राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सूर्य सप्तमी के अवसर गुरुवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना के विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सूर्य सप्तमी के अवसर गुरुवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना के विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता कानु सोलंकी
सिवाना । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सांवलराम ने कहा कि सूर्य नमस्कार के माध्यम से शरीर में होने वाली विटामिन डी की कमी को पूरा किया जा सकता है। साथ ही सूर्य नमस्कार पूरे शरीर का व्यायाम करता है, जिससे विभिन्न शारीरिक बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार से जुड़े लाभ बताए गए, उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार से मस्तिष्क में शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचती है, जिससे अभ्यार्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ मानसिक रूप से सतर्क तथा भावनात्मक रूप से संतुलित रहते हैं। बढ़ते बच्चों में बचपन तथा किशोरावस्था की बीच की अवधि को संतुलित बनाने में मदद मिलती है। प्रधानाचार्य ने बताया कि मॉडल स्कूल सिवाना के 450 विद्यार्थियों एवं कार्मिकों ने योग शिक्षक हितेश त्रिवेदी एवं शारिरिक शिक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। साथ ही सूर्य नमस्कार के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0