पॉपलिन नगरी में खेलों के महाकुंभ का आगाज - जिला स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ

खेलकूद बिना समग्र विकास संभव नहीं - प्रजापत स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बढ़ेगा सौहार्द और भाईचारा - राजेंद्र विजय शौकत सोलंकी बालोतरा। मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की घोषणा संख्या-43 की अनुपालना में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का शुक्रवार को आगाज हुआ। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्टेडियम में विधिवत रूप से खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने ध्वजारोहण कर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलपिंक के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ की औपचारिक घोषणा एवं मार्चपास्ट की सलामी ली तथा खिलाड़ियो को खेल भावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत ने राज्य सरकार और खेल मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालोतरा जिला बनाने के बाद प्रथम बार राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आप ही खेलों में आगे बढ़ कर देश का प्रतिनिधित्व करे ऐसी कामना करता हूं। विधायक प्रजापत ने ब्लॉक स्तरीय खेलों में विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में सभी प्रतिभागीयों से आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ सभी खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान किया। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने बालोतरा जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में रिफाइनरी और कपड़ा उद्योग में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं, आप इसके लिए तैयारी करे और योग्य बने। विधायक ने युवाओं से अपील करते हुए योजनाओं का लाभ उठाने और दुसरो को भी योजनाओं से लाभान्वित करवाने की बात कही। हम सभी मिलकर जिले को प्रगतिशील और साफ सुथरा बनाएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने नवगठित जिले में पहली बार हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के शुभारंभ समारोह कार्यक्रम पर सभी को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से गांव गांव और ढाणी ढाणी में उमंग का माहौल तथा देश के प्रति कुछ भी कर गुजरने की भावना का विकास हो। खेल हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति का साधन है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जब हम जिले का प्रथम स्थापना दिवस मनाए उस समय सभी ग्राम पंचायत और विद्यालय स्तर पर खेल मैदान बने। उन्होंने जिले में खेलों के विकास हेतु आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर सौहार्द और भाईचारा की भावना को प्रोत्साहित करने और युवा पीढ़ी को एक नई राह और दिशा देने को कहा। कार्यक्रम के दौरान राधा द स्मार्ट स्कूल की छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, बालोतरा प्रधान भगवंत सिंह, नेता प्रतिपक्ष महबूब भाई सिंधी, सिवाना नगर पालिका सभापति रामनिवास आचार्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अध्यापकगण तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वरी चौधरी ने किया।

By Rajender Lahuaa | September 02, 2023 | 0 Comments

एसडीएम ने किया खिलाड़ियों के आवास स्थलों का निरीक्षण भोजन और रहने की व्यवस्था का लिया जायजा

बालोतरा ब्युरो बालोतरा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय के निर्देशानुसार शनिवार को उपखंड अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों के आवास स्थल का निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को खिलाड़ियों के आवास स्थल माली समाज भवन, हनवंत सराय, अग्रसेन भवन का निरीक्षण कर खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन व रहने की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और बेहतर खेल दिखाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों को आवास स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन और शुद्ध पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास स्थल पर नियमित रूप से साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, सीबीईओ छगन लाल राठौड़ समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Rajender Lahuaa | September 03, 2023 | 0 Comments

विजन 2030 के जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए रखे विचार हितधारकों से लिए सुझाव बालोतरा ब्युरो बालोतरा। राजस्थान विजन डॉक्यूमेंट 2030 को तैयार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का हितधारक परामर्श जिलास्तरीय कार्यक्रम शनिवार को राजकीय जिला अस्पताल बालोतरा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लोगों ने अपने विचार रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर कीमती सुझाव दिए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय अधिकारी डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, सीएमएचओ डॉ ताराचंद, पीएमओ डॉ भवानी शंकर गहलोत, एडिशनल सीएमएचओ डॉ भैरूसिंह डुडी, आरसीएचओ डॉ गणपत लाल कच्छवाह, आयुर्वेद विभाग डॉ त्रिवेदी, बीसीएमओ बालोतरा व बायतु, कार्यक्रम अधिकारी विजयसिंह मौजूद रहे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग सहित आयुष विभाग, औषधि नियंत्रण विभाग, एनजीओ, नर्सिंग स्कूल सहित स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य विभागों व संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं सहित विजन 2030 पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। यूनिसेफ प्रतिनिधि आदित्य अग्निहोत्री ने चिकित्सा विभाग में संचालित गतिविधियों एवं प्रगति के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात कार्यक्रम में आमंत्रित हितधारकों से विचार लिए गए। जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों, संस्थान प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व युवाओं द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। जिनकी वीडियो एवं दस्तावेज तैयार कर राज्यस्तरीय अधिकारियों को दिए गए जो अब सरकार के विजन 2030 डॉक्यूमेंट में शामिल होंगे। सीएमएचओ डॉ ताराचंद ने बताया कि वर्ष 2030 तक चिकित्सा विभाग में क्या अहम बदलाव किए जा सकते है, जिससे आमजन में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए डॉक्यूमेंट तैयार किए जा रहे हैं। आमजन ने मुख्यत: खण्ड व ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी सुविधाओं को ग्रामीण स्तर पर मजबूत करने, आयुर्वेद में आईईसी विंग की स्थापना करने, चिकित्सा संस्थाओं के भवनों में सोलर पैनल स्थापित करने, चिरंजीवी योजना का विस्तार करने, योजना में इलाज के बाद बिल मरीज को उपलब्ध करवाने, चिरंजीवी में आयुर्वेद को जोडऩे, पंचायत स्तर पर आयुष औषधालय खोलने, शैक्षणिक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को शामिल करने, शिक्षण संस्थाओं में नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति, विकलांग प्रमाण पत्र की प्रक्रिया आसान करने, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने, खण्ड स्तर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति करने, हेल्थ को लेकर आमजन में जागरूकता पैदा करने आदि पर सुझाव दिए गए। कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि आमजन भी सीएमएचओ आईईसी बालोतरा फेसबुक पेज से प्रारूप प्राप्त कर कमेंट बॉक्स या ईमेल के जरिए हमें सुझाव भेज सकते हैं। इस हेतु श्रेष्ठ सुझाव प्रदान कर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इन्होंने रखे अहम सुझाव: कार्यक्रम में एएनएमटीसी सेन्टर बालोतरा के मदनलाल, समाज सेवी हनुमान सिंह, पृथ्वीराज दवे, दीपिका धर्मी गर्ल्स हॉस्टल, बीसीएमओ बालोतरा डॉ प्रेम कुमार, व्यापारी प्रतिनिधि रमेश तातेड़, फार्मासिस्ट पवन नाहटा, नरेंद्र दास ने अपने विचार रखे। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने किया। डिजिटल सेवाओं के बारे में बीसीएमओ डॉ प्रेम कुमार ने जानकारी दी।

By Rajender Lahuaa | September 03, 2023 | 0 Comments

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु बैठक 06 को

संवाददाता बालोतरा बालोतरा। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु 06 सितंबर को बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु 06 सितंबर, बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, ट्रैफिक मूवमेन्ट तथा सड़क सुरक्षा के विषयों पर विस्तार से चर्चा कर योजना निर्माण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को मय सूचना के साथ निश्चित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।

By Rajender Lahuaa | September 04, 2023 | 0 Comments

राजस्थान मिशन 2030 - छात्र और अभिभावकों की बैठक आयोजित - अभिभावकों ने दिए बेहतर सुविधाओं पर अपने सुझाव

संवाददाता बालोतरा बालोतरा। राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विभाग बालोतरा के आदेश की अनुपालना में राजकीय अंबेडकर छात्रावास पाटोदी में छात्र और अभिभावकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान छात्रावासों में आवश्यक सुधार हेतु अभिभावक और छात्रों ने अपने अमूल्य सुझाव दिए। अभिभावकों ने सभी सुझावों पर विचार कर बेहतर सुविधाएं और सामंजस्य के साथ राजस्थान मिशन 2030 के लिए सुझाव दिए। छात्रावासों में सुधार हेतु आए सुझाव: राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत राजकीय अंबेडकर छात्रावास पाटोदी में आयोजित छात्र और अभिभावकों की बैठक में छात्रावासों में सुरक्षा को लेकर चौकीदार व्यवस्था, नियमित रसोइयों की नियुक्ति, खेल सामग्री उपलब्ध करवाने, छात्रों के शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट करने, नियमित सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, छात्रों को निशुल्क कोचिग के साथ स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति, छात्रों के पोषक राशि में बढ़ोतरी, प्रतिवर्ष छात्रवासों के रंगरोगन और मरम्मत करवाने और प्रतिवर्ष शैक्षणिक भ्रमण व्यवस्था संबंधी सुझाव दिए गए।

By Rajender Lahuaa | September 04, 2023 | 0 Comments

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का रोमांच जारी, ओलंपिक खेलों से बढ़ा खेलों का महत्व - राजेंद्र विजय

संवाददाता बालोतरा बालोतरा। नवगठित बालोतरा जिले में प्रथम बार आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में आमजन को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे। सोमवार को आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के टेनिस बॉल क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला पायला कल्ला और कल्याणपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कल्याणपुर टीम विजेता रही। पाटोदी और सिणधरी के बीच में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सिणधरी ने बाजी मारी। वही महिला वर्ग के टेनिस बॉल क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में बालोतरा में बायतु को पराजित कर विजेता बनी। इसी क्रम में फुटबाल खेल के पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबले में बायतु ने सिणधरी को हरा फाइनल में अपनी जगह बनाई। वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बायतु ने समदड़ी को पराजित कर विजेता बनी। कब्बड़ी के पुरुष वर्ग में पाटोदी टीम ने सिणधरी टीम को तथा बायतु टीम ने गिड़ा टीम को पराजित कर विजेता बनी। महिला वर्ग के कब्बडी खेल के फाइनल मैच में पायला कला ने गिड़ा को पराजित कर विजेता बनी। खेलो के अगले क्रम महिला वर्ग के खो खो का फाइनल मुकाबला गिड़ा और बालोतरा में बीच खेला गया जिसमें गिड़ा ने बाजी मारी। इस अवसर पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन से प्रदेश में खेलों का महत्व बढ़ा है। खेलों से एक स्वस्थ शरीर के साथ-साथ उत्कृष्ट व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इसके अलावा खिलाड़ियों में दूरदृष्टि एवं तत्काल निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है। हमें हार-जीत की चिंता ना करते हुए खेल भावना से खेलों को अपनाना चाहिए।

By Rajender Lahuaa | September 05, 2023 | 0 Comments

राजस्थान मिशन 2030 - जल संसाधन विभाग से संबधित हितधारकों के साथ हुआ संवाद

संवाददाता बालोतरा बालोतरा। राजस्थान राज्य को वर्ष 2030 तक अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है। राजस्थान मिशन 2030 के तहत जल संसाधन विभाग से संबधित हितधारकों के साथ ग्राम पंचायत मेली के सभागार भवन में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हितधारकों से विजन 2030 हेतू विभाग से संबधित सुझाव लिये गये। कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुनील रतनानी, सहायक अभियन्ता खंगार सिंह, सहायक अभियन्ता दीपक कुमार सिंह, वीरमदेव पालीवाल सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता महेश सिंह खीची, भैराराम सरंपच ग्रा.पं. मेली, भैराराम डब्ल्यू.यू.ए. अध्यक्ष, गणपत सिंह पूर्व सरपंच मेली, कमू खाँ, ग्रा.वि.अ. वगताराम, तोगाराम निम्बाराम व अन्य हितधारक मौजूद रहे।

By Rajender Lahuaa | September 05, 2023 | 0 Comments

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

पेयजल, विद्युत, शिक्षा, यातायात के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश जिले में सुचारू पेयजल के साथ लीकेज के हो पुख्ता इंतजाम - राजेंद्र विजय संवाददाता बालोतरा बालोतरा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में सोमवार को जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने जिले की पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, यातायात, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में किए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शहर के सभी वार्डो में पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध रूप से दिए गए नल कनेक्शन को काटने और लीकेज समस्या पर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड संख्या 9,10,13 और 14 में सीसी रोड के नीचे दबे वॉल को व्यवस्थित करवाकर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि उक्त पाइप लाइन से जुड़े अन्य उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था और जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शहर में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पानी टैंक निर्माण हेतु भूमि चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के पार्षदों से अपने वार्ड में झूलते तारों, पुराने और कमजोर क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की रिपोर्ट प्राप्त कर तुरंत प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के बकाया विद्युत कनेक्शन को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने घरेलू और कृषि बिजली कनेक्शन की वर्तमान स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन को मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मलेरिया और डेंगू पर चर्चा करते हुए घर घर सर्वे करते हुए टांको में दवाई डालने, जल भराव स्थानों पर दवा छिड़काव करने, प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए सभी घरों में फॉगिंग करने की जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद ने बताया कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए शहर में स्वास्थय टीम का गठन कर एंटीलार्वा गतिविधियां की जा रही है। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर स्थित नाहटा चिकित्सालय में साफ सफाई के साथ सुलभ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बैठक के दौरान नगर परिषद को शहर में साफ सफाई और सिवरेज व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत टांसपोर्ट नगर और शहर की मुख्य सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग करवाते हुए आमजन को रोजगार उपलब्ध करा शहर के सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का राजीविका के माध्यम से संचालन की प्रगति पर चर्चा करते हुए शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शहर में चिकित्सालय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग स्थान का चिन्हीकरण कर नगर परिषद को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी बैठक को शहर में सौंदर्यकरण की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन 34 सड़को का सौंदर्यकरण इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना और जनसहयोग से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाहटा चिकित्सालय, कलेक्टर परिसर में बनने वाले मॉडल शौचालय की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए आमजन को रोजगार उपलब्ध करवाने तथा शहर में सौंदर्यकरण के कार्य करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना पर चर्चा करते हुए सभी लाभार्थियों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की सभी उच्च प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर खेल मैदान की उपलब्धता की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

By Rajender Lahuaa | September 05, 2023 | 0 Comments

अतिरिक्त रोल पर्यवेक्षक उपाध्याय ने किया मतदान केंद्रों और पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण, स्वस्थ मतदान, सशक्त लोकतंत्र की पहचान - उपाध्याय

संवाददाता बालोतरा बालोतरा। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव एवं अतिरिक्त रोल पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय मंगलवार से जिले के पचपदरा, कल्याणपुर और बालोतरा विधानसभा के मतदान केंद्रों और पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त रोल पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने जिले की विधानसभा के मतदान केंद्रों और पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव एवं अतिरिक्त रोल पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय द्वारा मंगलवार शाम को ईआरओ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पर्यवेक्षक उपाध्याय ने स्वस्थ मतदान को सशक्त लोकतंत्र की पहचान बताया। उन्होंने राजनेतिक पार्टी के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से मतदाता सूची में किसी प्रकार की समस्या का फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा घर घर सर्वे कर नए मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। युवा पीढ़ी के मतदाता को जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधियों को किया जा रहा है। उन्होंने वोटर लिस्ट में आपत्ति होने या अन्य किसी प्रकार की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 09 सितंबर को वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा तथा वंचित मतदाता को मतदान सूची में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर व्याख्याता रामेश्वरी चौधरी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता हेतु 51 मीटर लंबा पैनोरमा का प्रदर्शन किया गया। जिसके माध्यम से चुनाव प्रक्रिया और जागरूकता संबंधी जानकारी साझा की गई। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, उपखंड अधिकारी सिवाना दिनेश विश्नोई, उपखंड अधिकारी बायतु प्रमोद कुमार, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, राजनेतिक पार्टी के प्रतिनिधियों समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Rajender Lahuaa | September 06, 2023 | 0 Comments

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित - गुरु का स्थान सर्वोच्च, बालक के उज्ज्वल भविष्य में शिक्षक का योगदान सराहनीय -जिला कलक्टर

संवाददाता बालोतरा बालोतरा। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम मंगलवार को नवकार विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित हुआ। शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने कहा कि गुरु ईश्वर के सम्मान माना जाता है। गुरु की महिमा को शब्दों में बखान नही किया जा सकता। वे अपनी ऊर्जा शक्ति से अनगढ़ पत्थर को तराश कर सुंदर रूप प्रदान करते है। इस प्रकार बालक के जीवन को भी संस्कारवान बनाकर उसका भविष्य उज्जवल बनावे। गुरु के प्रति निष्ठा का भाव रखने से नई पीढ़ी परिमार्जित होगी। उन्होंने कहा कि नवगठित जिले का प्रथम जिला स्तरीय समारोह में शिक्षक पर्यावरण संरक्षण का सुंदर माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभावे। अभिभावकों के प्रति विश्वास कायम रखें। शिक्षा से जागृति पैदा करें क्योंकि जड़ के सिंचन से वृक्ष हरा भरा बनकर फल देता है इस प्रकार बालकों को ज्ञान देकर देश का गौरव बढ़ाएं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बालोतरा के छगनलाल राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बालोतरा जिले में शिक्षा के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे तथा पूर्ण निष्ठा के साथ अच्छा परिणाम दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि बालोतरा पंचायत समिति के प्रधान भगवत सिंह जसोल ने कहा कि माता-पिता एवं गुरु शिष्य की प्रगति को देखकर सदा प्रसन्न होते हैं। नगर पालिका बालोतरा के सभापति सुमित्रा जैन ने कहा कि देश का भाग्य निर्माता शिक्षक ही है विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाने में शिक्षक की गरिमा हमेशा कायम रहेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओसवाल समाज के अध्यक्ष शांतिलाल डागा, नवकार विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र सालेचा, प्रधानाचार्य रेनू, पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार उपस्थित रहे। जिले स्तर पर सम्मानित होने वाले व्याख्याता कमलेश सोलंकी, नरेंद्र कुमार, विजय कुमार तथा ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले अनीता, रेखा शर्मा, मांगीलाल का जिला कलेक्टर एवं उपस्थित अतिथियों ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संदर्भ व्यक्ति रूपेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रामेश्वरी चौधरी ने किया। इस अवसर पर संदर्भ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ सुरेश कुमार डांगी, नेशनल अवार्ड दत्ताराम खारवाल, जेठनाथ गोस्वामी, भेरूलाल नामा, सुरेश कुमार सेन सहित ब्लॉक के शिक्षाविद उपस्थित रहे।

By Rajender Lahuaa | September 06, 2023 | 0 Comments

ट्रेंडिंग पोस्ट

Hot Categories

82
207
310
296