संवाददाता बालोतरा बालोतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा डॉ ताराचंद के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थोब व सिमरखिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थोब का चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाया गया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व निशुल्क जांच योजना के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ के द्वारा मौसमी बीमारियों को देखते हुए मलेरिया व डेंगू केसों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणपत कच्छवाह ने एएनसी व टीकाकरण को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरखिया के कार्य प्रणाली की सराहना की और चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व उनकी टीम को बधाई दी साथ ही अनुपस्थित कार्मिक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अन्तर्गत एनीमिक गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन व उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। उक्त निरीक्षण दौरान डॉ रोहिताश, नर्सिंग ऑफिसर प्रेमाराम, सुरेश कुमार, सुरेश नाहर व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0