राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 01 अक्तूबर, रविवार को किया जाना है।
राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 01 अक्तूबर, रविवार को किया जाना है।
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर समां की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर समा ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजन में किसी भी स्तर पर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा की गई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा दौरान पूर्ण गोपनीयता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने बाबत निर्देशित किया। परीक्षा आयोजन संबंधी सभी कार्य समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परीक्षा के सफल और शांति पूर्ण आयोजन हेतू प्रशिक्षक द्वारा पीपीटी माध्यम से परीक्षा व्यवस्था तथा सभी कार्मिकों को निस्पादित किए जाने वाले कार्यों से अवगत करवाया गया।
इस दौरान उन्होने बताया कि परीक्षार्थी को प्रवेष पत्र के साथ फोटोयुक्त आई डी साथ लाना अनिवार्य होगा साथ ही परीक्षा तिथि को 10 बजे के बाद किसी अभ्यर्थीे का प्रवेष नहीं दिया जायेगा। एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र का मूल फाटक बन्द कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि परीक्षा की पारदर्षिता, अनुचित साधनों का प्रयोग व नकल आदि की रोकथाम हेतु सर्तकता दल के साथ-साथ उप समन्वयक पेपर वितरण के बाद लगातार केन्द्रों पर भ्रमण एवं मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी व कार्मिक को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने अनुमति नहीं होगी।
प्रशिक्षण सत्रों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रश्न पत्र प्राप्ति से लेकर वितरण, परीक्षा केन्द्रो पर तलाशी कार्य, फ्लाइंग टीम के साथ एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जाएगी।
प्रशिक्षण सत्रों 42 परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षकों के साथ-साथ उपसमन्वयक, सर्तकता दल टीम के सदस्यों एवं पर्यवक्षेक उपस्थित रहे। दोनों सत्रों में प्रशिक्षण डाइट उप प्रधानाचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी द्वारा दिया गया।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0