सी-विजिल एप सहित निर्वाचन संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई
सी-विजिल एप सहित निर्वाचन संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । समस्त बालिकाएं अपने अभिभावको को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कोई भी मतदान करने से वंचित नहीं रहे। जिला स्तरीय स्वीप टीम सदस्य कैलाश ठाकुर ने शुक्रवार को अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओ को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस दौरान कैलाश ठाकुर ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं को सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होनें बालिकाओं को अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान उन्होनें विद्यालय की बालिकाओं एवं स्कूल स्टाफ को मतदान करने संबंधित शपथ दिलाई। स्वीप टीम सदस्य घनश्याम राजपुरोहित ने बालिकाओं को सी-विजिल एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से सी-विजिल एप जारी किया गया है। इसमें आचार संहिता उल्लंघन संबंधित शिकायत की जा सकती है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा तथा निर्वाचन विभाग दर्ज शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही करेगा। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या गीता गर्ग, व्याख्याता सरोज चैधरी सहित विभिन्न अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा बालिकाएं उपस्थित रही।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0