संवाददाता बाड़मेर : बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीज गेमराराम के हार्ट प्रॉब्लम होने की वजह से डॉक्टर ने एक यूनिट रेयर ए नेगेटिव ब्लड की जरूरत बताने पर पेशेंट अटेंडर लीलाराम ने सामाजिक कार्यकर्ता भवानी गढ़वीर को कॉल किया तथा ए नेगिटिव ब्लड की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया। जिस पर गढ़वीर ने तुरंत ग्राम विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह को कॉल कर रक्तदान करने का आग्रह किया, तथा वे तुरंत रक्तदान करने के लिए राजी हो गए और ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया जिस पर भवानी गढ़वीर ने बताया कि ब्लड बैंक में ए नेगिटिव रक्त का स्टॉक जीरो था जिस पर रक्तदाता भूपेंद्र सिंह ने ड्यूटी पर होने के बावजूद चिकित्सालय पहुँचकर रक्तदान कर दोहरा फर्ज निभाया पैसेंट परिजन ने रक्तवीर का आभार व्यक्त किया।