संवाददाता भरत जाखड़ सिणधरी। उपखण्ड के राउप्रावि भलखाड़ी मोतीसरा में 10 सितम्बर रविवार से शुरू हुए 67 वीं जिला स्तरीय छात्रा व छात्र वर्ग बाक्सिंग एवं जूडो खेलकूद प्रतियोगिता का 13 सितम्बर बुधवार को समापन समारोह संपन्न हुआ। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विजेता राउमावि पायला खुर्द मोतीसरा और उपविजेता स्थान राबाउप्रावि जानन मा का नाडा एवं जुडो खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में विजेता साथ राउमावि पायला खुर्द मोतीसरा व उपविजेता राउमावि मूल की ढाणी और साथ ही बाक्सिंग खेलकूद प्रतियोगिता मे विजेता राउमावि पुनियों की ढाणी व उपविजेता राउमावि पायला खुर्द टीमें रही। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाडियों एवं दर्शको के लिए भोजन की व्यवस्था ठाकराराम सारण सरपंच मोतीसरा, मोतीराम सऊ, पारसमल, भगाराम सियोल, थानाराम कासनिया, सताराम सारण, दीपाराम महाराज, खीयांराम लेघा, देवाराम देवासी, चेतनसिंह व टेंट व्यवस्था ठाकरा राम सारण सरपंच मोतीसरा, बैंग भेंटकर्ता रणछोड़ माचरा, साफा व माला ठाकराराम, सांई स्मृति चिन्ह भगवानाराम सारण, चाय व्यवस्था किस्तुराराम नामा सहित कहीं भामाशाह द्वारा राशि दी गयी। जोगा राम भाम्भु द्वारा मंच संचालन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि ताजाराम पूर्व प्रधान व पीसीसी सदस्य कांग्रेस, अध्यक्षता चुन्नीलाल माचरा प्रधान पायला कल्ला, बलवंत सिंह सरपंच पायला खुर्द, बांकाराम जांगिड़ पंचायत समिति सदस्य, रणछोड़ माचरा ब्लाक अध्यक्ष आरएलपी पायला कला, ठाकरा राम सारण सरपंच मोतीसरा, महंत पारस राम महाराज जेतेश्वर धाम भलखाड़ी, बालका नंद महाराज जोगानंद मठ, चेनाराम जीनगर भामाशाह अन्य लोग मौजूद रहे।