खेलकूद बिना समग्र विकास संभव नहीं - प्रजापत स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बढ़ेगा सौहार्द और भाईचारा - राजेंद्र विजय शौकत सोलंकी बालोतरा। मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की घोषणा संख्या-43 की अनुपालना में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का शुक्रवार को आगाज हुआ। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्टेडियम में विधिवत रूप से खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने ध्वजारोहण कर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलपिंक के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ की औपचारिक घोषणा एवं मार्चपास्ट की सलामी ली तथा खिलाड़ियो को खेल भावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत ने राज्य सरकार और खेल मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालोतरा जिला बनाने के बाद प्रथम बार राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आप ही खेलों में आगे बढ़ कर देश का प्रतिनिधित्व करे ऐसी कामना करता हूं। विधायक प्रजापत ने ब्लॉक स्तरीय खेलों में विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में सभी प्रतिभागीयों से आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ सभी खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान किया। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने बालोतरा जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में रिफाइनरी और कपड़ा उद्योग में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं, आप इसके लिए तैयारी करे और योग्य बने। विधायक ने युवाओं से अपील करते हुए योजनाओं का लाभ उठाने और दुसरो को भी योजनाओं से लाभान्वित करवाने की बात कही। हम सभी मिलकर जिले को प्रगतिशील और साफ सुथरा बनाएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने नवगठित जिले में पहली बार हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के शुभारंभ समारोह कार्यक्रम पर सभी को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से गांव गांव और ढाणी ढाणी में उमंग का माहौल तथा देश के प्रति कुछ भी कर गुजरने की भावना का विकास हो। खेल हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति का साधन है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जब हम जिले का प्रथम स्थापना दिवस मनाए उस समय सभी ग्राम पंचायत और विद्यालय स्तर पर खेल मैदान बने। उन्होंने जिले में खेलों के विकास हेतु आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर सौहार्द और भाईचारा की भावना को प्रोत्साहित करने और युवा पीढ़ी को एक नई राह और दिशा देने को कहा। कार्यक्रम के दौरान राधा द स्मार्ट स्कूल की छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, बालोतरा प्रधान भगवंत सिंह, नेता प्रतिपक्ष महबूब भाई सिंधी, सिवाना नगर पालिका सभापति रामनिवास आचार्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अध्यापकगण तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वरी चौधरी ने किया।
आदिल भाई संयोजक व हाजी अनीश शिक्षा सलाहकार बने, मोमीन भाईयों ने खुशी जाहिर की संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महिला मंडल के आदिल खान को सरंक्षक व व्याख्याता हाजी अनीस अहमद को शिक्षा सलाहकार सदस्य मनोनित किया गया। समाजसेवी आदिल भाई पिछले 22 वर्षों से महिला मंडल बाड़मेर आगौर संस्था ने निदेशक पद पर कार्य कर महिलाओं को आत्म स्वावलंबी बनाने, उनके अधिकारों की पैरवी करने के साथ साथ यातायात नियमों की पालना का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। वहीं आदिल भाई बाड़मेर जिले की विभिन्न संस्थाओं से यथा: मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सचिव, टीम बाड़मेर के उपाध्यक्ष, जैंडर नेटवर्क, लोक अधिकार नेटवर्क, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी, मुस्लिम युवा कमेटी में महत्वपूर्ण पद के रूप में जुड़कर सामाजिक सरोकार के साथ युवाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने, गरीब, जरूरतमंदों की यथा सम्भव मदद करने का अनुकरणीय कार्य कर रहे है। वहीं व्याख्याता अनीस अहमद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षा व्याख्याता पद पर कार्यरत है। जो पिछले 15 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को तालीम से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। मोमीन भाईयों ने किया स्वागत: थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के आदिल भाई को संयोजक व हाजी अनीस अहमद को शिक्षा सलाहकार सदस्य पद पर नियुक्त करने पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी सहित रफीक मोहम्मद कोटवाल, शौकत शेख, हाजी अब्दुल रहमान खिलजी, मुख्तियार भाई नियारगर, शाह मोहम्मद कोटवाल, बच्चू खान कुम्हार, हारून भाई कोटवाल, इमरान खान गौरी, अबरार मोहम्मद इत्यादि मोमीन भाईयों ने खुशी जाहिर करते हुए मीठा मुंह कराया व बधाई और शुभकामनाएं पेश की।
संवाददाता जैसलमेर जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ,उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण क्षेत्र के दौरे के दौरान विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास किया। वहीं जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाए सुनी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भणियांणा उपखण्ड मुख्यालय पर अम्बेडकर छात्रावास एवं विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं ग्राम पंचायत खुमाणसर पंचायत समिति भनियाणा, राऊप्रावि नाथानियों सुथारों की ढाणी श्यामपुरा के भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, समाजसेवी रणवीरसिंह गोदारा के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। छात्रावास निर्माण से विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क आवास सुविधा अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भणियांणा उपखण्ड मुख्यालय पर अम्बेडकर छात्रावास का निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जन जाति के छात्रों को आवास की निःशुल्क सुविधा का लाभ मिलेगा वहीं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व गांव सोडासर के लिए डामर सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा का लाभ मिलेगा वहीं अन्य सड़क का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। क्षेत्र में विकास के नये किर्तिमान स्थापित हुए: उन्होंने कहा कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं, वहीं हर क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पोकरण अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिला वहीं शिक्षा के क्षेत्र में नये महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा अर्जित करन का सुनहरा अवसर मिला है। आमजन की सुनी परिवेदनाए: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढांणी केे विद्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आमजन की धैर्य के साथ जनसुनवाई की एवं परिवेदनाएं प्राप्त कर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इसके निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की जनसुनवाई के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की है उससे ग्रामीणजनों की समस्याओं का समाधान तीव्र गति से हो रहा है। परिजनों को दिया आर्थिक सहायता राशि का चैक: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान प्रेमसिंह पुत्र सवाईसिंह राजमथाई के परिजनों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कौष से सहायता राशि का चैक प्रदान किया। कुछ दिनों पहले बिजली के करन्ट से प्रेमसिंह का निधन हो गया था। राम रसोड़े का किया अवलोकन: उन्होंने जालोड़ा फांटा पर मनोहर सुथार हेमावास की ओर से रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरुओं के लिए चलाए जा रहे राम रसौड़े का भी अवलोकन किया एवं उसके लिए सुथार को साधुवाद भी दिया। उन्होंने यहां रुकने वाले पैदल यात्रियों से भी मुलाकात की एवं उनके सुरक्षित यात्रा की कामना की।
संवाददाता शहीद मंसूरी गिड़ा। क्षेत्र में स्थित नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा महेचान चीबी के लोकार्पण समारोह के मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक हरिश चौधरी ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार और जागृति समाज की मुख्य जरूरत है। इसी से सही समाज व देश का निर्माण होता है युवाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा है कि बायतु सही दिशा में आगे बढ़ रहा है इसके निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। हम बायतु के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर ज़िला प्रमुख महेंद्र चौधरी, गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी, ज़िला परिषद् सदस्य खेराजराम, पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, पं.समिति सदस्य लालाराम बरवड़, पूर्व सरपंच शंकरलाल शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोहरलाल पंचारिया, सरपंच प्रतिनिधि खेताराम सऊ, खारापार सरपंच वगताराम जांगु, नारायण सोनी, मोटाराम पंचारिया, गुणेशाराम सोनी, खेताराम बेनीवाल, भंवरलाल सोनी, करनाराम गोदारा, पूर्व सरपंच लापुंदडा बांकाराम लेगा, उप प्रधान शंकरलाल बोखा, पूर्व सरपंच सणतरा भगवानाराम भूंकर, विधालय प्रधानाचार्य रेखाराम भादू, रमेश मेहरा सहित समस्त ग्रामवासी व विधालय स्टाफ और विधार्थी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम के अंत में सरपंच भैराराम सऊ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने स्वतंत्रता सैनानी रहमान को याद कर सलामी पेश ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ बेखौफ बगावत करते रहे हबीबउर रहमान : कोटवाल संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। मुल्क की आजादी में कई क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियो सहित आजादी के मतवालों का योगदान रहा। उनमें से आजादी के नायक हबीबउर रहमान लुधियानवी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। खिलाफत और असहयोग आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और जिंदगी के अनमोल 14 साल कारागार में बिताने के बावजूद वे बेखौफ होकर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ बगावत करते रहे। यह बात थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अध्यापक रफीक मोहम्मद कोटवाल ने स्थानीय शास्त्री नगर स्थित निजी विद्यालय में आयोजित हबीबउर रहमान की स्मृति दिवस पर आयोजित आजादी के नायक कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर नेहरू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शाह मोहम्मद कोटवाल ने कहा कि समय समय पर मुल्क की आजादी के नायकों को याद कर उनकी जीवनी व इतिहास को थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा जीवंत रखने का बेहद अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। जो कि भावी पीढ़ी और युवाओं के लिए बेहद कारगर सिद्ध होगा। विद्यालय के अध्यापक जगदीश सैनी ने बताया कि 1929 में जब क्रांतिकारी भगत सिंह ने केंद्रीय असेंबली में बम फेंके, तब कोई भी उनके परिवार के सदस्यों को पनाह देने के लिए आगे नहीं आया। लोगों के दिलों में अंग्रेजों के जुल्म का जबरदस्त खौफ था। ऐसे समय में हबीबउर रहमान लुधियानवी ने बहादुरी और इंसानियत का परिचय देते हुए एक माह तक अपने घर में जगह दी। कौमी एकता के प्रतीक रहे रहमान: निदेशक मोहम्मद रफीक व संयोजक अबरार मोहम्मद ने हबीबुर रहमान को कौमी एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ब्रिटिश अफसरों ने फुट डालो राज करो की नीति अपनाते हुए लुधियाना की घास मंडी चौक पर हिंदुओं और मुसलमानों के लिए अलग अलग पानी के घड़े रखकर नफरत के बीज बोए गए। किंतु लुधियानवी ने इस नापाक चाल को नाकामयाब बना दिया। उन्होंने एक पर्चा बंटवाया और सबका पानी एक है का संदेश देते हुए अलग अलग रखे गए घड़ों को अपने साथियों के साथ तोड़ दिया। नतीजतन ब्रिटिश सरकार को देश भर के सभी रेलवे स्टेशनों पर एक समान घड़ा लगाने के लिए मजबूर कर दिया। सोसाइटी के सचिव इमरान खान ने हबीबुर रहमान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनका जन्म 3 जुलाई 1892 को पंजाब के लुधियाना में हुआ। पढ़ाई पूरी करने के बाद हबीब उर रहमान ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ज्वाइन की। खिलाफत और असहयोग आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जेल भी गए। लेकिन उनका क्रांतिकारी मिजाज नहीं बदला। वे हमेशा बेख़ौफ़ होकर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ बगावत करते रहे। शाही जामा मस्जिद में तिरंगा फहराया: सोसाइटी के शिक्षा सलाहकार व्याख्याता अनीस अहमद ने कहा कि 1931 में पूरे देश में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ क्रांति तेज हो गई थी। इस बीच शाही जामा मस्जिद के पास लगभग 300 अग्रेज़ी अफसरों और पुलिस बल की मौजूदगी में हबीबुर रहमान ने भारतीय ध्वज तिरंगा फहराया। उनके इस साहस को देखने के बाद अग्रेजों के पसीने छूट गए थे. सभी अफसर उन्हें रोकने में नाकाम रहे थे। जिसके बाद उन्हें फिर से गिरफ़्तार किया गया था। उन्होंने अपने जीते जी देश को आजाद होते देखा। दो मिनट का मौन रख सलामी पेश किया: इस दौरान सोसाइटी सदस्यों, विद्यालय के अध्यापकों सहित बच्चों ने दो मिनट का मौन रख सलामी पेश की। इस अवसर पर विश्यालय के निदेशक मोहम्मद रफीक, प्रधानाध्यक रघुवीर गोदारा, अध्यापक जगदीश सैनी, राजकुमार परमार, चंद्र प्रकाश फुलवारिया, दिलीप जांगिड, सोसाइटी के संयोजक अबरार मोहम्मद, सचिव इमरान खान, हाजी अनीश अहमद सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा चुनावों के संबंध में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने कहा कि कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब बालोतरा जिला अस्तित्व में आ गया है इसलिए बाड़मेर में आने वाली 4 विधानसभाओ का प्रशिक्षण बाड़मेर में तथा बालोतरा जिले में आने वाली 3 विधानसभाओं का प्रशिक्षण बालोतरा में ही आयोजित किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीकी का बेहतर उपयोग कर सभी सेक्टर अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहकर चुनाव से संबंधित हर गतिविधि पर सूक्ष्म नजर बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी सभी राजकीय दायित्वों में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें छोटी सी त्रुटि भी अक्ष्म्य हैं। इसलिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियो और कार्मिकों को अत्यंत सावधानी, सक्रियता और सजगता से कार्य करने की जरूरत है। साथ ही उनका प्रत्येक समय अध्यतन और अपडेट होना अतिआवश्यक है। जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने ई आर ओ से सभी सौपे कामों की विस्तार से समीक्षा की और उन्हे अपने अधीनस्थ कार्मिकों और कामों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा से पूर्व के कामों में जागरूकता और निर्वाचन सूची के अपडेशन के कामों को सर्वाधिक प्रथमिकता दी जाती है इसलिए ये कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपादित करें। इसी तरह इसी प्रकार साइबर क्राइम, कम्यूनिकेशन, डाटा एंट्री, कार्मिकों का डाटाबेस, स्वीप, सी विजिल, कंट्रोल रूम, मीडिया, आदर्श आचार संहिता आदि कार्यों की भी तैयारियो की समीक्ष की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने ई आर ओ को आवंटित सभी उत्तरदायित्व के अनुसार कार्यो की सफल क्रियान्विति करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संचालन, मतदान दल तथा मतगणना दल गठन, प्रशिक्षण, ईवीएम डाक मतपत्र ईवीएम आदि कार्यों, उम्मीदवारों का निर्वाचन लेखा, रूट चार्ट, डाक मतपत्र, शिकायत निवारण और न्याय एवं कानून व्यवस्था आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समस्त कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग की नियत गाईड लाईन के अनुसार समस्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव से जुड़े सभी कार्यों को भी समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर समां समेत सभी ई आर ओ और निर्वाचन शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। शांति एवम अहिंसा विभाग बाड़मेर आयोजित द्वारा संभाग स्तर को कौमी एकता कार्यक्रम 03/09/2023 को प्रात 11 बजे भगवान महवीर टाऊन हॉल बाड़मेर में आयोजित हुआ़। जिसमे मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जोशी, धनाऊ प्रधान शमा बानो व बाड़मेर जिला संयोजक अमित बोहरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ताओं द्वारा गांधी दर्शन व कौमी एकता पर उद्भोदन किया। इस कार्यक्रम जोधपुर संभाग के समस्त जिला से 750 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया, मुख्य वक्ताओं द्वारा गांधी दर्शन व कौमी एकता पर उद्भोदन किया गया। डॉ आदर्श किशोर, गणपत सिंह राजपुरोहित, जितेंद्र बोहरा,जोधपुर जिला संयोजक अजय दिवेदी, धर्मवीर कटेवा,जैसलमेर जिला संयोजक उम्मेद सिंह तंवर द्वारा गांधी जी की विचारधारा पर उद्बोधन किया गया, जिसमे विशिष्ठ अतिथि शांति एवम अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशक मनीष कुमार शर्मा द्वारा उदबोधन किया गया। जिसके जिला सह संयोजक ललित सोलंकी, बाड़मेर ब्लॉक संयोजक कैलाश परिहार, सुरेश कुमार, कैलाश कुमार भांभू, प्रेम सिंह गोदारा, हेमन्त आचार्य, संजय सोनी, दीक्षित बोथरा, दलपत परमार, नवीन जोशी, तरेश पूरी आदि उपस्थिति थे। मंच संचालन अबरार मोहमद व मुकेश पचौरी द्वारा किया गया। जितेंद्र बोहरा, जोधपुर जिला संयोजक अजय दिवेदी, धर्मवीर कटेवा, जैसलमेर जिला संयोजक उम्मेद सिंह तंवर द्वारा गांधी जी की विचारधारा पर उद्बोधन किया गया। जिसमे विशिष्ठ अतिथि शांति एवम अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशक मनीष कुमार शर्मा द्वारा उदबोधन किया गया। जिसके जिला सह संयोजक ललित सोलंकी, बाड़मेर ब्लॉक संयोजक कैलाश परिहार, सुरेश कुमार, कैलाश कुमार भांभू, प्रेम सिंह गोदारा, हेमन्त आचार्य, संजय सोनी, दीक्षित बोथरा, दलपत परमार, नवीन जोशी, तरेश पूरी आदि उपस्थिति थे।
बाड़मेर : राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2023 हेतु बाड़मेर से कक्षा वर्ग 9-12 हेतु राउमावि निम्बला, ब्लॉक शिव के वरिष्ठ अध्यापक पबू प्रकाश पूनड़ का चयन होने पर विद्यालय परिवार व जिले भर के शिक्षक समाज ने उन्हें बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी । पूनड़ 16 वर्ष की सेवाएं देते हुए वर्तमान में राउमावि निम्बला में 2012 से वरिष्ठ अध्यापक हिंदी के पद पर पदस्थापित है। उनके द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के उपलक्ष में जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में उनका बाड़मेर जिले से राज्य शिक्षक पुरस्कार में चयन किया गया। जिनका सम्मान राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर 21000 रुपए तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। बाड़मेर जिले में इंदिरा रसोई संचालित करने एवं नए स्थानो पर इसकी शुरूआत करने के लिए सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान इंदिरा रसोई संचालन से जुड़े विविध पहलूओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला कलक्टर अरूण पुरोहित एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट के निर्देशानुसार सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजीविका महिला सहायता समूह कलस्टर को नगरपालिका की संचालित इंदिरा रसोई का भ्रमण करवाकर उसके संचालन संबंधी सिस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आजीविका डीपीएम नरपतसिंह, विकास अधिकारी महेश चौधरी, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश जैन एवं नगर परिषद प्रतिनिधि गणपत विश्नोई ने इंदिरा रसोई संचालन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर इंदिरा रसोई को संचालित करने वाली महिला सहायता समूह कलस्टर और ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। खनन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए डीएमएफटी के कार्यो की सोमवार को जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य खनन क्षेत्रों में आधारभूत संसाधन जुटाना है ताकि खनिज श्रमिकों एवं इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इसलिए योजना की मंशा के अनुरूप स्वीकृत कार्य को समय पर पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है ताकि इसका सही मायने में लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने पिछले तीन साल के बकाया कार्यों को 30 सितंबर तक पूर्ण करने को कहा। साथ ही अपूर्ण कार्यों को लम्बे समय तक पूर्ण नहीं करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए बर्ष 2019 -20 के अधूरे कामों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने आगामी गत वर्ष में योजना के तहत शिव उपखंड मुख्यालय पर स्वीकृत कॉलेज भवन तथा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सीएचसी के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने गत 3 वितीय वर्ष में स्वीकृत कार्य की विस्तृत समीक्षा की एवं अपूर्ण कार्यों को इस माह की समाप्ति तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर बताया कि डी.एम.एफ.टी. के कार्यो को समय पर पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को अधिकतम रोजगार मिल सके। उन्होंने सभी विभागों से उन्हें आवंटित कार्य समय पर पूरा करने को कहा। इससे पूर्व खनन अभियंता भगवान सिंह भाटी ने विस्तृत एजेंडावार जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024