अमेरिका की एक लड़की की कहानी जानकर दुनिया हैरान रह गई थी। बात केट हाशीमोटो नाम की एक लड़की की, जिसने अमेरिका के महंगे शहर न्यूयॉर्क में रहने के लिए खास तरीके ईजाद किए।
अमेरिका की एक लड़की की कहानी जानकर दुनिया हैरान रह गई थी। बात केट हाशीमोटो नाम की एक लड़की की, जिसने अमेरिका के महंगे शहर न्यूयॉर्क में रहने के लिए खास तरीके ईजाद किए।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
वो महीने भर के लिए महज 200 डॉलर (करीब 17 हजार रुपए) खर्च करती है। केट ने अपने घर के लिए कभी फर्नीचर नहीं खरीदा, बल्कि सड़क किनारे पड़े कबाड़ को फर्नीचर बना डाला। खाना खाने के लिए घर में डायनिंग टेबल नहीं है।
इसके लिए केट ने पुरानी मैगजीन के बंडल से टेबल बनाया है, जिस पर रखकर वो खाना खाती हैं। सोने के लिए बिस्तर नहीं है, मगर कई योगा मैट मिलाकर अपना बिस्तर बना डाला।
केट ने बीते 10 साल से अपने लिए एक भी कपड़ा नहीं खरीदा। कपड़े धोने का साबुन का खर्च बचाने के लिए उन्होंने तीन साल से कपड़े नहीं धोए हैं।
केट पैसे बचाने के लिए टॉयलेट पेपर भी नहीं खरीदती हैं। वो पानी और साबुन का इस्तेमाल खुद की साफ-सफाई के लिए ही करती हैं।
केट का कहना है कि नहाते समय कपड़े पानी में धुल जाते हैं, तो अलग से कपड़े धोने की क्या जरूरत है।
केट की यह कहानी वैसे तो बचत से ज्यादा कंजूसी है। मगर, आप कंजूस न बनें। फाइनेंशियल एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी बताते हैं कि लोगों के पास पैसे तो होते हैं, मगर उन्हें पैसों का प्रबंधन करना नहीं आता है। कुछ लोगों को पैसे उड़ाने की आदत होती है तो किसी के सैलरी आते ही धड़ा-धड़ खर्चे बढ़ जाते हैं। आज आपका बटुआ में जानेंगे कि पैसों को बर्बाद होने से कैसे रोका जा सकता है और किन गलतियों को रोककर आप भी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।
घर के बाहर खाना-पीना कम करें
किसी रेस्तरां में रेगुलर खाना खाने से आपका ख़र्चा बढ़ सकता है। आप बाहर का खानपान वीकली प्लान करें तो खर्चा कम कर सकते हैं।
बाहर के बजाय घर पर ही खाना बनाएं और खाएं। इससे काफी पैसा बचाया जा सकता है। जब खाने के लिए बाहर जा रहे हों, तो ऐसे रेस्तरां जाएं जहां आपके मनपसंद खानपान पर छूट और बच्चों के लिए खास खानपान पर छूट ऑफर किए जा रहे हों।
क्रेडिट कार्ड बिल के पेमेंट समय पर करें
अगर आपने पैसे ब्याज पर उधार लिए हैं तो उसे समय पर चुकाएं। पैसे बचाने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण तरीकों में यह भी है, क्योंकि आपको बकाया राशि पर हाई इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा।
संभव हो तो अपना कर्ज चुकाएं और क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान करें।
अपना होमलोन का मैनेजमेंट सही से करें
आपको जो बैंक कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है, उससे लेना चाहिए। कोशिश करें कि होम लोन का प्रीपेमेंट करें, ताकि बोझ ज्यादा न बढ़े।
यदि आप अपने कर्ज की अवधि को कम कर सकते हैं तो इससे भी मदद मिलती है। इससे काफी हद तक पैसे बचाए जा सकते हैं।
योजना बनाकर करें किराने की खरीदारी
खरीदारी की बुरी आदतों के कारण बहुत सारा खाना फेंकना पड़ता है या ऑफर्स या रिवॉर्ड के चक्कर में बेवजह की चीजें खरीदते हैं।
अगर आप किसी स्टोर पर बाकायदा लिस्ट लेकर जाएंगे तो आप उन चीजों को खरीदने से बच सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है। आप अपने किराना का सामान थोक में खरीदकर पैसे बचा सकते हैं।
खुद के सजने-संवरने पर खर्चा कम करें
आप मार्केट जाकर अपने सजने-संवरने पर पैसे खर्च करते हैं तो उससे आपको ज्यादा पेमेंट करना पड़ता है।
आप अपनी स्किन साफ-सुथरी रखना, नाखूनों को मैनीक्योर करना जैसे काम घर पर ही कर सकते हैं। ऐसे में हर महीने पैसे बचाकर बाद में उससे कोई बड़ा काम कर सकते हैं।
प्लान और ऑफर देखकर मोबाइल फोन डेटा खरीदें
हर महीने आप अपने या परिवार के लिए प्रीपेड या पोस्ट-पेड मोबाइल डेटा प्लान ऑफर देखकर करें। इससे आप महंगा इंटरनेट डेटा प्लान चुनने से बच जाएंगे।
जो बैंक बेहतर ब्याज दर दे, वहां खोलें बचत खाता
यदि आप बचत खाता खोलते हैं, तो आप अपनी बचत का सारा पैसा जमा कर सकते हैं। जो बैंक आपको अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रहा हो, वहां अकाउंट खुलवाने से आप अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।
जोश-जोश में खरीदारी से बचें, ऑफर्स के चक्कर में न पड़ें
मार्केट में खरीदारी करने जाएं तो जोश-जोश में ऑफर्स या रिवॉर्ड देखकर खरीदारी के लिए प्रेरित न हों।
खरीदने से पहले खुद से पूछें कि क्या आपको वास्तव में इसकी आवश्यकता है।
छुट्टियों पर खर्च घटाएं, ऑफर देखकर प्लान करें
अगर आप साल के आखिर में परिवार के साथ छुटि्टयां प्लान कर रहे हैं तो ऐसी कई यात्रा वेबसाइटें हैं जो कम लागत और बेहतर सुविधाओं के साथ होटल या मोटल मुहैया कराती हैं। इनमें से कई ट्रैवल टूर पैकेज बेहद कम कीमत पर देती हैं।
बचत खाते की अतिरिक्त रकम से एफडी खोलें, शेयर में करें निवेश
आपके बचत खाते में अगर अतिरिक्त रकम है, जो आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको सावधि जमा खाते यानी एफडी में निवेश करना चाहिए।
इन पैसों को आप लॉन्ग टर्म शेयर में भी निवेश कर सकते हैं। आप हाई इंटरेस्ट रेट और बीमा का फायदा भी उठा सकते हैं।
घर और गाड़ी का रखरखाव खुद करें
आप अपने घर और गाड़ी की छोटी-मोटी मरम्मत और रखरखाव करके पैसे बचा सकते हैं। इससे आपकी सेहत भी दुरुस्त रहेगी और घर व गाड़ी भी।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0