संवाददाता पायला कला पायला कला। पंचायत समिति क्षेत्र के राउमावि पायला खुर्द द्वितीय में 9 सितम्बर शनिवार से शुरू हुए 67 वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग बॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का 12 सितम्बर मंगलवार को समापन समारोह संपन्न हुआ। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की छात्रा 17 व 19 आयु वर्ग की बालिकाओं की कुल 13 बॉलीबॉल की टीमों ने भाग लिया। इस खेलकुल प्रतियोगिता में छात्रा 17 वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान पर राउमावि धीरा समदड़ी और द्वितीय स्थान राउमावि सिलोर सिवाना एवं छात्रा 19 वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान पर राउमावि सिलोर सिवाना और द्वितीय स्थान पर राउमावि लोलावा पायला कला और तृतीय स्थान पर राउमावि गोदरियों की ढाणी बायतु टीमें रही। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाडियों एवं दर्शको के लिए भोजन, चाय- नाश्ता और रहने की उत्तम व्यवस्था सरपंच बतवंत सिंह पायला खुर्द की तरफ से रखी गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों के खिलाडियों को मोमेंटो एवं मैडल से सम्मानित किया गया जिसकी व्यवस्था भामाशाह इमाम खान पायला खुर्द की तरफ से की गई एवं रूपाराम सांई द्वारा मंच संचालन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल माचरा प्रधान पायला कल्ला, विशिष्ट अतिथि बलवंत सिंह सरपंच पायला कल्ला, दमाराम सरपंच रामदेवरा, बांकाराम जांगिड़ पंचायत समिति सदस्य, रणछोड़ माचरा ब्लाक अध्यक्ष आरएलपी पायला कला, इमाम खान भामाशाह अन्य लोग मौजूद रहे।