूलचंद केपी, भूराराम सिणधरी, हवेश हिंगलाज, नपाराम मांगी, उमाराम रमणीया, मोडाराम सेला, फुलेश राणा हिगलाज, शंकरलाल, गजेंद्र राणा सिवाणा, बीजाराम हिगलाज सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहें।