बॉलीवुड फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी आज 61 साल के हो गए हैं। हिरानी उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनके खाते में सिर्फ हिट फिल्में ही रही हैं। मुन्नाभाई MBBS, संजू, पीके, 3 इडियट्स जैसी फिल्में इन्हीं के डायरेक्शन में बनी हैं। ये बॉलीवुड के सबसे अमीर डायरेक्टर्स में से एक भी हैं। हिरानी की कुल नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपए है।