संवाददाता शहीद मंसूरी : गिड़ा। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र शेखर आजाद व प्रदेश अध्यक्ष नरेश मिरवाल के आदेश अनुसार आजाद समाज पार्टी यूवा मोर्चा बालोतरा जिला अध्यक्ष भरत बोस के नेतृत्व में खोखसर की कार्यकारिणी का गठन करते हुए आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मूलाराम लोहिया व उपाध्यक्ष निम्बाराम पुनड को नियुक्त किया गया। इस दौरान आईटी सेल जिला संयोजक देवेन्द्र के. पवार, बायतु विधानसभा प्रत्याशी ताराचंद तंवर, हिमथाराम, आईटी सेल सयोजक विधानसभा बायतू दलाराम चवदसिया, जसराज पुनड, नारायणराम पुनड, ऊदाराम, ईशाराम, दलाराम, पदमाराम चौहान, गजेन्द्र पुनड़ सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ 0