राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए रखे विचार हितधारकों से लिए सुझाव बालोतरा ब्युरो बालोतरा। राजस्थान विजन डॉक्यूमेंट 2030 को तैयार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का हितधारक परामर्श जिलास्तरीय कार्यक्रम शनिवार को राजकीय जिला अस्पताल बालोतरा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लोगों ने अपने विचार रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर कीमती सुझाव दिए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय अधिकारी डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, सीएमएचओ डॉ ताराचंद, पीएमओ डॉ भवानी शंकर गहलोत, एडिशनल सीएमएचओ डॉ भैरूसिंह डुडी, आरसीएचओ डॉ गणपत लाल कच्छवाह, आयुर्वेद विभाग डॉ त्रिवेदी, बीसीएमओ बालोतरा व बायतु, कार्यक्रम अधिकारी विजयसिंह मौजूद रहे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग सहित आयुष विभाग, औषधि नियंत्रण विभाग, एनजीओ, नर्सिंग स्कूल सहित स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य विभागों व संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं सहित विजन 2030 पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। यूनिसेफ प्रतिनिधि आदित्य अग्निहोत्री ने चिकित्सा विभाग में संचालित गतिविधियों एवं प्रगति के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात कार्यक्रम में आमंत्रित हितधारकों से विचार लिए गए। जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों, संस्थान प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व युवाओं द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। जिनकी वीडियो एवं दस्तावेज तैयार कर राज्यस्तरीय अधिकारियों को दिए गए जो अब सरकार के विजन 2030 डॉक्यूमेंट में शामिल होंगे। सीएमएचओ डॉ ताराचंद ने बताया कि वर्ष 2030 तक चिकित्सा विभाग में क्या अहम बदलाव किए जा सकते है, जिससे आमजन में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए डॉक्यूमेंट तैयार किए जा रहे हैं। आमजन ने मुख्यत: खण्ड व ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी सुविधाओं को ग्रामीण स्तर पर मजबूत करने, आयुर्वेद में आईईसी विंग की स्थापना करने, चिकित्सा संस्थाओं के भवनों में सोलर पैनल स्थापित करने, चिरंजीवी योजना का विस्तार करने, योजना में इलाज के बाद बिल मरीज को उपलब्ध करवाने, चिरंजीवी में आयुर्वेद को जोडऩे, पंचायत स्तर पर आयुष औषधालय खोलने, शैक्षणिक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को शामिल करने, शिक्षण संस्थाओं में नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति, विकलांग प्रमाण पत्र की प्रक्रिया आसान करने, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने, खण्ड स्तर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति करने, हेल्थ को लेकर आमजन में जागरूकता पैदा करने आदि पर सुझाव दिए गए। कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि आमजन भी सीएमएचओ आईईसी बालोतरा फेसबुक पेज से प्रारूप प्राप्त कर कमेंट बॉक्स या ईमेल के जरिए हमें सुझाव भेज सकते हैं। इस हेतु श्रेष्ठ सुझाव प्रदान कर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इन्होंने रखे अहम सुझाव: कार्यक्रम में एएनएमटीसी सेन्टर बालोतरा के मदनलाल, समाज सेवी हनुमान सिंह, पृथ्वीराज दवे, दीपिका धर्मी गर्ल्स हॉस्टल, बीसीएमओ बालोतरा डॉ प्रेम कुमार, व्यापारी प्रतिनिधि रमेश तातेड़, फार्मासिस्ट पवन नाहटा, नरेंद्र दास ने अपने विचार रखे। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने किया। डिजिटल सेवाओं के बारे में बीसीएमओ डॉ प्रेम कुमार ने जानकारी दी।
टिप्पणियाँ 0