संवाददाता मनोहर लाल पंवार बायतु। भारतीय जनता पार्टी की और से राजस्थान के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचार की सरकार के खिलाफ निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा का सात सितम्बर को बायतु विधानसभा की विशाल जनसभा को लेकर भाजपा नेता बालाराम मूढ़ रविवार को क्षेत्र के पनावड़ा, अकदड़ा, खोथो की ढाणी, माधासर, सोमेसरा, नोसर, दोनोणीयों की ढाणी, भोजासर गांवों का दौरा करके परिवर्तन संकल्प यात्रा को को लेकर जनसंपर्क किया व पिला चावल बांटकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का न्योता दिया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व यात्रा संयोजक बालाराम मूढ़ ने संबोधित करते हुए कहा कि विशाल जनसभा में जनसंपर्क के दौरान मिल रहा अपार जनसमर्थन व जनता में उत्साह को देखते हुए बायतु विधानसभा में परिवर्तन तय है भाजपा का विजय सुनिश्चित है परिवर्तन यात्रा में आपका आगमन ही बायतु विधानसभा में परिवर्तन की आवाज को बुलन्द करेगा। विधानसभा संयोजक नारायण सिंह राजपुरोहित ने परिवर्तन यात्रा की जानकारी दी। बायतु मण्डल अध्यक्ष हिमथाराम खोथ ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार आमजन के साथ धोखा किया है चार साल तक सरकार ने कुछ नही किया अब केवल वोटो के लिए रेवड़ियां बांट रही है लेकिन जनता उनको कभी पसन्द नही करेगी। पंडित दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि ये परिवर्तन यात्रा में बायतु विधानसभा की ऐतिहासिक के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का निवेदन किया। इस मौके पर रहे मौजूद: जिला उपाध्यक्ष बालाराम मूंढ, विधानसभा संयोजक नारायणसिंह राजपुरोहित, मण्डल अध्यक्ष हिमथाराम खोथ, गणपतसिंह राठौड़, जालमसिंह, खेमाराम साईं, देवीसिंह पनावड़ा, गिरधारीलाल सैन, सवाईराम हुड्डा, नोसर सरपंच राजूसिंह, सोमेसरा सरपंच देवाराम धतरवाल, पूर्व सरपंच जबरसिंह, शंकर मेघवाल, पर्वतसिंह, भवसिंह, हनुमान जानी, भूराराम चोटिया, ललित बॉस, कुम्भसिहं सऊ, हीराराम सियोल, रेखाराम सऊ, सालूराम नैण, जोगाराम, रतन बाना, बगताराम जाणी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता बालोतरा बालोतरा। राजस्थान राज्य को वर्ष 2030 तक अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है। राजस्थान मिशन 2030 के तहत जल संसाधन विभाग से संबधित हितधारकों के साथ ग्राम पंचायत मेली के सभागार भवन में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हितधारकों से विजन 2030 हेतू विभाग से संबधित सुझाव लिये गये। कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुनील रतनानी, सहायक अभियन्ता खंगार सिंह, सहायक अभियन्ता दीपक कुमार सिंह, वीरमदेव पालीवाल सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता महेश सिंह खीची, भैराराम सरंपच ग्रा.पं. मेली, भैराराम डब्ल्यू.यू.ए. अध्यक्ष, गणपत सिंह पूर्व सरपंच मेली, कमू खाँ, ग्रा.वि.अ. वगताराम, तोगाराम निम्बाराम व अन्य हितधारक मौजूद रहे।
संवाददाता भरत जाखड़ सिणधरी। उपखण्ड में सोमवार को महाविद्यालय में 2030 में कैसा होगा मेरा राजस्थान को लेकर निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष रावता राम गोदारा ने बताया कि महाविद्यालय में राजस्थान मिशन 2030 राजस्थान को कैसे विकसित किया जाए इसके बारे में भाषण, निबंध, प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के नोडल अधिकारी अर्जुनराम पुनिया, गुलाब दास वैष्णव, गणेश कुमार, रमेश, शंकर, दुदाराम, भेराराम जाखड़, मोहन, खुशबु कुमारी, गीता, वालीज़ जमना, चुन्नी कुमारी कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राज्य सरकार द्वादा प्रदेश के चहूंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की समृद्वि के लिए विजन दस्तावेज-2030 तैयार करने के निर्णय के क्रम में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, रीको लिमिटेड एवं वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान मिशन 2030 संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम ने राजस्थान मिशन 2030 की रूपरेखा व विभागीय योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनि अभियन्ता, रीको लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त ने अपने-अपने विभागवार योजनाओं, उपलब्धियों पर प्रस्तुतीकरण दिया। संगोष्ठी में औद्योगिक संघों, व्यापारिक संगठनों, चार्टर्ड अकाउंटेट्स, खनिज, परिवहन, रोजगार आदि से संबद्व हित धारकों द्वारा विभिन्न सुझाव दिये गये। इस अवसर पर सीईटीपी बालोतरा के अध्यक्ष रूपचन्द सालेचा ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण की इकाईयों के लिए सीईटीपी निर्माण हेतु सरकार द्वारा प्रोजेक्ट लागत पर 75 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाये। बालोतरा लघु उद्योग मण्डल समिति के अध्यक्ष जसवन्त गोगड़ ने सोलर पावर पालिसी के सरलीकरण एवं छूट प्रदान करने, उद्यमी कैलाश कोटड़िया ने सुझाव दिया कि कंपनियों द्वारा लिग्नाईट खनन के दौरान प्रारंभिक चरण में जो मेटेरियल निकलता है उसमें कई अन्य मिनरल्स होते है जो कि दूसरे उद्योगों के कच्चेमाल के रूप में उपयागी होते है इसके लिए कार्य योजना बनाई जाये। उद्यमी दौलत जैन ने सुझाव दिया कि खनिज पट्टे की स्वीकृति एलओआई एवं निरस्तीकरण सबंधित कार्यवाही के अधिकार जिला स्तर पर होने चाहिये। उद्यमी भरत दवे ने मांग की कि रायल्टी को जीएसटी से मुक्त किया जाना चाहिये। उद्यमी गणपतसिंह ने सुझाव दिया कि माईनिंग ऐरिया में डम्पिंग यार्ड हेतु राजकीय भूमि आवंटित की जानी चाहिये। विरेन्द्र कुमार बोथरा ने बताया कि व्यापारी की अकाल मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को व्यापारी राहत कोष से मदद मिलनी चाहिये। उद्यमी शांतिलाल बालड़ ने सुझाव दिया कि बालोतरा में रीको का टेक्सटाईल इण्ड० जोन बनना चाहिये। चाटर्ड लेखाकार अरविन्द सिंघल ने कहा कि व्यापारीगण जो कि माईनिंग बिजनस से सबंधित है उन पर पीएमएफटी एवं रायल्टी पर आरसीएम के अन्तर्गत कर लगाया जाता है, व्यापारी अपने विक्रय पर पहले ही समस्त कर अदा कर देता है उसके उपरांत भी उन पर आरसीएम अन्तर्गत कर वसूला जा रहा है जिससे अनायास ही उसकी कार्यशील पूंजी कर के रूप में ब्लाक हो रही है अतः सभी तरह के आरसीएम टेक्स को समाप्त किया जावे। कार्यक्रम के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक सहीराम, खनिज विभाग के खनि अभियन्ता भगवानसिंह, एसजीएसटी विभाग के उपायुक्त डा. बिहारीलाल दर्जी, रीको लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के. कटियार के अतिरिक्त अन्य विभागों व निजी कंपनियों के अधिकारी, उद्यमी, एवं हित धारक उपस्थित रहे।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देश अनुसार बाड़मेर शैक्षणिक सत्र 2023-24 का पुरुष अध्यापको के प्रशिक्षण शिविर में स्काउट मास्टर महिला अध्यापिकाओं के लिए गाइड कैप्टन 10 से 18 साल के बालक बालिकाओं के लिए किस प्रकार योग्यता अभिवृद्धि करे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 01 सितंबर से 07 सितंबर 2023 तक डाइट बाड़मेर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में बाड़मेर व बालोतरा जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों से कुल 116 संभागी शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। माननीय शिक्षा निदेशक महोदय ने चरणबद्ध तरीके से सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधि को अनिवार्य किया है। प्रशिक्षण के इन दिनों में महिला और पुरुष शिक्षक शिक्षिकाओं को अनवरत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें - असुविधाओं को कैसे सुविधाओं में तब्दील किया जा सकता है, जंगल में रहना, स्काउटिंग का इतिहास, खेलो के माध्यम से विकास, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बीपी सिक्स, योगा, ग्रुप गठन प्रक्रिया, स्काउटिंग संचालन प्रक्रिया, प्राथमिक सहायता के विभिन्न तरीके, सिगनलिंग, दिशा ज्ञात करने के लिए विभिन्न तरीके, कंपास, दीक्षा संस्कार, नेतृत्व के गुण, प्रधानमंत्री प्रतियोगिता और आपदाओं के समय किस प्रकार खुद को सुरक्षित करते हुए जनहानि को कैसे रोका जा सकता है। अथवा जनहानि पर नियंत्रण किस प्रकार पाया जा सकता है इन समस्त विषयो पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सी ओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर के पंचम दिवस शिविर का निरीक्षण जोधपुर संभाग के asoc बाबु सिंह राजपुरोहित द्वार शिविर का अवलोकन किया गया, शिविर की व्यवस्था व संचालक टीम की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी की बाड़मेर जिले की टीम बहुत मेहनत से कार्य कर रही है और जिले की गतिविधियां पुरे राजस्थान में बेहतर है। इस शिविर में रात्रि में कैंप फायर का आयोजन किया गया, शिविर में अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के रोवर लीडर डा आदर्श किशोर जाणी ने की में शिविर संचालक स्काउट डूंगरा राम जाखड़ व गोपाल गर्ग, कब मास्टर का संचालन चम्पा लाल परिहार गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स का शकुंतला पाण्डे संचालन कर रहे हैं तथा सहायक संचालन मंडल में मनोहर लाल शर्मा, रघुनाथ वाघेला,दला राम,मनोज कल्याण, अर्जुन राम, रिडमल राम, दीपाराम, मोहिनी विश्नोई, विजेता चौहान, हीरानाथ गोस्वामी, सर्विस रोवर मुकेश सुथार व हनुमान राम उपस्थित रहे और विभिन्न मौकों पर अलग-अलग प्रशिक्षण इनके द्वारा दिया जा रहा है।
डेनमार्क सरकार के निमंत्रण पर 8 से 16 सितंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे बतौर अतिथि आमंत्रित संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। डेनमार्क सरकार के संस्कृति मंत्रालय व डेनमार्क की कल्चर एण्ड पेलेसेज एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में इस माह डेनमार्क में आयोजित होने वाले संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के युवा दक्ष प्रशिक्षक गौरव चौधरी डेनमार्क के लिए आज रवाना हुए। संस्थान अध्यक्ष डॉ. रूमा देवी ने बताया कि भारत व डेनमार्क के संस्कृति मंत्रालयों द्वारा 8 से 16 सितंबर तक डेनमार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संस्थान के प्रशिक्षक गौरव चौधरी अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए हैं। गौरव संस्थान से लंबे समय से जुड़े दक्ष प्रशिक्षक हैं जो संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षणों में बतौर एक्सपर्ट सेवाएं देते आ रहे हैं। बाड़मेर की युवा पीढ़ी कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए आगे आ रही है, यह हमारे लिए गौरव की बात है, इससे कलाकारों को प्रेरणा मिलेगी। थार की हस्तकला से करवाएंगे रूबरू: उन्होंने आगे बताया कि गौरव चौधरी युरोप में हमारी ग्रामीण संस्कृति व हस्तकला से वहाँ के लोगों को रूबरू करवाएंगे तथा वहाँ की कला का भी अवलोकन करेंगे। इससे हमारी हस्तकला के उत्पादों का मूल्यवर्धन होगा। इसी के साथ ही हमारी संस्कृति विदेशों में फैलेगी तथा दशकों से एक सीमित क्षेत्र में रही हमारी कला को विश्व स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी। रूमा देवी फाउण्डेशन की हर्षिता कुमारी ने बताया कि बाङमेर के ग्रामीण हस्तकला उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग व प्रमोशन कार्यक्रम में गत फरवरी माह में डेनिश कलाकार बेगिट लाइंग एंडरसन संस्थान में आए थे और बाड़मेर की एप्लीक क्राफ्ट गौरव चौधरी के निर्देशन में मास्टर आर्टिजनों से सीखी थी। इसी कार्यक्रम के तहत गौरव कोपेनहेगन में डेनिश कार्यशालाओं में बतौर अतिथि आमंत्रित हुए हैं। रवानगी के समय ये रहे उपस्थित: इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष डॉ. रूमा देवी, सचिव विक्रम सिंह, मास्टर आर्टिजन सुगणी देवी, खातू देवी तथा संस्थान के कार्यकर्ता कमला, हरियों, पेमी, टिकू करेला, ज्ञानचंद, देराराम, रूपेश कुमार, वागाराम, सुरेश गोदारा, दिनेश कुमार, चंद्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील की अनुशंसा पर प्रदेश कार्य कारिणी का विस्तार करते हुए राजकीय बालिका छात्रावास बाड़मेर की अधीक्षक डॉ. तारा चौधरी को राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ बाड़मेर की जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। डॉ. तारा चौधरी बाड़मेर में बालिका शिक्षा की अग्रदूत, महिलाओं की प्रेरणा स्रोत, सशक्त महिला नेतृत्व की धनी और बालिका और महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार से मदद को तत्पर रहती है। डॉ. चौधरी का किया सम्मान: डॉ. चौधरी राजस्थान जाट महासभा के साथ-साथ कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष, गरीबों की सेवा को तत्पर उत्थान संस्थान बाड़मेर की निदेशक, शारीरिक शिक्षक संघ बाड़मेर की जिला महिला महामंत्री का दायित्व भी निभा रही है। शिक्षा के साथ-साथ जनकल्याणकारी संस्थाओं से जुड़ी हुई है। डॉ. तारा चौधरी बालिका शिक्षा, महिला उत्थान, नारी शक्ति और समाज कल्याण से संबंधित कार्य के लिए जिला स्तर पर दो बार सम्मानित भी हो चुकी है। नारी शक्ति अवार्ड, राष्ट्रीय स्वर्ण हिन्द अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी है। डॉ.चौधरी के जिला अध्यक्ष बनने पर सभी ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी तथा माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
संवाददाता भरत जाखड़ सिणधरी। उपखण्ड में राजस्थान मिशन 2030 के तहत् राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिणधरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रामदेव पब्लिक स्कूल सिणधरी के निदेशक गौतम शर्मा एवं स्कूल के विधार्थियों ने ITI के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस कार्यकर्म में समूह अनुदेशक मुकेश आसेंरी ने आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात रोजगार के अवसर के बारें में बताया। इस कार्यकर्म में लालाराम अनुदेशक में विधुतकार व्यवसाय के बारे मे विधार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
बाड़मेर : रावणा राजपूत समाज के बैनर तले हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली 105 वा बलिदान दिवस पर शोर्य महासम्मेलन का आयोजन 23 सितम्बर को रावण का चबूतरा मैदान जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है । जिला युवा संयोजक अर्जुन सिंह राठौड़ ने बताया मंजीत पाल सिंह चौहान सांवराद ने बाड़मेर जिले में दो दिवसीय तूफानी दौरे पर आए धनाऊ ब्लॉक स्तर पर समाज बंधुओ द्वारा वाहन रैली निकालकर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। सभी समाज बंधुओ को पीले चावल और पेपलेट देकर शोर्य महासम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आह्वान किया और इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी समाज बंधुओ आने का न्योता दिया धनाऊ ब्लॉक स्तर से हर एक घर से एक सदस्य जोधपुर कार्यक्रम में जरूर शामिल होगा भाई मंजीत पाल सिंह चौहान को विश्वास दिलाया। इस प्रचार प्रसार दौरे के साथ में ईश्वर सिंह चौहान जसोल अध्यक्ष रामदेवरा ट्रस्ट, पहाड़ सिंह कुंडल जिला अध्यक्ष बालोतरा, भाखर सिंह सोनडी जिला अध्यक्ष बाड़मेर, भुर सिंह दोहट संयोजक, तगसिंह सिनेर जिला महामंत्री बालोतरा, बादल सिंह दहिया पूर्व पार्षद, जयमल सिंह परिहार पार्षद प्रतिनिधि, निम्ब सिंह देवडा पार्षद, छोटू सिंह पंवार उप प्रधान, रविन्द्र सिंह भाटी, अमर सिंह सिसोदिया, पप्पू सिंह सोलंकी, जसवंत सिंह सोढ़ा सरपंच, अनिता चौहान, मधु परिहार, दरिया कवर, हरि सिंह राठौड़, हमीर सिंह परिहार, रधुवीर सिंह पवार ताणु, अनोप सिंह परमार, राम सिंह चौहान, लजपत सिंह दोहट, लुण सिंह राठौड़, गुलाब सिंह राठौड़, शंकर सिंह राठौड़, मग सिंह दईया, खीम सिंह चौहान, राण सिंह राठौड़, शक्ति सिंह सोलंकी, नगसिंह सोलंकी, कल्याणसिंह सोढा, सुल्तानसिंह राठौड़, घेवरसिंह सोलंकी, मोहनसिंह राठौड़, गेनसिंह राठौड़, पंकजसिंह राठौड़, गणपतसिंह देवड़ा, भंवरसिंह देवड़ा, धर्मासिंह चौहान, राणसिंह सोढा़, गोविंदसिंह सोलंकी, प्रकाशसिंह सोलंकी, धारुसिंह राठौड़ वार्ड पंच, पपुसिंह सोलंकी, नरपतसिंह भाटी, रघुसिंह सोलंकी, रणवीरसिंह सोलंकी, कंचरसिंह चौहान, महेशसिंह, मागुसिंह राठौड़ अनेक वरिष्ट समाज बंधु गण मातृ शक्ति युवा शक्ति शामिल हुए।
संवाददाता बालोतरा बालोतरा। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग तत्वधान में राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा में 08 सितंबर और 09 सितंबर को टेक फेयर मिशन 2030 का आयोजन किया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम में आदर्श विद्या मन्दिर माजीवाला के विद्यार्थीयों में भाग लिया एवं नीति आयोग के मैनटोर खेतेश पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए व सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मनोहर परिवार ने विद्यालयों के छात्र छात्राओं, शिक्षकों व नागरिकों को आई.टी.आई में संचालित कार्स की जानकारी दी तथा संस्थान से संबंधित सुझाव लिए।
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024