राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संयुक्त सिवाना विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र कुमार जैन टाइगर व पचपदरा के प्रत्याशी थानसिंह डोली के सयुक्त समर्थन में आगामी 23 नवम्बर को सुबह 10 बजे खेतेश्वर सर्किल माजीवाला में आमसभा का आयोजन किया जाएगा।