अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने विकास कार्यो का किया शिलान्यास, की जन सुनवाई - क्षेत्र में विकास के नये किर्तिमान स्थापित हुए -अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

संवाददाता जैसलमेर जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ,उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण क्षेत्र के दौरे के दौरान विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास किया। वहीं जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाए सुनी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भणियांणा उपखण्ड मुख्यालय पर अम्बेडकर छात्रावास एवं विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं ग्राम पंचायत खुमाणसर पंचायत समिति भनियाणा, राऊप्रावि नाथानियों सुथारों की ढाणी श्यामपुरा के भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, समाजसेवी रणवीरसिंह गोदारा के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। छात्रावास निर्माण से विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क आवास सुविधा अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भणियांणा उपखण्ड मुख्यालय पर अम्बेडकर छात्रावास का निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जन जाति के छात्रों को आवास की निःशुल्क सुविधा का लाभ मिलेगा वहीं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व गांव सोडासर के लिए डामर सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा का लाभ मिलेगा वहीं अन्य सड़क का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। क्षेत्र में विकास के नये किर्तिमान स्थापित हुए: उन्होंने कहा कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं, वहीं हर क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पोकरण अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिला वहीं शिक्षा के क्षेत्र में नये महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा अर्जित करन का सुनहरा अवसर मिला है। आमजन की सुनी परिवेदनाए: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढांणी केे विद्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आमजन की धैर्य के साथ जनसुनवाई की एवं परिवेदनाएं प्राप्त कर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इसके निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की जनसुनवाई के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की है उससे ग्रामीणजनों की समस्याओं का समाधान तीव्र गति से हो रहा है। परिजनों को दिया आर्थिक सहायता राशि का चैक: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान प्रेमसिंह पुत्र सवाईसिंह राजमथाई के परिजनों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कौष से सहायता राशि का चैक प्रदान किया। कुछ दिनों पहले बिजली के करन्ट से प्रेमसिंह का निधन हो गया था। राम रसोड़े का किया अवलोकन: उन्होंने जालोड़ा फांटा पर मनोहर सुथार हेमावास की ओर से रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरुओं के लिए चलाए जा रहे राम रसौड़े का भी अवलोकन किया एवं उसके लिए सुथार को साधुवाद भी दिया। उन्होंने यहां रुकने वाले पैदल यात्रियों से भी मुलाकात की एवं उनके सुरक्षित यात्रा की कामना की।

By Rajender Lahuaa | September 02, 2023 | 0 Comments

देसी लिबास पहनकर पहुंचे कैलाश चौधरी बने आमजन का आकर्षण, किया प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का दावा

रामदेवरा, पोकरण में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में देसी लिबास में पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बने कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया राजस्थान में सत्ता परिवर्तन और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार आने का दावा संवाददाता जैसलमेर जैसलमर। राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता का परिवर्तन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने पोकरण के रामदेवरा पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में भारी सैलाब उमड़ा। केंद्रीय रक्षा मंत्री की जनसभा प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी जनसभा में पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का धोती कुर्ता साफा और जूती के साथ देसी लिबास आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में आए जनसैलाब पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह जन सैलाब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संकेत है। निश्चित रूप से प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन, जंगलराज एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त आमजन पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार लाने को लेकर कृत संकल्पित है। आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता वोट की चोट के माध्यम से कांग्रेस को करारा सबक सिखाएगी। चुनाव से पहले कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी और युवाओं को रोजगार जैसे प्रमुख जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है।

By Rajender Lahuaa | September 05, 2023 | 0 Comments

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व जिला कलक्टर ने किया सम्मान

संवाददाता जैसलमेर जैसलमेर। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान 2023 का आयोजन मंगलवार को अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि जैसलमेर में अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ, उपनिवेशन विभाग राजस्थान सरकार के मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य एवं आशीष गुप्ता जिला कलक्टर जैसलमेर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में हरिवल्लभ कल्ला सभापति नगरपरिषद् जैसलमेर, अंजना मेघवाल, सदस्य राज्य महिला आयोग, अमरदीन फकीर पूर्व प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर, अषोक तंवर, पूर्व सभापति नगर परिषद् जैसलमेर के विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता हैं एवं उसके प्रयासों से नवयुवक उच्च शिक्षा अर्जित कर देश के विकास में अपनी अहम् भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि समाज में गुरु का बहुत बड़ा मान है एवं उस मान को बनाए रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ शिक्षा विद्यार्थियों को अर्जित करावे ताकि देश व समाज का ओर चहुमुखी विकास हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए है। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने सम्मानित होने वाले शिक्षको एवं अन्य गुरुजनों को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई दते हुए कहा कि गुरु के सम्मान से बड़ा ओर कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने गुरुजनों को युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण पारंगत करे ताकि क्षेत्र में जिले का विद्यार्थी अपना अलग परचम फहराएं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी ने शिक्षक दिवस के उद्वेश्यों पर प्रकाश डाला एवं कहा कि परिचय एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए नैनाराम जाणी मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी जैसलमेर ने बताया देष के दूसरे राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 05 सितम्बर के अवसर पर जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर षिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले के 03 षिक्षकों रणवीर अध्यापक, नवीन सिंह व्याख्याता एवं दीनाराम वरिष्ठ अध्यापक को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है एवं जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक शायना खातूून प्रधानाचार्य, भवानी सिंह अध्यापक तथा ओम भारती शा.शि . है। जिले के समस्त ब्लाॅकों में कुल 13 कार्मिकों को आज ब्लाॅक स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है। समारोह के दौरान अतिथियो ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों का प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर हार्दिक सम्मान किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अतिथियों का बहुमान किया गया। इसके अतिरिक्त शालादर्पण पर माह मइर्, 2023 की रैकिंग में जैसलमेर जिले के राज्य में प्रथम रहने के कारण रामनिवास शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक/प्रारंभिक जैसलमेर, करणदान रतनू सीबीईओ जैसलमेर एवं जगदीष प्रसाद शर्मा सीबीईओ सम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जगदीष प्रसाद शर्मा सीबीईओ सम, जितेन्द्र सिंह एडीईओ माध्यमिक, रमेशदत्त एसीबीईओ प्रथम ब्लाॅक जैसलमेर, भैराराम एपीसी समग्र शिक्षा, करणदान रतनू सीबीईओ जैसलमेर, चांद मोहम्मद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में रामनिवास शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक/प्रारंभिक जैसलमेर द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम संबधी व्यवस्था एवं कार्य करने वाले कार्मिकों सहायक प्रषासनिक अधिकारी उम्मेद सिंह एवं वरिष्ठ सहायक मोहित थानवी का उत्साह वर्धन करते हुए सराहना की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प विसर्जन से किया गया। इसके बाद आनन्द व्यास व्याख्याता एवं कन्हैया सेवक अध्यापक द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

By Rajender Lahuaa | September 06, 2023 | 0 Comments

क्षेत्र का विकास एवं आमजन को राहत देना ही प्रथम उद्देश्य -शाले मोहम्मद

मंत्री ने ओढ़ाणीया में जिला स्तरीय सॉफ्टबोल एवं बॉलीबाल प्रतियोगिता एवं विकास कार्यों का उद्घाटन किया संवाददाता पोकरण पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ओढ़ानियां में जिला स्तरीय बॉलीबॉल, सॉफ्टबोल प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अब स्कूल क्रमोन्नत होने से यहां की बालिकाओं को शिक्षा के लिए अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान कार्यकाल में क्षेत्र में आवासीय विद्यालय, कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, आईटीआई सहित तमाम प्रकार के शैक्षिक संस्थान शुरू किए हैं। सड़कों के निर्माण से लेकर, घर घर जल कनेक्शन, विद्युतिकरण, जिला अस्पताल, सब सेंटर, पंचायतों का गठन सहित अन्य प्रकार के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने : अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने ओढ़ानियां, पोकरण, नेड़ान, तोगो की ढाणी, झलारिया सहित अन्य ग्रामीण अंचलो में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।

By Rajender Lahuaa | September 09, 2023 | 0 Comments

डेल्हाजी शौर्य स्मृति दिवस के लिए किया संपर्क

संवाददाता मनोहरसिंह भाटी चांधन। आगामी 24 सितंबर को जैसलमेर के झाबरा में होने जा रहे भव्य डेल्हाजी शौर्य स्मृति समारोह के प्रचार-प्रसार ओर डेल्हा जी के शौर्य से आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करने लिए अलग अलग टोलियाँ बनाकर गांव गांव संपर्क किया गया। संपर्क अभियान मे प्रत्येक गांव से बुजुर्गों के मार्गदर्शन मे युवाओं द्वारा अच्छी भागीदारी की गयी और सभी ने डेल्हा जी की स्मृति मे आयोजित समारोह की भव्यता के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किय। चांधन क्षेत्र के सभी गांवों तक पहुचने के लिए गठित अलग अलग टोलियों ने सांवला, सगरा, भैरवा, जावध, बेलदारो की ढाणी सोढाकोर, डेलासर, धायसर, करमा आदि गांवों मे ग्रामीणों से संपर्क कर 24 सितंबर को आयोजित समारोह मे परिवार आने के लिए आमंत्रित किया। गांव-गांव संपर्क करने के लिए गठित टोलियों का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। संपर्क अभियान मे उम्मेदसिंह बड़ोरा गाँव, देवीसिंह, रेवन्त सिंह, फकीरसिंह, आईविरसिंह सांवला, घमसिंह, प्रेमसिंह सगरा, नाथूसिंह, डॉ मनोहरसिंह भैरवा, प्रताप सिंह जावंध, अमरसिंहजेठा, भैरूसिंह, कंवरराजसिंह चांधन सहित ग्रामीणों उपस्थिति रहे।

By Rajender Lahuaa | September 11, 2023 | 0 Comments

जैसलमेर : बेटी के पहले जन्म दिवस पर पिता ने किया रक्तदान

संवाददाता जैसलमेर | जैसलमेर : जैसलमेर के पारेवर गांव के निवासी जितेंद्र राठौड़ के घर गत वर्ष बच्ची का हुआ था जन्म जिसपर बालिका नारी शक्ति के प्रति सशक्त सोच रखते हुए जीवन मे विभिन्न कठिनाई से डटकर संघर्ष करके जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला आईडीयल अंजना मेघवाल को प्रेरणा स्त्रोत मानते हुए अपनी पुत्री का नाम अंजना मेघवाल रखकर ढोल नगाड़े बजाकर बड़ी खुशी जाहिर करते हुए व बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए बच्ची के पहले जन्मदिवस पर जितेंद्र राठौड़ व छोटे भाई लोकेंद्र राठौड़ ने किया रक्तदान । आपको बता दे की राठौर के पिता सेना में सेवार्थ हैं | इस अवसर पर विक्रम लीलावत,प्रेम देवपाल,वीरेंद्र राठौड़ ने उपस्थित रहकर उनके इस काम की हौसला अफजाई की | इससे पहले जितेंद्र मेघवाल ने अपनी पुत्री के जन्म पर अपने गांव में भी गुड़, मिठाई बांटकर एवम् थाली बजाकर खुशी जाहिर की थी।

By Rajender Lahuaa | September 14, 2023 | 0 Comments

पोकरण : हर गांव में हुए विकास कार्यों से आमजन को मिल रहा है लाभ -शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया संवाददाता पोकरण पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात शाले मोहम्मद ने सोमवार को नव गठित ग्राम पंचायत गुन्दाला के भवन का लोकार्पण किया तथा रायपालो की ढाणी ग्राम पंचायत झलारिया में स्कूल कार्य, सड़क, टिन शेड, कचरा संग्रहण केंद्र सहित अन्य विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से ग्रामीणों को बहुत सी समस्याओं से राहत मिलेगी साथ ही इनके दूरगामी परिणाम भी सकारात्मक होंगे। उन्होंने वहां मौजूद सभी पात्र लोगों से राज्य सरकार द्वारा संचालित स्थाई महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाना तथा राज्य को 2030 तक एक अग्रणी राज्य बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इस दिशा में पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए सरकार की जनकल्याण की मंशा से अवगत करवाया साथ ही बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2030 तक राज्य को अग्रणी राज्य बनाने के लिए मिशन 2030 विजन दस्तावेज का संकलन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न माध्यमों द्वारा हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से जहां राज्य सरकार राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ कर रही हैं वहीं राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के माध्यम से सरकार ने सुदूर क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को भी मंच उपलब्ध करवाया है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

By Rajender Lahuaa | September 19, 2023 | 0 Comments

चांधन : डेल्हा जी शौर्य दिवस समारोह के लिए जैसलमेर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को किया आमंत्रित

संवाददाता मनोहरसिंह भाटी चांधन। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 24 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम राव डेल्हा जी शौर्य स्मृति दिवस समारोह जैसलमेर जिले के झाबरा गांव मे मनाया मे जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों मे आसपास के सभी गांवों के ग्रामीणों के साथ साथ जैसलमेर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जैसलमेर के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। इसके अंतर्गत सम्पर्क दल मे शामिल कंवराज सिंह चांधन, डॉ.मनोहरसिंह भैरवा, देवीसिंह चांधन, कालूसिंह साँवला ने जैसलमेर जिला अधीक्षक विकास सांगवान, जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारियों को आमन्त्रण पत्र देकर शौर्य दिवस समारोह मे आमंत्रित किया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राव डेल्हा जी के शौर्य मे ऐतिहासिक जिज्ञासा दिखाते हुए समारोह के लिए उत्साह दिखाया ओर आने वाली पीढ़ियों को ऐतिहासिक महत्व से रूबरू करवाने के प्रयासो की प्रशंसा के साथ समारोह मे प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। राव श्री डेल्हा जी शौर्य दिवस संपर्क दल द्वारा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर को आमंत्रण पत्र देकर मंत्री शाले मोहम्मद सहित फकीर परिवार को, जैसलमेर विधायक रूपाराम के निवास पर जाकर विधायक परिवार को आमंत्रित किया, उसके बाद सम्पर्क दल द्वारा जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के साथ पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी व छोटुसिंह को आमंत्रित किया। सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्पर्क दल का स्वागत किया गया ओर डेल्हा जी के शौर्य के सम्मान मे मुख्य समारोह मे शामिल होने मे उत्सुकता दिखाई।

By Rajender Lahuaa | September 23, 2023 | 0 Comments

चांधन : डेल्हा जी शौर्य दिवस समारोह का हुआ सफल आयोजन

संवाददाता मनोहरसिंह भाटी : चांधन। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तन सिंह जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 24 सितंबर को राव श्री डेल्हा जी शौर्य स्मृति दिवस समारोह जैसलमेर जिले के झाबरा गांव मे भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम मे आसपास के सभी गांवों के साथ दूर गांवों के ग्रामीणों की भागीदारी भी रहीं। राव श्री डेल्हा जी शौर्य दिवस समारोह मे मंचासीन श्री क्षत्रीय युवक संघ के संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेनक्यावास, डेलासर मठ के मठाधीश स्वामी महादेवपूरी ने पूर्वजो के शौर्य से आने वाली पीढ़ियों को परिचित करवाने मे ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता बतायी। हज़ारों की संख्या में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए श्री क्षत्रीय युवक संघ के संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेनक्यावास ने क्षत्रीयता की परिभाषा से अवगत कराते हुए लोगों को समय के अनुसार चलकर आपसी एकता के साथ क्षत्रीय नियमों पर चलने के साथ साथ समाज की भलाई के लिए आव्हान किया। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख तारेदरसिंह ने बताया क्षत्रीय युवक संघ की क्षत्रिय समाज के साथ सर्वे समाज की अच्छाई के लिए सोचकर आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत करता है जिससे हमारे पूर्वजों के गुण हम अनुभूत कर उनके बनाये रास्तो पर चल सके। इसी के साथ उन्होंने 28 जनवरी 2024 को तनसिंह की जनशताब्दी के उपलक्ष् मे दिल्ली में आयोजित होने वाले विशाल आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की। कंवर राज सिंह चांधन द्वारा राव श्री डेल्हा जी की वंशावली से अवगत करवाया गया। महिला सशक्तिकरण के रूप में सुनिता भाटी ने जनता को संबोधित करते हुए समाज में भागीदारी बढ़ाकर बेटियों मे शिक्षा की अलख जगाने का आव्हान किया ओर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद दिया। डेल्हा जी शौर्य दिवस समारोह मे पूर्व विधायक सांग सिंह, पूर्व विधायक छोटुसिंह, कॉंग्रेस नेत्री सुनिता भाटी सहित पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, हाथी सिंह मूलाना, लखसिंह चांधन सहित जनप्रतिनिधियों की बड़ी संख्या के साथ हज़ारों के संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। जैसलमेर के नोख, भेसड़ा, सोढ़ा कोर, डेलासर, धायसर, मूलाना दवारा, बड़ोडा गांव, चांधन, सगरा, साँवला, भैरवा, झाबरा, जेठा, हमीरा गांवों के ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल को छोटे राजस्थान का रूप दे दिया।

By Rajender Lahuaa | September 25, 2023 | 0 Comments

क्षेत्र का विकास कर जनता को राहत देना प्रथम उद्देश्य-शाले मोहम्मद

मंत्री ने नेड़ान, बांधेवा एवं भनियाणा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया |

By Rajender Lahuaa | September 30, 2023 | 0 Comments

ट्रेंडिंग पोस्ट

Hot Categories

82
207
310
296