आदिल भाई संयोजक व हाजी अनीश शिक्षा सलाहकार बने, मोमीन भाईयों ने खुशी जाहिर की संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महिला मंडल के आदिल खान को सरंक्षक व व्याख्याता हाजी अनीस अहमद को शिक्षा सलाहकार सदस्य मनोनित किया गया। समाजसेवी आदिल भाई पिछले 22 वर्षों से महिला मंडल बाड़मेर आगौर संस्था ने निदेशक पद पर कार्य कर महिलाओं को आत्म स्वावलंबी बनाने, उनके अधिकारों की पैरवी करने के साथ साथ यातायात नियमों की पालना का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। वहीं आदिल भाई बाड़मेर जिले की विभिन्न संस्थाओं से यथा: मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सचिव, टीम बाड़मेर के उपाध्यक्ष, जैंडर नेटवर्क, लोक अधिकार नेटवर्क, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी, मुस्लिम युवा कमेटी में महत्वपूर्ण पद के रूप में जुड़कर सामाजिक सरोकार के साथ युवाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने, गरीब, जरूरतमंदों की यथा सम्भव मदद करने का अनुकरणीय कार्य कर रहे है। वहीं व्याख्याता अनीस अहमद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षा व्याख्याता पद पर कार्यरत है। जो पिछले 15 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को तालीम से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। मोमीन भाईयों ने किया स्वागत: थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के आदिल भाई को संयोजक व हाजी अनीस अहमद को शिक्षा सलाहकार सदस्य पद पर नियुक्त करने पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी सहित रफीक मोहम्मद कोटवाल, शौकत शेख, हाजी अब्दुल रहमान खिलजी, मुख्तियार भाई नियारगर, शाह मोहम्मद कोटवाल, बच्चू खान कुम्हार, हारून भाई कोटवाल, इमरान खान गौरी, अबरार मोहम्मद इत्यादि मोमीन भाईयों ने खुशी जाहिर करते हुए मीठा मुंह कराया व बधाई और शुभकामनाएं पेश की।
टिप्पणियाँ 0