दिवाली पर्व पर अंध मूक बधिर विद्यालय के बच्चों के साथ मुस्लिम भाइयों ने बांटी खुशियां, दिवाली देश की समृद्धि और सद्भाव के साथ एकता का प्रतीक : अबरार, दीपावली दीपक तक सीमित नहीं, बल्कि दिलों में भी रौशनी पैदा करती है : अबरार
दिवाली पर्व पर अंध मूक बधिर विद्यालय के बच्चों के साथ मुस्लिम भाइयों ने बांटी खुशियां, दिवाली देश की समृद्धि और सद्भाव के साथ एकता का प्रतीक : अबरार, दीपावली दीपक तक सीमित नहीं, बल्कि दिलों में भी रौशनी पैदा करती है : अबरार
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा दीपोत्सव व ग्यारहवीं शरीफ के पावन पर्व पर सत्य साईं विद्यालय में सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिमाग से माजुर अंध मूक बधिर विद्यालय के बालक बालिकाओं को मुस्लिम भाईयों द्वारा भोजन कराया गया। वहीं बच्चों को मिठाई व दीपदान कर दीपावली की शुभकामनाएं पेश करते हुए गंगा जमुनी तहजीब का संदेश दिया।
इस दौरान थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक अबरार मोहम्मद ने कहा कि थार मुस्लिम सोसाइटी सभी धर्मों का सम्मान करते हुए मुल्क की संस्कृति के अनुरूप आमजन में सर्वधर्म समभाव की भावना विकसित करने के उद्देश्य से समय समय पर सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा दे रही है। अबरार ने दिवाली की सभी को शुभकामनाएं पेश करते हुए कहा कि दीपों का पर्व दिवाली देश की समृद्धि और सद्भाव के साथ एकता का प्रतीक है। यहां की गंगा जमुनी सभ्यता इस प्रकाश की साक्षी है, जो केवल दीपक तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि दिलों में भी रोशनी पैदा करता है। इस दौरान सोसाइटी के सरंक्षक आदिल भाई ने कहा कि दिवाली केवल त्यौहार नहीं, एक संस्कृति है। यहां घरों को दिवाली सहित सूफियों की दरगाहों को दीयों से सजाया जाता है। हर त्योहार में एक दूजे की खुशियां बांटना हर एक की जिम्मेदारी का हिस्सा है।
व्याख्याता हाजी अनीस अहमद व शाह मोहम्मद कोटवाल ने कहा कि दीपावली अंधकार को दूर करने वाला पर्व है। यह प्रकाश न केवल मार्ग को रोशन करता है बल्कि विचार को भी रोशन करता है।
इस दौरान सोसाइटी के उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद कोटवाल ने कहा कि गरीबों की मदद करना व उन्हें गले लगाना, गरीबों की खिदमत करना, भूखों को खाना खिलाना इस्लाम है। इस मुल्क में एक दूजे धर्म के लोग ईद और दिवाली इत्यादि पर्व का सम्मान करते है, साथ मिलकर मनाते है।
अंध मूक बधिर विद्यालय में बच्चों को भोजन कराया और मिठाई और दीपदान कर दिया सर्वधर्म समभाव का संदेश: सोसाइटी के संयुक्त सचिव शौकत शेख ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व व ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर अंध मूक बधिर विद्यालय के बालक बालिकाओं को थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा भोजन कराया गया। वहीं इस अवसर पर बच्चों को मिठाईयां व दीपदान कर एकता का परिचय देते हुए सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया।
इस अवसर पर थार सोसाइटी के सवाई मीर, सलीम मीर, संयुक्त सचिव शौकत शेख, बाबू भाई शेख, अदनान खान, आतिफ खान, शाह मोहम्मद कोटवाल, मास्टर रफीक मोहम्मद कोटवाल इत्यादि मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0