राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संयुक्त सिवाना विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र कुमार जैन टाइगर व पचपदरा के प्रत्याशी थानसिंह डोली के सयुक्त समर्थन में आगामी 23 नवम्बर को सुबह 10 बजे खेतेश्वर सर्किल माजीवाला में आमसभा का आयोजन किया जाएगा।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता कानु सोलंकी
सिवाना । आमसभा में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल व आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद रावण शिरकत कर आमजन को सम्बोधित करेंगे। उक्त जानकारी सिवाना विधानसभा के रालोपा प्रत्याशी महेंद्र कुमार जैन टाइगर ने देते हुए कहा कि आमसभा को सफल बनाने के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। गांव ढाणी कस्बो में कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर आमजन को पीले चावल बांट निमन्त्रण दिया जा रहा है। आमसभा में बड़ी संख्या में आमलोग व पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।

टिप्पणियाँ 0