संवाददाता शहीद मंसूरी गिड़ा। क्षेत्र में स्थित नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा महेचान चीबी के लोकार्पण समारोह के मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक हरिश चौधरी ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार और जागृति समाज की मुख्य जरूरत है। इसी से सही समाज व देश का निर्माण होता है युवाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा है कि बायतु सही दिशा में आगे बढ़ रहा है इसके निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। हम बायतु के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर ज़िला प्रमुख महेंद्र चौधरी, गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी, ज़िला परिषद् सदस्य खेराजराम, पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, पं.समिति सदस्य लालाराम बरवड़, पूर्व सरपंच शंकरलाल शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोहरलाल पंचारिया, सरपंच प्रतिनिधि खेताराम सऊ, खारापार सरपंच वगताराम जांगु, नारायण सोनी, मोटाराम पंचारिया, गुणेशाराम सोनी, खेताराम बेनीवाल, भंवरलाल सोनी, करनाराम गोदारा, पूर्व सरपंच लापुंदडा बांकाराम लेगा, उप प्रधान शंकरलाल बोखा, पूर्व सरपंच सणतरा भगवानाराम भूंकर, विधालय प्रधानाचार्य रेखाराम भादू, रमेश मेहरा सहित समस्त ग्रामवासी व विधालय स्टाफ और विधार्थी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम के अंत में सरपंच भैराराम सऊ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।