पेयजल, विद्युत, शिक्षा, यातायात के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश जिले में सुचारू पेयजल के साथ लीकेज के हो पुख्ता इंतजाम - राजेंद्र विजय संवाददाता बालोतरा बालोतरा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में सोमवार को जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने जिले की पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, यातायात, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में किए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शहर के सभी वार्डो में पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध रूप से दिए गए नल कनेक्शन को काटने और लीकेज समस्या पर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड संख्या 9,10,13 और 14 में सीसी रोड के नीचे दबे वॉल को व्यवस्थित करवाकर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि उक्त पाइप लाइन से जुड़े अन्य उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था और जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शहर में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पानी टैंक निर्माण हेतु भूमि चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के पार्षदों से अपने वार्ड में झूलते तारों, पुराने और कमजोर क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की रिपोर्ट प्राप्त कर तुरंत प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के बकाया विद्युत कनेक्शन को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने घरेलू और कृषि बिजली कनेक्शन की वर्तमान स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन को मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मलेरिया और डेंगू पर चर्चा करते हुए घर घर सर्वे करते हुए टांको में दवाई डालने, जल भराव स्थानों पर दवा छिड़काव करने, प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए सभी घरों में फॉगिंग करने की जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद ने बताया कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए शहर में स्वास्थय टीम का गठन कर एंटीलार्वा गतिविधियां की जा रही है। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर स्थित नाहटा चिकित्सालय में साफ सफाई के साथ सुलभ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बैठक के दौरान नगर परिषद को शहर में साफ सफाई और सिवरेज व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत टांसपोर्ट नगर और शहर की मुख्य सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग करवाते हुए आमजन को रोजगार उपलब्ध करा शहर के सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का राजीविका के माध्यम से संचालन की प्रगति पर चर्चा करते हुए शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शहर में चिकित्सालय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग स्थान का चिन्हीकरण कर नगर परिषद को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी बैठक को शहर में सौंदर्यकरण की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन 34 सड़को का सौंदर्यकरण इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना और जनसहयोग से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाहटा चिकित्सालय, कलेक्टर परिसर में बनने वाले मॉडल शौचालय की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए आमजन को रोजगार उपलब्ध करवाने तथा शहर में सौंदर्यकरण के कार्य करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना पर चर्चा करते हुए सभी लाभार्थियों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की सभी उच्च प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर खेल मैदान की उपलब्धता की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ 0