संवाददाता बाड़मेर : बाड़मेर। राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीज धोधा खान धनोड़ा भर्ती के दौरान डॉक्टरों द्वारा फ्रैश रक्त की जरूरत का कहा तब मरीज़ अटेंडर ने ह्यूमैनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी संयोजक आवेश रजा हाले पोतरा से संपर्क किया तो उन्होने सोसायटी सोशल मिडिया ग्रुप में मेसेज डाला तो बिना वक्त गंवाए चंद मिनटों में रक्तदाता डॉक्टर ललित कुमार फुलवरिया B.D.S. ने ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। सोसाइटी संयोजक आवेश रजा हाले पोतरा ने बताया पैसेंट धोधा खान धनोड़ा को एक दिन पूर्व में एक यूनिट पैसेंट परिजन व सोसाइटी कार्ड से एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराई गई। पैसेंट परिजन ने ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी व रक्तवीर का आभार जताया। इस दौरान प्रेम फुलवरिया, सतार फकीर, बल्ड बैंक लैब टेक्नीशियन स्टाफगण मौजूद रहे।