सीएचसी में विधायक हरीश चौधरी ने 55 लाख की लागत से आठ बैड के आईसीयू वार्ड में स्थापित दो वेंटीलेटर का लोकार्पण किया
सीएचसी में विधायक हरीश चौधरी ने 55 लाख की लागत से आठ बैड के आईसीयू वार्ड में स्थापित दो वेंटीलेटर का लोकार्पण किया
शौकत सोलंकी
बायतु। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी गुरुवार को बायतु में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आईसीयू एवं आपात कालीन वार्ड और 62 KV जनरेटर डीजी का लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक हरीश चौधरी ने आईसीयू वार्ड का सीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों के हाथो फीता काटकर शुरू किया इसके बाद उन्होंने वार्ड का अवलोकन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक चौधरी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब उप जिला अस्पताल बन गया है।
सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेश के क्रमांक 22/3/2 के आदेश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु को उप जिला अस्पताल बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करते हुए क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात दी। विधायक चौधरी ने कहा कि करीब 55 लाख की लागत से आठ बैड के आईसीयू वार्ड में दो वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध होंगी। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु 75 बेड से उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत होने पर कुल 36 पदों की वृद्धि होंगी और वरिष्ठ विशेषज्ञ भी बैठेंगे वहीं रेडियोलाजिस्ट का नवीन पद भी स्वीकृत होगा। साथ ही विशेषग्यो के 12 पद, चिकित्सक 10, नर्सिंग कर्मचारी-44 समेत अन्य कुल 65 पदों का सृजन होगा। इस दौरान बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी व बायतु प्रधान सिमरथा राम चौधरी मौजूद थे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0