बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शित हुई देश की सबसे बड़ी मतदाता जागरूकता फड़
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शित हुई देश की सबसे बड़ी मतदाता जागरूकता फड़
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को देश की सबसे बड़ी 101 मीटर लंबी मतदाता जागरूकता फड़ के जरिए विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता फड़ आमजन के लिए खासी आकर्षण का केन्द्र रही।
मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत जिला मुख्यालय बाड़मेर पर गांधी चौक से 101 मीटर लंबी मतदाता जागरूकता फड़ के साथ स्टेशन रोड़, अहिंसा चौराहा, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक मतदान का संदेश दिया गया। कलेक्ट्रेट कैम्पस में जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने मतदाता जागरूकता फड़ का अवलोकन किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि बाड़मेर एवं बालोतरा जिले का कोई भी मतदाता 25 नवंबर को मतदान करने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान का समय प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियों से अवगत करवाते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार करने का आह्वान किया। इससे पहले जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने मतदाता जागरूकता फड़ के साथ जागरूकता रैली को स्थानीय गांधी चौक से रवाना किया। रैली के दौरान 101 मीटर लम्बी फड़ आमजन के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान जोधपुर मिष्ठान भण्डार के कमल सिंघल ने पुष्प वर्षा करके जागरूकता रैली का स्वागत किया। रैली में व्याख्याता खुमानसिंह सोढ़ा के निर्देशन में एनसीसी के छात्रों एवं सिविल डिफेन्स स्वयं सेवकों ने फड़ के प्रदर्शन में सहयोग किया। इस दौरान स्वीप टीम सदस्य डॉ. रामेश्वरी चौधरी, ओम जोशी, कैलाश ठाकुर, घनश्याम राजपुरोहित, रमेश कडे़ला सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। रैली के दौरान यातायात पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने फड़ पर दर्शाए गए मतदाता जागरूकता संदेशों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि देश की सबसे बड़ी मतदाता जागरूकता फड़ 101 मीटर लंबी है। इस पर निर्वाचन विभाग के विभिन्न निर्देश,मतदाताओं से जुड़ी जानकारियां एवं जागरूकता के नारे तथा निर्वाचन आयोग से जुड़ी विभिन्न जानकारियां चित्रित की गई है। इसका निर्माण जिला स्वीप टीम सदस्य डॉ. रामेश्वरी चौधरी के निर्देशन में किया गया है।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0