नगर परिषद क्षेत्र में अस्थाई ग्रीन आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी हेतु शुक्रवार को नगर परिषद के बी आर अम्बेडकर टाउन हॉल में लॉटरी माध्यम से दुकानों का आवंटन किया गया।
नगर परिषद क्षेत्र में अस्थाई ग्रीन आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी हेतु शुक्रवार को नगर परिषद के बी आर अम्बेडकर टाउन हॉल में लॉटरी माध्यम से दुकानों का आवंटन किया गया।
संवाददाता बालोतरा
बालोतरा । उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट राजेश कुमार तथा नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी की अध्यक्षता में लॉटरी माध्यम से दुकानों का आवंटन किया गया।
उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल 407 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 14 स्थाई और 393 अस्थाई ग्रीन आतिशबाजी अनुज्ञापत्र हेतु आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि बी आर अम्बेडकर टाउन हॉल में पारदर्शी और सुरक्षा व्यवस्था के साथ बच्चों के द्वारा लॉटरी निकली गई। पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई गई।
उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में 50 दुकानों का आवंटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी आवेदनकर्ताओं के नाम उच्चारित करते हुए उनके नाम की पर्ची को पारदर्शी डिब्बे में डाला गया जिसे बच्चों के माध्यम से निकाल कर दुकानों का आवंटन किया गया।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी ने बताया कि जिन आवेदनकर्ताओं को लॉटरी माध्यम से दुकानों का आवंटन किया गया है वे 04 अक्तूबर तक 10 हजार रुपए की राशि चालान द्वारा नगर परिषद में जमा करवा दे, राशि जमा नही करवाने की अवस्था में आवेदन को निरस्त मानते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों से लॉटरी निकाल कर दुकानों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी आवेदक बिना नगर परिषद की अनुमति से अपने अनुज्ञापत्र का हस्तांतरण नही कर सकता है। उन्होंने पटाखों की दुकान पर सभी सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान समस्त आवेदक उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0