निष्पक्ष निर्वाचन कराना सर्वोच्च प्राथमिकता - पुरोहित
निष्पक्ष निर्वाचन कराना सर्वोच्च प्राथमिकता - पुरोहित
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलक्टर सभागार में पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बैठक के दौरान
सेक्टर अधिकारियों के भ्रमण एवं विभिन्न प्रपत्रों, वनरेबल ग्रुप एवं इंडीमिडयेटर्स की पहचान कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने, आदर्श आचार संहिता 24, 48 एवं 72 घंटे में की जाने वाली कार्यवाही, विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त एफ एस टी दलों के मुख्यालय चिन्हीकरण व उनके सन्दर्भ में एस ओ पी कर्तव्य निरूपण के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना सभी की जिम्मेवारी है। उन्होने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण कार्य है, ऐसे में चुनाव संबंधी नवीनतम आदेशों की जानकारी के साथ विभिन्न प्रक्रियाओं से अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए। उन्होने चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को उन्हें आवंटित सेक्टर के भ्रमण के दौरान क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने तथा संचार माध्यमों एवं मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन के लिए रेम्प एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि स्वीप कार्यक्रम द्वारा मतदाता को जागरूक करने के कार्य किया जा रहा है। विधान सभा चुनाव का निष्पक्ष और शान्तिपुर्ण निस्पादन करने हेतु समय पर संभावित संवेदनशील क्षेत्रों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे पाबन्द करने के निर्देश दिए साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा किये जा रहे नवाचारों से अवगत रहने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को समय समय पर विजिट करने को कहा। उन्होंने इसे पोलिंग बूथ जहां पिछले चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत स्टेट प्रतिशत से कम रहा उन मतदान केंद्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व, भयग्रस्त परिवारों व क्षेत्रों की पहचान, ऐसे व्यक्तियों अथवा तथ्यों की पहचान करना जिसके कारण मतदाता व मतदाताओं का वर्ग भयग्रस्त अथवा असुरक्षित महसूस करता हो तथा अग्रिम तौर पर सुधारात्मक कार्यवाही की योजना बनाने और उस पर कार्यवाही करने सहित विभिन्न निर्देशों, ईवीएम और वीवीपेड के सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी से अवगत करवाया गया।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी चुनाव संवेदनशीलता के साथ स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लगने के 24, 48 और 72 घंटो में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत करवाया। उन्होंने इस हेतु स्थानों का चयन करते हुए टीमों का गठन कर अधिकारियों की भूमिका तय करने के निर्देश दिए साथ ही संवेदनशील मतदान बूथ पर प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के साथ सम्पर्क होना आवश्यक है ताकि भयग्रस्त क्षेत्रों की अच्छी तरह से जानकारी हो सकें। उन्होने चुनाव के दौरान व्यवधान पैदा करने वाले लोगों की पहचान कर उनकी सूचना देने के निर्देश दिए ताकि कमजोर तबके के लोगों में सुरक्षा का वातावरण रह सकें।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने पुलिस अधिकारियों के दायित्वों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी कराई। उन्होने कहा कि भयग्रस्त क्षेत्रों का चिन्हीकरण करना महत्वपूर्ण कार्य है ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो सकें। उन्होने बताया कि अधिकारी चुनाव प्रबन्धक, आदर्श आचार संहिता की पालना, चुनाव प्रचार मे निषिद्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने तथा उनकी रिपोर्टिंग करने आदि कार्यो के लिए उत्तरदायी रहेंगे।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी उपखंड अधिकारी, थानाधिकारी,जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया साथ ही उपखण्ड मुख्यालय स्तर के अधिकारी विडियो कान्फेसिंग के माध्यम से जुड़े।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0