375 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम चरण में लिया भाग
375 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम चरण में लिया भाग
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बालोतरा
बालोतरा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के एक्शन प्लान, 2023 निर्देशानुसार बालोतरा ब्लॉक की प्रतियोगिताओं का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिव चौराहा बालोतरा के प्रागंण में मुख्य अतिथि सिद्धार्थ दीप सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा, सीमा शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा बालोतरा एवं विशिष्ट अतिथि छगनालाल मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी बालोतरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया।
जिला बालोतरा के मुख्यालय पर ब्लाक
बालोतरा स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता छात्र/छात्रा वर्ग कक्षा 8,9,10 एवं 11,12 के मध्य पृथक-पृथक विभिन्न खेल टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, फूटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज एवं एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लम्बी कूद व ऊँची कूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इस प्रतियोगिताओं में बालोतरा ब्लॉक की विभिन्न खेलों में छात्र वर्ग 27 दल व छात्रा वर्ग 18 दल के कुल 375 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
इस अवसर पर सचिव ने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य व वर्तमान समय में उसकी महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों के जीवन में खेलों के महत्व तथा विद्यार्थियों के भावी जीवन के प्रत्येक स्तर पर संघर्ष के साथ विजयश्री प्राप्त करने की भावना विकसित करने का आह्वान किया।
सीमा शर्मा ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं, नारी सशक्तीकरण, बाल विवाह, तम्बाकु निषेध की जानकारी देते हुए खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की ओर प्रेरित किया। इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग-अलग विद्यालयों से आये हुए विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ती गीत, नृत्य व मण्डली गायन का आयोजन किया गया। जसराज पालीवाल व शारीरिक शिक्षकों ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन एवं खेल-कूद कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने किया तथा आयोजन सचिव बंशीलाल ने सभी का आभार व्यक्त कर समापन किया गया। इस अवसर पर खेराजराम लेगा आर.पी., नारायणराम गेंवा प्रधानाध्यापक, एस.डी.एम.सी सदस्य सालगराम, गनी मोहम्मद सुमरो, प्रहलाद राम, पुरषोतम जोशी, अशोक जोशी, शारीरिक शिक्षक, विभिन्न विद्यालयों से आये विद्यार्थीगण, स्काउड गाईड के विद्यार्थीगण एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0