परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा नेता मूंढ का डोर टू डोर सम्पर्क

संवाददाता मनोहर लाल पंवार बायतु। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के सात सितम्बर को बायतु विधानसभा में विशाल जनसभा को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व किसान नेता बालाराम मूंढ बायतु विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व बूथ बूथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनसभा में आने का निमंत्रण देकर आह्वान कर रहे है। शनिवार को मूंढ ने रतेऊ, झाख, खिंपसर, रेवाली, सिंगोड़िया, लुनाड़ा, सांईयो का तला, बाटाडू, भीमड़ा सहित गांवों का दौरा कर पीले चावल बांटकर आमजन को निमंत्रण दिया व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। मण्डल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के चार साल कुछ नही किया अब उनको काम याद आया है ये केवल चुनाव की रेवड़ियां है जनता इनको नकार चुकी है। बाटाडू मण्डल अध्यक्ष तगाराम गोदारा ने भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आह्वान किया। इस अवसर पर कुंभाराम सियोल, बाटाडू सरपंच प्रवीण सऊ, चिमाराम कड़वासरा, हरचन्दराम गोदारा, गोमाराम बेनीवाल, पोकरराम सऊ, उगराराम मेघवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता साथ उपस्थित रहे।

By Rajender Lahuaa | September 03, 2023 | 0 Comments

भाजपा की परिवर्तन यात्रा की रैली व जनसभा में आने का दिया न्योता

संवाददाता मनोहर लाल पंवार बायतु। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा परिवर्तन यात्रा की रैली 7 सितंबर को बायतु पहुंचेगी यहां बड़ी जनसभा बायतु खेमा बाबा मंदिर के पास आयोजित होगी इसको लेकर भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी ने बाजार में पीले चावल बांटकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया। भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी ने बताया कि जिस तरीके से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार किया किसानों को कर्ज माफी के नाम पर ठगा महिलाओं पर दिनों दिन अत्याचार बढ़ रहा है इसलिए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है जो यात्रा 7 तारीख को बायतु मुख्यालय पर पहुंचेगी और यहां बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केन्द्रीय नेता मंत्री एवं संगठन के पदाधिकारियों जन सभा को सम्बोधित करेंगे इस दौरान भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी ने आमजन दुकानदारों व युवाओं कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आग्रह किया।

By Rajender Lahuaa | September 03, 2023 | 0 Comments

शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होकर किये कार्य :चौधरी

ग्राम पंचायत बोड़वा की नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलानाडा का किया उद्घाटन शौकत सोलंकी बायतु। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी शनिवार को ग्राम पंचायत बोड़वा की नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलानाडा के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य किये, इस क्रम में बायतु ब्लॉक में 16 नवीन प्राथमिक विद्यालय खोले वहीं 07 प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत किये। इसी तरह 34 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत कर बायतु को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के माध्यम से गरीबाें के बच्चों को निःशुल्क इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हर बच्चे को क्वालिटी की एजुकेशन मिले। इसके बाद में विधायक चौधरी ने ग्राम पंचायत बोड़वा में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खिवालिया नाडा व नव क्रमोन्नत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाइयों की ढाणी का उद्घाटन किया। बोड़वा में विधायक चौधरी ने कई कार्य करवाए: विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि पिछले साढ़े चार में बोड़वा में पीएचसी स्वीकृति दिलाई, बोड़वा से सेवनियाला दो किमी. रोड़ की स्वीकृति, बोड़वा से सणपा 8 किमी डामरीकरण सड़क की स्वीकृति, बोड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ट्यूबवेल की स्वीकृति, बोड़वा सीनियर विद्यालय में भूगोल विषय खुलवाना, विधायक कोष से धोलानाड़ी व नाइयों की ढाणी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम की स्वीकृति इसी तरह बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाइयों की ढाणी में कक्षा- कक्ष का निर्माण की स्वीकृति इसी तरह कई विकास के कार्य करवाए गए। कार्यक्रम में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल व स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि चेनाराम गोदारा समेत कई स्थानीय जन प्रतिनिधि व ग्रामीण जन मौजूद थे।

By Rajender Lahuaa | September 03, 2023 | 0 Comments

नवचयनित शिक्षकों का सरपंच ने किया स्वागत

शौकत सोलंकी बायतु। ग्राम पंचायत दूदवा के नवचयनित शिक्षकों का मां रूपादे मंदिर दूदवा में सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह दहिया ने पूजा अर्चना कर नवचयनित शिक्षकों का माल्यार्पण एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया। एबीवीपी के पूर्व जिला संगठन मंत्री अशोक जोशी ने बताया कि प्रतिभा में जसी जाणी, प्रमिला जाणी, कृष्णा सारण, विरमाराम प्रजापत, हीराराम मूँढण, महीपाल साई, दुदाराम खोथ का अध्यापक भर्ती में अंतिम रूप से चयनित होने पर सरपंच द्वारा स्वागत किया गया। दूदवा सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह दहिया ने नवचयनित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ओर अधिक मेहनत कर सरकारी सेवाओं में उच्च स्थान प्राप्त कर अपने व अपने परिवार सहित समाज का नाम रोशन करने की अपील की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह दहिया, वार्डपंच भूराराम प्रजापत, भँवरलाल कावा, जसराज जाणी, हरखा जाणी, पूनम गोदारा आदि मौजुद रहे।

By Rajender Lahuaa | September 04, 2023 | 0 Comments

बायतु में परिवर्तन को लेकर जनता में उत्साह, ऐतिहासिक जनसभा होगी -मूढ़

संवाददाता मनोहर लाल पंवार बायतु। भारतीय जनता पार्टी की और से राजस्थान के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचार की सरकार के खिलाफ निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा का सात सितम्बर को बायतु विधानसभा की विशाल जनसभा को लेकर भाजपा नेता बालाराम मूढ़ रविवार को क्षेत्र के पनावड़ा, अकदड़ा, खोथो की ढाणी, माधासर, सोमेसरा, नोसर, दोनोणीयों की ढाणी, भोजासर गांवों का दौरा करके परिवर्तन संकल्प यात्रा को को लेकर जनसंपर्क किया व पिला चावल बांटकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का न्योता दिया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व यात्रा संयोजक बालाराम मूढ़ ने संबोधित करते हुए कहा कि विशाल जनसभा में जनसंपर्क के दौरान मिल रहा अपार जनसमर्थन व जनता में उत्साह को देखते हुए बायतु विधानसभा में परिवर्तन तय है भाजपा का विजय सुनिश्चित है परिवर्तन यात्रा में आपका आगमन ही बायतु विधानसभा में परिवर्तन की आवाज को बुलन्द करेगा। विधानसभा संयोजक नारायण सिंह राजपुरोहित ने परिवर्तन यात्रा की जानकारी दी। बायतु मण्डल अध्यक्ष हिमथाराम खोथ ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार आमजन के साथ धोखा किया है चार साल तक सरकार ने कुछ नही किया अब केवल वोटो के लिए रेवड़ियां बांट रही है लेकिन जनता उनको कभी पसन्द नही करेगी। पंडित दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि ये परिवर्तन यात्रा में बायतु विधानसभा की ऐतिहासिक के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का निवेदन किया। इस मौके पर रहे मौजूद: जिला उपाध्यक्ष बालाराम मूंढ, विधानसभा संयोजक नारायणसिंह राजपुरोहित, मण्डल अध्यक्ष हिमथाराम खोथ, गणपतसिंह राठौड़, जालमसिंह, खेमाराम साईं, देवीसिंह पनावड़ा, गिरधारीलाल सैन, सवाईराम हुड्डा, नोसर सरपंच राजूसिंह, सोमेसरा सरपंच देवाराम धतरवाल, पूर्व सरपंच जबरसिंह, शंकर मेघवाल, पर्वतसिंह, भवसिंह, हनुमान जानी, भूराराम चोटिया, ललित बॉस, कुम्भसिहं सऊ, हीराराम सियोल, रेखाराम सऊ, सालूराम नैण, जोगाराम, रतन बाना, बगताराम जाणी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Rajender Lahuaa | September 04, 2023 | 0 Comments

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व डीआरएम अधिकारी ने बायतु रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्रियों के लिए सुविधाओं का लिया जायजा

संवाददाता मनोहर लाल पंवार बायतु। केंद्रीय मंत्री व बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी व पच्छिमी रेल मंडल जोधपुर के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ बायतु रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम का यह निरीक्षण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बायतु स्टेशन को डेवलप करने की योजना है। बायतु स्टेशन पर नए वेटिंग हाल का निर्माण का भी प्रस्ताव है। डीआरए ने पूरे बारीकी से स्टेशन पर एक-एक चीज का मुआयना किया। कैलाश चौधरी व डीआरएम करीब एक घंटे तक स्टेशन के सभी भाग का घूम-घूम कर जायजा लेते रहे। उन्होंने स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाली फुट ओवरब्रिज एवं पूरे सर्कुलेटिग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। डीआरएम के आगमन को लेकर स्टेशन मास्टर से व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद कैलाश चौधरी व डीआरएम का का स्वागत किया व अपनी मांगे रखी स्टेशन को सौंदर्यीकरण, स्टेशन का विस्तार एवं यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है। इस पर के केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर जल्दी पूरी की जाएगी। इस मौके पर व्यपार मण्डल से रूपाराम जाणी, बायतु भोपजी सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र चौपड़ा भाजपा मण्डल महामंत्री राकेश जैन, कुम्भाराम धतरवाल, हनुमान जाणी, शम्भु प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

By Rajender Lahuaa | September 04, 2023 | 0 Comments

विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया, शिक्षक दिवस मनाकर किया पौधारोपण

संवाददाता बायतु बायतु। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी के प्रांगण में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों का मोली बांधकर तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाकर स्वागत समान समारोह आयोजित किया। अवसर पर अध्यापक मोटाराम सऊ ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है हमें भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मार्गदर्शक पद चिन्ह पर चलकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए, अवसर पर पोधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सेवानिवृत प्राचार्य खेतसिंह गोदारा, मोटाराम सऊ, महेंद्र सिंह भादू, लखाराम, चंद्रप्रकाश, नाथू सिंह, हरखाराम सारण सहित विद्यालय स्टाफ विद्यार्थी उपस्थित रहे। खरंटिया। बायतु विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरंटीया में शिक्षक दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मणराम चौधरी की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भामाशाह एवं समाजसेवी पीराराम सुथार रहे। सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत रूप से शुरू किया गया। तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम कार्यक्रम में समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे। मंच संचालन करने में चेतनराम चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। तथा अंत में अध्यक्ष के उद्बोधन पश्चात विधार्थियो को मिष्ठान वितरण उपरांत शिक्षक दिवस समारोह को समापन किया। गिड़ा। पंचायत समिति गिड़ा में मंगलवार शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पंचायत समिति क्षेत्र के तीन शिक्षको को शिक्षा में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इसमें सुरेश कुमार वरिष्ट अध्यापक राउमावि जाजवा, महिपाल धामक अध्यापक राउमावि सुथारों की ढाणी और मोटा राम चौधरी प्रबोधक राप्रावि राड़ो की ढाणी को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीबीईईओ सतीष लेगा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को विभाग में नवाचार लाने का आह्वान किया। पूनियों का तला। मुळकती मरुधरा अभियान के तहत शिक्षक दिवस पर पौधारोपण किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय राड़ो की ढाणी पूनियों का तला में प्रधानाध्यापक मोटाराम सारण ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला कहा शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है। शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है, हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए विद्यालय परिसर में 51 पौधे लगाए। इस दौरान भैराराम पूनिया LDC, भोमा राम सहा., राजेंद्र सारण, मूलाराम चौधरी ARMY, हरचंद चौधरी, ताजाराम उपस्थित रहे।

By Rajender Lahuaa | September 06, 2023 | 0 Comments

भाजपा परिवर्तन संकल्प जनसभा में केंद्रीय मंत्री शेखावत और कैलाश चौधरी ने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा मंगलवार शाम को बाड़मेर पहुंची, यहां पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित आमसभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर लापरवाही को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर बोला हमला संवाददाता बाड़मेर बायतु। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की ओर से प्रदेश भर में चारों तरफ से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसके तहत यात्रा की तीसरे चरण में पोकरण की रामदेवरा से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा को सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह परिवर्तन संकल्प यात्रा सोमवार शाम को जैसलमेर होते हुए मंगलवार दोपहर को शिव पहुंची। यहां आम सभा को संबोधित करने के बाद परिवर्तन संकल्प यात्रा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित अन्य भाजपा नेताओं के नेतृत्व में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंची। यहां पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने बाड़मेर विधानसभा की ओर से आयोजित आमसभा को भाजपा नेताओं ने संबोधित किया और प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन, जंगलराज एवं भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला। परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर पिछले 5 साल में जनहित के मुद्दों पर कोताही बरतने का आरोप लगाया। शेखावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पहले आपसी नेताओं की फुट के कारण होटलों में बंद रही और उसके बाद कोरोनाकाल में जनता को अपने भरोसे छोड़कर मुख्यमंत्री अपने बंगले में कैद रहे। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले जिन प्रमुख वादों के साथ गहलोत सरकार सत्ता में आई थी आज अपना कार्यकाल पूरा करने के बावजूद उनमें से एक भी प्रमुख वादा पूरा नहीं हुआ है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानों से कर्ज माफी और बेरोजगारों से रोजगार का जो वादा किया गया था, उस वादा खिलाफी के कारण आज गहलोत सरकार को विदाई देने का समय आ गया है। प्रदेश भर में परिवर्तन संकल्प यात्रा को जो प्यार स्नेह और आशीर्वाद आमजन की ओर से मिल रहा है उसे देखते हुए यह तय हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता निश्चित रूप से वोट की चोट के माध्यम से कांग्रेस सरकार को करारा सबक सिखाएगी और पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार स्थापित करने का काम करेगी। राजस्थान सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं कमजोर कानून व्यवस्था के कारण आज प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है। एससी एसटी और महिला अपराधों के मामले में आज शांतिप्रिय प्रदेश राजस्थान देश भर में पहले नंबर पर है। आज कोई भी वर्ग अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों को राजनीतिक संरक्षण के कारण खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। पेपर माफिया और खनन माफिया को आम जनता की खून पसीने की कमाई को लूटने की खुली छूट दे दी गई है। प्रदेश कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता अपनी जेब में भरने में लगे हुए हैं। चारों तरफ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का आलम छाया हुआ है। भाजपा नेता जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि प्रदेश की जनता गहलोत सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर कृत संकल्पित है। भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस सरकार की विफलताओं और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां को जन जन तक पहुंचाने के लिए कमर कसकर तैयार होना होगा। परिवर्तन संकल्प आमसभा में यह रहे उपस्थित : भाजपा प्रदेश मंत्री जगदीश कुमावत, बाड़मेर भाजपा जिला प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित, विधानसभा प्रभारी ईश्वर सिंह डावरा, डॉ जालम सिंह रावलोत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलीप पालीवाल, एडवोकेट स्वरूप सिंह चाडी, आदूराम मेघवाल, बडॉ प्रियंका चौधरी, डॉ मृदुरेखा चौधरी, जिला महामंत्री रणवीर सिंह भादू, दीपक कड़वासरा, मूलाराम भाम्भू, खेताराम जाखड़, ललित बोथरा, रतनलाल बोहरा, मांगीलाल जाट, पीयूष डोसी, लक्ष्मण बडेरा, धनसिंह मौसेरी, रमेश सिंह इंदा, नरपतराज मूंढ, रमेश शर्मा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में आमजन की उपस्थिति रही।

By Rajender Lahuaa | September 06, 2023 | 0 Comments

भाजपा की परिवर्तन संक्लप महारैली आज, पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण

संवाददाता बायतु बायतु। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा आयोजित विशाल परिवर्तन संकल्प यात्रा का आज बायतु आगमन पर बायतु विधानसभा मुख्यालय पर विशाल परिवर्तन संकल्प महारैली का आयोजन आज खेमाबाबा मंदिर के पास होगा। यात्रा के विधानसभा संयोजक भाजपा नेता बालाराम मूढ़ ने बताया की बायतु विधानसभा की ऐतिहासिक जनसभा हेतु गांव गांव बूथ व नगरों में पीले चावल बांटकर आमजन को पदिवर्तन महारैली का निमंत्रण दिया। नोसर में होगा भव्य स्वागत: परिवर्तन संकल्प यात्रा का बायतु विधानसभा में प्रवेश पर नोसर मुख्यालय पर यात्रा का स्वागत कार्यक्रम के बाद भोजासर से टैक्टर रैली द्वारा स्वागत किया जाएगा। बाजार में पीले चावल देकर दिया न्योता-किसान नेता बालाराम मूंढ में बायतु बाजार में पीले चावल देकर परिवर्तन महारैली में आने का न्योता दिया।

By Rajender Lahuaa | September 07, 2023 | 0 Comments

एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण का किया आयोजन

संवाददाता बायतु बायतु। नया गांव ग्राम पंचायत नगोणी धत्तरवालों की ढाणी में कृषि विभाग द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे कृषक महिलाओं को कृषि पर्यवेक्षक ओम प्रकाश सहु ने कृषि व उद्धान विभाग द्वारा संचालित कांटेदार तारबंदी, कृषि यन्त्र, खेत तलाई, सिंचाई पाइप लाइन, फुव्वारा संयंत्र सहित अनुदान की विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया। साथ ही प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना तथा खरीफ फसलों मे लगने वाले प्रमुख कीट एवं रोगों की जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक दुर्गपाल ने खरीफ फसलों की कटाई, भंडारण तथा रख - रखाव के बारे में जानकारी दी।

By Rajender Lahuaa | September 07, 2023 | 0 Comments

ट्रेंडिंग पोस्ट

Hot Categories

82
207
310
296