विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बालाराम मूढ़ 5 वे दिन लगातार देवदर्शन यात्रा पर रहे। देवदर्शन यात्रा को जोरदार जनसमर्थन मिल रहा है।
विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बालाराम मूढ़ 5 वे दिन लगातार देवदर्शन यात्रा पर रहे। देवदर्शन यात्रा को जोरदार जनसमर्थन मिल रहा है।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । बायतु और पाटोदी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में देवदर्शन यात्रा निकाली। इसी कड़ी में हनुमान जी, गोगाजी मंदिर भोजासर, नेनुभुआ मंदिर बूठसरा, मल्लीनाथ जी व प्रगनाथ मंदिर नोसर, महादेव मंदिर साजियाली, गोगाजी एव महादेव मंदिर क्यार चारणान, बस्तीराम जी महाराज रिछोली, करणी माताजी, आईनाथ जी मंदिर कोडूका, सुजारामजी भोमिया भाखरसर, बायोसा, माँ जगदम्बा मंदिर गुंदावाड़ी, पाबूजी मंदिर खनोड़ा, रामदेव मंदिर बड़नवा, रणसिंह भोमिया, सुल्तानसिंह भोमिया मंदिर सांगरानाडी, गोगाजी एवं राणी भटियाणी मंदिर भगवानपूरा, श्रीयादे मंदिर चीलानाड़ी, बाबा रामदेव जी, ठाकुर गंगासिंह भोमिया जी मंदिर, ठाकुरजी मंदिर निरंजनिया द्वार, बाबा रामदेव जी मंदिर मेघवालों का वास, महादेवजी मंदिर जीनगरो का वास, लालसिंह भोमिया मंदिर-पाटोदी, बालाजी मंदिर-मेडिवासन, आरम्बा माता-गोलिया, बालाजी मंदिर-सांभरा में देवदर्शन यात्रा की। इस अवसर पर बीजेपी प्रत्याशी बालाराम मूढ़ के साथ वरिष्ठ नेता चेनाराम कड़वासरा, त्रिलोकचंद चौधरी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पाटोदी जोगेंद्र प्रजापत, नारायण सिंह, साबू खान, अमरे खान, कालू बन्ना, भोमाराम प्रजापत सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आज से तीन दिन गुजरात प्रवास:
आज से तीन दिनों तक गुजरात मे प्रवासी मारवाड़ी सम्मेलनों में भाग लेंगे। गुजरात में वापी, वलसाड़, नवसारी, सूरत, भरूच, बड़ौदा, अहमदाबाद, ऊंझा, राजकोट, मोरबी, गांधीधाम, मुंद्रा आदि स्थानों पर प्रवासी
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0