संवाददाता बालोतरा बालोतरा। महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान बुधवार को आसोतरा पहुंचे। महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 4.30 बजे वायुमार्ग से भगवान ब्रह्मा के दर्शन हेतु श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुंचे। श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुँचकर उन्होने भगवान ब्रह्मदेव के दर्शन कर मन्त्रोंचार के साथ पूजा अर्चना की। उन्होने पूजा कर राष्ट्र में शांती और खुशहाली की कामना की। उन्होने मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर की सुंदरता को निहारा। महामहिम उपराष्ट्रपति ने गादिपती तुलसाराम महाराज से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद देवजी भाई पटेल भी साथ रहे। उपराष्ट्रपति महोदय ने मंदिर परिसर के बाहर उपस्थित आमजन का हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के ट्रस्ट के पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद ओझा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एल जाट, बालोतरा उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार, सिणधरी उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस प्रसाशन के अधिकारी उपस्थित रहे।