पार्किंग में खड़ी कार में मिली डेडबाॅडी, एसी की जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका
पार्किंग में खड़ी कार में मिली डेडबाॅडी, एसी की जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
मलयाली सिनेमा के मशहूर एक्टर विनोद थॉमस का निधन हो गया है। शनिवार को उनकी डेडबॉडी केरल के पंपडी में एक होटल में खड़ी कार में मिली। थॉमस के निधन के बाद से उनके फैंस सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि थॉमस का निधन कार के अंदर ही दम घुटने की वजह से हुआ है।
पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला
उनके निधन की जानकारी देते हुए लोकल पुलिस ने बताया कि होटल मैनेजमेंट ने उन्हें कॉल करके बताया कि उसके परिसर में खड़ी कार में एक शख्स बेहोश पड़ा है।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने विनोद को कार के अंदर पाया। जब आवाज देने के बाद भी उन्होंने कार के गेट नहीं खोले तो पुलिस ने शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।
अब तक सामने नहीं आई मौत की वजह
इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अब तक विनोद की मौत के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत का कारण कार में चल रहे एसी से निकली जहरीली गैस हो सकती है।
‘अय्यप्पनम कोशियुम’ में निभाया था अहम किरदार
45 वर्षीय विनोद थॉमस ने हिट फिल्म ‘अय्यप्पनम कोशियुम’ में काम किया। इस फिल्म में बीजू मेनन और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार लीड रोल में थे। इसके अलावा विनोद 'नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला', 'ओरु मुराई वन्थ पथाया', 'हैप्पी वेडिंग' और 'जून' जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0