शौकत सोलंकी बालोतरा। 19 सितंबर को पचपदरा विधानसभा क्षैत्र के ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी से किसानों के फसल खराब के मुहावजे सहित स्थानीय समस्याओं को लेकर पचपदरा व्यवस्था परिवर्तन पद यात्रा का शुभारंभ होगा। किसान नेता थानसिंह डोली ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आगामी 19 सितम्बर को कल्याणपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी से गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सुन्दर कांड के पाठ के साथ हजारों किसानों की मौजूदगी में यात्रा का शुभारंभ करेगे, जिसमे किसानों के कम बारिश के कारण हुए फसलों के नुकसान सहित शिक्षा रोजगार ओर सड़को सहित जनहित के मुदो को लेकर यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा तीन चरणों मे होगी, जिसका प्रथम चरण बलाऊ से चांदेसरा तक का होगा। डूंगरसिंह बाकियावास ने बताया कि यात्रा के माध्यम से हर घर तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की विचार धारा को पहुचाने का प्रयास रहेगा। साथ ही सदस्यता अभियान को भी जारी रखा जाएगा, साथ ही व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में शामिल होने के लिए हर आम जन को जगाने का कार्य करेंगे।