ब्लड बैंक में रक्त की बेहद कमी, युवा ब्लड डोनेट कर मानवता की खिदमत में आगे आएं : अबरार
ब्लड बैंक में रक्त की बेहद कमी, युवा ब्लड डोनेट कर मानवता की खिदमत में आगे आएं : अबरार
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । राजकीय चिकित्सालय के आईसीयू विभाग में दो दिन से भर्ती गंभीर मरीज को साथी रक्तदाता समूह के सक्रिय रक्तदाताओं ने रेयर ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव मुहैया कराकर आपातकाल में जीवनदान का संदेश दिया।
गुरुवार को मरीज गैमराराम पुत्र टीलाराम मेघवंशी उम्र 65 वर्ष सांस में तकलीफ और पाचन क्रिया असंतुलित होने के कारण गंभीर अवस्था में भर्ती हुआ। यहां चिकित्सक द्वारा जांच करने पर उसे तुरंत आईसीयू विभाग में शिफ्ट किया गया। यहां इन्वेस्टिगेशन इत्यादि कराने पर खून की मात्रा नगण्य पाई गई और तुरंत दो यूनिट ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता बताई। खून जांच कराने पर मरीज का ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव पाया गया। जो कि बेहद रेयर ब्लड ग्रुप था। ब्लड बैंक में लंबे समय से रक्त की बेहद कमी चल रही। वहीं ए नेगेटिव ब्लड मौजूद नहीं था। परिजनों द्वारा जांच करवाने पर किसी का रक्त मैच नहीं हुआ। इधर उधर काफी मशक्कत करने के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने पीएमओ डा बीएल मसूरिया से निवेदन किया। डा मसूरिया ने परस्थिति को देखते हुए साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद को ए नेगेटिव रक्तदाता तुरंत भेजने को कहा। इस वक्त अबरार ख्वाजा साहब की दरगाह अजमेर शरीफ की जियारत करने परिवार के साथ थे। किंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए अबरार ने साथी रक्तदाता समूह के सक्रिय ए नेगेटिव रक्तदाता सदस्य आसिफ मोहम्मद कोटवाल व प्रेम मंसूरिया से मोबाइल पर संपर्क किया। आसिफ और प्रेम दोनों रक्तदाता मात्र आधे घंटे में ब्लड बैंक पहुंचे और दोनों रक्तदाताओं ने अपना ए नेगेटिव ब्लड डोनेट कर गंभीर भर्ती मरीज गैमराराम को आपातकाल में जीवनदान देने का अनुकरणीय कार्य करते हुए मानवता का परिचय दिया। पीएमओ डा बीएल मसूरिया ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की बेहद कमी है, इसके लिए विभिन्न रक्त समूहों सहित रक्तदाताओं को आगे आकर ब्लड डोनेशन कर पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए। साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद ने ब्लड बैंक की स्थिति और ब्लड की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से युवाओं को अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को प्रत्येक तीन माह में अपना रक्तदान कर मानवता की खिदमत में आगे आना चाहिए। चिकित्सालय में रक्त की बेहद कमी है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपना ब्लड जांच करवाकर स्वैच्छिक रूप से ब्लड डोनेट कर रक्त की कमी को पूरा करना चाहिए। ताकि कोई पीड़ित जरूरतमंद की जान जोखिम में न पड़े। इस अवसर पर ब्लड बैंक के सीनियर एलटी धर्मनारायण चौधरी, एलटी ललित मोहन खत्री, संजय आचार्य, लक्ष्मी चौधरी, बिहारीलाल पंवार सहित समूह के सदस्य मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0